Online Aadhar Card kaise banvaye 2021

PVC प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे बनवाएं :

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हिंदी दुनिया के एक नए आर्टिकल में आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ऑनलाइन PVC प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे बनवाएं तो चलिए चलते हैं आज के इस नए आर्टिकल में यूआईडीएआई में एक नई अपडेट दी है जिसके तहत आप  घर बैठे मोबाइल से ही पीवीसी आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और पोस्ट द्वारा अपने घर पर आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको मात्र ₹50 ऑनलाइन पेमेंट करना होगा और पूरी तरीके से भारत सरकार द्वारा आधार कार्ड दिया जाएगा तो चलिए चलते हैं.

Make Aadhar card

पीवीसी आधार कार्ड कैसे आर्डर करें:

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में या लैपटॉप में गूगल ब्राउज़र ओपन करना होगा और आपको UIDAI लिखकर सर्च करना होगा
  2. सर्च होने के बाद आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की ऑफिशियल साइट नजर आएगी उस पर आपको क्लिक करना होगा
  3. क्लिक करते ही आप आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको कई प्रकार के ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिससे आपको Get Aadhar वाले ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना है 
  4. वहां पर क्लिक करने से आपको एक sub bar दिखाई देगा जिसमें Order Pvc Aadhar Card (ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड) पर क्लिक करना है 
  5.  क्लिक करने के बाद आपको कुछ इंफॉर्मेशन पूछी जाएंगी जिसमें से आपको आधार नंबर और एक कैप्च दिया होगा उसे भरना है और सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है
  6. आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेक करना है उस पर 6 अंको का ओटीपी आएगा उस ओटीपी को नीचे पेज में  ओटीपी वाले ऑप्शन में डाल देना और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है 
  7. सम्मिट होने के बाद आपका मोबाइल नंबर और आधार कार्ड वेरीफाई हो जाएगा और यदि आपने आधार कार्ड बनवाते समय मोबाइल नंबर नहीं दिया है या मोबाइल नंबर लिंक नहीं कराया था तो भी आप पीवीसी प्लास्टिक कार्ड अपने घर पर मंगवा सकते हैं उसके लिए आपको ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करने के बाद My Mobile Number is not register (माय मोबाइल नंबर इज नॉट रजिस्टर्ड )वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और मोबाइल नंबर डाल  लेना है जो आपके पास उपलब्ध हो
  8. सम्मिट करते ही आपका नाम फोटो मोबाइल नंबर और पिता का नाम एड्रेस आदि सामने दिखे और एक करने वाले ऑप्शन पर जाना है और वहां से आपको पेमेंट कर देना है पेमेंट यूपीआई  se कर सकते हैं पेटीएम कर सकते हैं और ऑनलाइन भी कर सकते हैं और  डेबिट कार्ड से भी कर सकते हैं 
  9. पेमेंट करने के बाद आपको मोबाइल की स्क्रीन पर एक SRN नंबर दिखेगा जिसे आप लिख लेना है या फिर स्क्रीनशॉट लेना है और थोड़ा नीचे जाने पर आपको डाउनलोड पेमेंट रिसिप्ट डाउनलोड करना चाहे तो कर सकते हैंSRN number आपको नोट कर लेना है और इसी से आप अपने मोबाइल में इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं आपका आधार कार्ड 1 से 2 सप्ताह के बीच में  आपके घर पर भेज दिया जाएगा इस प्रकार से आप प्लास्टिक आधार कार्ड बनवा सकते हैं 

पीवीसी आधार कार्ड का प्रिंट स्टेटस कैसे चेक करें :

  1. ऑर्डर करने के बाद यदि आप अपना आधार कार्ड का प्रिंट स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फिर से यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा 
  2.  वहां से आपको गेट आधार वाले ऑप्शन पर जाना होगा वहीं पर आपको नीचे जाने पर  चेक आधार कार्ड पीवीसी स्टेटस Check Aadhar CARD  देखने को मिलेगा वहीं पर क्लिक करने से आप अपना एसआरएन नंबर एवं मोबाइल नंबर डालकर करें आप के फोन पर ओटीपी आएगी जिसे वेरीफाई करके आप अपना आधार कार्ड स्टेटस देख सकते हैं उसमें सामने से दिख जाता है कि आपका आधार कार्ड प्रिंट हो चुका है या प्रिंट होने के लिए गया इस प्रकार इस प्रकार से आप प्लास्टिक आधार कार्ड बनवा सकते हैं 

अब बात करते हैं इससे जुड़े हुए कुछ प्रश्नों की 

 Q.1 – प्लास्टिक आधार कार्ड बनने में कितना समय लगता है ?

यदि ऑफिशियल वेबसाइट में दिए गए स्टेटमेंट की बात करें तो PVC आधार कार्ड बनने में मात्र 5 दिनों का समय लगता है और 5 दिनों के भीतर ही आपको पोस्ट द्वारा मिल जाता है लेकिन ऐसा सभी मायनों में नहीं हो पाता है आपको आधार कार्ड  मिलने तक लगभग 10 दिन का समय लग जाता है 

Q.2- PVC प्लास्टिक आधार  कार्ड में बनवाने में कितना पैसा लगता है 

आपको मात्र ₹50 की धनराशि यूआईडीएआई को देनी होती है जो कि बहुत ही कम होती है इसमें आपका प्रिंटर से लेकर आपके घर पहुंचने तक का पूरा खर्चा जुड़ा होता है इसके अलावा आपको कोई भी पैसा नहीं pay करना होता है यदि आप किसी दुकान से या कहीं अन्य स्थान से प्लास्टिक कार्ड बनवाते हैं तो आपको 100 से ₹150 तक pay करने पड़ते हैं

Q.3- आधार कार्ड कैश ऑन डिलीवरी पर ले सकते हैं कि नहीं ?

यूआईडीएआई ने अभी तक ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई है क्योंकि भारत सरकार आपसे PVC आधार कार्ड बनाने में बहुत अधिक धनराशि नहीं लेता है आधार कार्ड प्रिंट करने से लेकर पोस्ट तक का सारा खर्चा मात्र ₹50 होता है जो कि बहुत ही कम होता है इसलिए सरकार आपसे ₹50 लेती है और अभी तक कैश ऑन डिलीवरी जैसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है 

PVC आधार कार्ड की विशेषताएं :

  1. यह विशेष प्रकार का मजबूत प्लास्टिक से बना हुआ आधार कार्ड होता है जो अधिक दिनों तक सुरक्षित रहता है और आप इसे अपने wallet  में रखकर कहीं पर भी ले जा सकते हैं
  2.  सबसे अच्छी बात इस आधार कार्ड में यह है कि इसमें एक क्यूआर कोड भी दिया गया है  और आप उसे स्कैन करके कहीं पर भी अपनी पूरी डिटेल दे सकते हैं या वेरिफिकेशन करवा सकते हैं इस पर  Holographic sticker  होता है जो इसे और अधिक Unique बना देता है