National Mathematics Day: Srinivasa Ramanujan

            राष्ट्रीय गणित दिवस

नमस्कार दोस्तों नई दुनिया के इस नए आर्टिकल में आपका स्वागत है आज के इस आर्टिकल में हम आपको राष्ट्रीय गणित दिवस के बारे में बताएंगे 22 दिसंबर भारत और विश्व के इतिहास में बेहद गौरवशाली दिन माना जाता है चलिए जानते हैं यह दिवस क्यों मनाया जाता है ? और कौन थे श्री निवास रामानुजन ?

महत्त्व एवं उद्देश्य :

 राष्ट्रीय गणित दिवस दिवस मनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य लोगों में मानवता के विकास के लिए गणित के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है वर्ष 2012 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह द्वारा 22 दिसंबर को रामानुजन की 125 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने इस दिवस को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में बनाने की घोषणा की इसके बाद से यह दिवस मनाना प्रारंभ हुआ.

 कौन थे श्रीनिवास रामानुजन :

भारत के महान गणितज्ञ में से एक श्रीनिवास रामानुजन जी का जन्म 22 दिसंबर 1887 को कोयंबटूर के इरोड गांव में एक ब्राम्हण परिवार में हुआ था हालांकि इससे पहले भी इस क्षेत्र में आर्यभट्ट ब्रह्मा गुप्ता महावीर जैसी बड़ीबड़ी हस्तियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है लेकिन रामानुजन जी ने बहुत ही कम उम्र में एक विशिष्ट प्रतिभा का संकेत देते हुए  महत्वपूर्ण तत्वों को हल किया है इन्होंने Riemann Series, THe ellipitic integrals ,hypergeometric series ,Mathematical Anyalysis जैसी कई थ्योरी पर विवेचना की है इन के जीवन पर आधारित The Man Who New Infinity movi रिलीज हुई थी इस फिल्म में उनके जीवन से जुड़े कई किस्से दिखाए गए हैं फिल्म के माध्यम से उनके जीवन में आए उतारचढ़ाव  विस्तार से समझाइए समझाएं गए हैं

तथ्य :

* रामानुजन जी को सदैव गणित विषय में पूरे से पूरे नंबर मिलते थे जबकि एक अन्य विषयों में से फेल हो जाते थे जिसके कारण यह 12वीं कक्षा में दो बार फेल हुए और आपको जानकर हैरानी होगी कि यह जिस गवर्नमेंट कॉलेज में पढ़ते थे बाद में उसी कॉलेज का नाम बदलकर उनके नाम पर रखा गया 

 *रामानुजन जी ने महज 12 साल की उम्र में बिना किसी की सहायता के कई प्रमेय को स्वयं से विकसित किया है इन्हें त्रिकोणमितीय में विशेष महारत हासिल थी

 *रामानुजन जी ने वर्ष 1916 में बैचलर इन साइंस की डिग्री संपन्न की इसके बाद उनका चुनाव लंदन की मैथमेटिकल सोसायटी में कर लिया गया

Rastriy ganit diwas 

nation mathematics day images

srinivas ramanujan