कैरीमीनाटी नजर आएंगे MAYDAY फिल्म में अजय देवगन के साथ
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका नई दुनिया के बेहतरीन आर्टिकल में आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारत के प्रसिद्ध यूट्यूबरो में से एक कैरीमीनाटी उर्फ अजय नागर के बारे में बताएंगे
यूट्यूबर कैरीमीनाटी अब बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन और मशहूर अभिनेता अजय देवगन के साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं जानकारी के मुताबिक फिल्म में स्पेशल रोल में नजर आएंगे जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है लोग यह मानने को तैयार नहीं है कि वास्तव में कैरीमिनाती फिल्म की दुनिया में उतर आए है
कैरीमीनाटी ने बताया कि उनके बिजनेस हेड दीपक को MAYDAY फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक की तरफ से कॉल आया जिसमें उन्होंने इस ऑफर को दिया कैरीमीनाटी ने कहा मैं इस रोल को लेकर बेहद प्रसन्न हूं क्योंकि यह कोई बनावटी रोल नहीं है यह हुबहू कैरी मी नाटी का रोल है जिसे मैं जीता हूं और जो मुझे जीना अच्छा लगता है कैरीमीनाटी की पापुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इनकी यूट्यूब चैनल पर लगभग 20 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर हैं और इनके हर एक वीडियो पर 1 से 2 दिन के बीच में तकरीबन 10 से 12 करोड़ व्यूज आ जाते हैं
कैरी मी नाटी और अजय नागर ने कहा इससे पहले भी मुझे कई फिल्मों में रोल करने के लिए ऑफर मिल चुके हैं लेकिन मैंने उन्हें नहीं किया क्योंकि इस फिल्म को सेलेक्ट करने का मेरा कारण यही है कि इस फिल्म में मुझे बूबू मेरा ही करैक्टर कैरी मिनाती दिया गया है जिसको मैं जीना चाहता हूं और इसके लिए मैं काफी उत्साहित भी हूं इसी कारण से मैंने इस फिल्म को साइन किया है तथा यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर कलाकारों के साथ अमिताभ बच्चन जी के एवं अजय देवगन जी के साथ काम करने का मौका मिला है और मैं इस कैरेक्टर को बखूबी निभाने का प्रयास करूंगा इस फिल्म में अजय देवगन पायलट के रूप में नजर आएंगे रकुल प्रीत सिंह को पायलट औरआकांक्षा सिंह फिल्म में नजर आएंगी इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत नवंबर महीने में हो चुकी है जो कि 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली है.
Hello,This is Devesh Dixit Owner & Author of Hindiwavs.basically i am Engineer and very passionate to explore something new in the Field of Digital marketing.