Mobile me fast internet kaise chalaye 2022 – मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड को कैसे बढ़ाए

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हिंदी दुनिया के एक नईआर्टिकल में  इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपने मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड को कैसे बढ़ा सकते हैं यदि आप अपने मोबाइल में इंटरनेट की स्लो स्पीड से परेशान हैं तो आप इस ब्लॉग Mobile me fast internet kaise chalaye 2022 – मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड को कैसे बढ़ाए  को ध्यान से पढ़ें  इस ब्लॉग  में हम आपको इंटरनेट स्पीड को तेज करने की कुछ तरीके बताएंगे जिनका उपयोग करके आप अपने मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड को तेज कर सकते हैं और फास्ट डाउनलोड कर सकते हैं 

Mobile me fast internet kaise chalaye 2022 –

मोबाइल में इंटरनेट की सामान्य सेटिंग :

अगर हम मोबाइल के इंटरनेट की साधारण सेटिंग की बात करें तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में सेटिंग का ऑप्शन पर जाकर Acess point name यानी  आप जिस जी सिम का इंटरनेट यूज कर रहे हैं उसे सेलेक्ट करना होगा उसके बाद Server ऑप्शन पर क्लिक करके www.google.com लिखना होगा और नीचे  करने पर आपको ऑथेंटिकेशन टाइप सेटिंग दिखेगी वहां पर आपको PAP कर देना है और APN Type सेटिंग में आपको Default  लिख देना है यह सेटिंग करने के बाद आपको सेव क्लिक कर देना है और आप की सेटिंग सही हो जाएगी और यदि पहले से ही मोबाइल में है तो उसके साथ छेड़छाड़ ना करेंMobile me fast internet kaise chalaye 2022.

ब्राउज़र में cache डाटा को क्लियर करें :

जब आप अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र में कुछ भी सर्च करते हैं तो उसमें पेज का यूआरएल आपके मोबाइल की कैश मेमोरी में सेव हो जाता है और जब यह डाटा अधिक हो जाता है तो आपके मोबाइल की इंटरनेट स्पीड परअसर पड़ने लगता है और आपकी इंटरनेट की मोबाइल की स्पीड धीरे हो जाती है और आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है इसके लिए आपको समयसमय पर अपने मोबाइल की मेमोरी को क्लियर करते रहना चाहिए जिससे कि आपके इंटरनेट की मोबाइल की स्पीड स्लो ना पड़े 

ज्यादा ऐप मोबाइल में ना रखें :

मोबाइल में इंटरनेट स्पीड या ब्राउजिंग स्पीड कम होने का कारण मोबाइल में अधिक एप्लीकेशन का डाउनलोड होना भी है क्योंकि कुछ एप्लीकेशन ऐसे होते हैं जो बैकग्राउंड में ऑटोमेटेकली रन होते रहते हैं और इंटरनेट को कंज्यूम करते रहते इसलिए आप उन एप्लीकेशंस को सेटिंग से जाकर बंद कर दे या अपने फोन से डिलीट करें आप अपने फोन में इंटरनेट चलाने के लिए जिस भी ब्राउज़र का उपयोग करते हैं उसे समयसमय पर अपडेट करते रहें अपडेट को इग्नोर ना करें इससे भी आपको ब्राउजिंग स्पीड और इंटरनेट स्पीड तेज करने में सहायता मिलेगी

* मोबाइल की रैम और इंटरनल मेमोरी को ज्यादा से ज्यादा खाली रखें क्योंकि आपके फोन में इंटरनल मेमोरी जितने अधिक खाली रहेगी आपका फोन उतनी तेजी से प्रोसेसिंग करेगा 

*अपने मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड को तेज करने के लिए एडब्लॉकर का उपयोग करें आपने अक्सर देखा होगा कि जब आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करने जाते हैं तब आपको कुछ इमेजेस या वीडियोस अनवांटेड तरीके से दिखाई देती हैं जिन्हें आप देखना नहीं चाहते तो उन्हें आप गूगल क्रोम से ब्लॉक कर सकते हैं जिससे आपकी इंटरनेट खपत में कमी आएगी और आपका मोबाइल भी अच्छे से काम करेगा(Mobile me fast internet kaise chalaye 2022)

*जब हम यात्रा कर रहे होते हैं तब हमें इंटरनेट स्लो स्पीड का सामना करना पड़ता है इसका कारण होता है कि आप जैसे जैसे लोकेशन चेंज करते जाते हैं आपके नेटवर्क चेंज होते जाते हैं इसलिए आप जिस भी स्थान पर हूं वहां पर सबसे ज्यादा कनेक्टिविटी वाले नेटवर्क को सेलेक्ट करें जिससे आपका  इंटरनेट एक जैसा चलेगा और बारबार परिवर्तन नहीं होगा इससे आप इंटरनेट की स्लो स्पीड का सामना करने से बच जाएंगे