Whatsapp se payment kaise kare 2021

अब व्हाट्सएप से पैसे भी भेज सकेंगे

व्हाट्सएप के जरिए मैसेज के साथ अब पैसे भी दे सकेंगे व्हाट्सएप में एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के साथ शुरू की यह सुविधा यदि आप व्हाट्सएप पर पर अकाउंट बनाकर पैसे भेजना चाहते हैं।

तो नीचे दिए गए आर्टिकल को पूरा करें अभी करीब दो करोड़ भारतीयों के लिए यह  सुविधा उपलब्ध होगी यह सुविधा गूगल  पे पर फोन पर भीम  और अन्य बैंक एप की तरह की यूपीआई पर आधारित होगी भुगतान के लिए आपको व्हाट्सएप वॉलेट में पैसा रखने की जरूरत नहीं है

Whatsapp se payment
 Whatsapp se payment kaise kare 2021

आप अपने बैंक खाते से सीधे भुगतान कर सकते हैं फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने एसबीआई आदि से हाथ मिलाया है।

व्हाट्सएप का भुगतान फीचर नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस प्रणाली पर आधारित होगा एनपीसीआई ने नवंबर 2020 में यह सेवा शुरू करने की जोड़ी दे दी थी।

एजेंसी व्हाट्सएप भारत में अपने उपयोगकर्ताओं को वित्तीय सेवाओं तक व्यापक पहुंच उपलब्ध कराने के लिए इस साल के अंत तक अपने मंच में किफायती स्क्रीन साइज स्वास्थ्य बीमा खरीदने की पेशकश करेगी साइज बीमा योजनाओं में खास जरूरतों पर आधारित बीमा की पेशकश की जाती है।

जिनमें नियम और कवर दोनों ही कम होते हैं इस साल के अंत तक एसबीआई जनरल की किफायती स्वास्थ्य बीमा को व्हाट्सएप से खरीदा जा सकेगा.

ऐसे बनाएं व्हाट्सएप पे ऐप पर अकाउंट :

  1. सबसे पहले व्हाट्सएप के स्क्रीन पर दाहिनी और ऊपर दिए गए तीन बिंदुओं पर क्लिक करें 
  2.  पेमेंट के विकल्प पर जाएं और एड पेमेंट मेथड पर क्लिक करें जिस बैंक में आपका खाता है उसे जोड़ें 
  3. सत्यापन के लिए एसएमएस के जरिए सत्यापित विकल्प चुनें बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP को भरकर सत्यापित करें
  4. सत्यापन के बाद यूपीआई पिन जनरेट करें और उसे दोबारा भरकर पुष्टि करें

 

ऐसे करें लेनदेन :

  1. जिसे पैसे भेजने हैं उसका चैट खोलें मैसेज बॉक्स में अटैचमेंट के आइकन पर क्लिक करें
  2. पेमेंट पर टच करके कितने पैसे भेजने हैं उसे भरें 
  3. यूपीआई पिन भरे भुगतान के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा

नोट  : व्हाट्सएप नंबर और बैंक खाते से जुड़ा नंबर एक ही होना चाहिए

व्हाट्सएप इंडिया के प्रमुख अभिजीत ने कहा कि हम सुरक्षित डिजिटल भुगतान सुविधा देने को लेकर उत्साहित हैं।

हमारे पास सयुक्त रूप से अपनी डिजिटल अर्थव्यवस्था और वित्तीय समावेशन के लाभों को बड़ी संख्या में उन उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाने का अवसर है जिनकी पहले से पूरी पहुंच नहीं थी।

सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क :

वहीं अगर हम इंटरनेट की बात करें तो 4G नेटवर्क में डाटा डाउनलोड करने की मामले में नवंबर में 20.8 मेगाबाइट प्रति सेकेंड के साथ जियो सबसे आगे रहे।

जबकि अपलोड के मामले में 6.5 एमबीपीएस के साथ वोडाफोन सबसे बेहतर नेटवर्क रहा ट्राई के आंकड़ों के अनुसार डाउनलोड में अपने नजदीकी प्रतिस्पर्धी वोडाफोन से जिओ की स्पीड दोगुनी से अधिक थी।

वोडाफोन ने नवंबर में 9.8 एमबीपीएस की स्पीड दर्ज की उसके साथ आइडिया और एयरटेल की स्पीड कम 8 एमबीपीएस एवं 8 अपलोड के मामले में दूसरे स्थान पर इसके बाद आइडिया और एयरटेल की स्पीड क्रमशाह 8.8 एमबीपीएस एवं 8mbps रही अपलोड के मामले में 5.8 एमबीपीएस स्पीड के साथ आइडिया दूसरे स्थान पर रही।