Signal App क्या है डाउनलोड करने से पहले जरूर पढ़ें
नमस्कार दोस्तों हिंदी दुनिया के एक नए आर्टिकल में आपका स्वागत है आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि सिगनल एप क्या है ? What is Signal App ? सिगनल ऐप कैसे काम करता है? क्या सिग्नल app व्हाट्सएप का अच्छा विकल्प है, तो जैसा की आप सभी को पता होगा ,जानते हैं की व्हाट्सएप दिन प्रतिदिन अपनी नीतियों में परिवर्तन करता जा रहा है इन परिवर्तनों में जनवरी 2021 में एक बहुत ही अचंभित कर देने वाला व्हाट्सएप में परिवर्तन किया है इसमें व्हाट्सएप द्वारा कहा गया है की वह यूजर के डाटा को फेसबुक के साथ शेयर करेगा यह बात लोगों के गले नहीं उत्तर रही है और उतरे भी कैसे क्योंकि यह लोगों की पर्सनल प्राइवेसी को तोड़ रहा है तो यही नहीं व्हाट्सएप में निर्देश जारी किए हैं कि यदि यूज़र 8 फरवरी से पहले इस प्राइवेसी को एक्सेप्ट एग्री नहीं करता है तो व्हाट्सएप द्वारा उसका अकाउंट निरस्त कर दिया जाएगा यानी डिलीट कर दिया जाएगा
Signal App (सिगनल एप) क्या है :
Signal App व्हाट्सएप की तरह ही एक मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप्लीकेशन है जो कि हुबहू व्हाट्सएप की तरह काम करता है इसमें आप व्हाट्सएप की भांति फोटो ऑडियो वीडियो आदि शेयर कर सकते हैं और आप वीडियो कॉल और वॉइस कॉल का भी आनंद ले सकते हैं इसे आप विंडोज में आयुष में मैं और एंड्रॉयड डिवाइस में इस्तेमाल कर सकेंगे यानी सभी प्रकार की ऑपरेटिंग सिस्टम से यह चलेगा इस ऐप यानी सिगनल ऐप के सीईओ अमेरिकन क्रिप्टोग्राफर मोक्ष मालिन स्पाइक सिगनल एप का टैग वर्ड से हेलो टू प्राइवेसी है आपको बता दें कि भारत समेत विश्व के अन्य देशों में भी व्हाट्सएप काफी समय से भरोसेमंद मैसेजिंग एप रहा है लेकिन व्हाट्सएप की प्राइवेसी या कूटनीति के चलते लोगों को दूसरी ओर रुख करना पड़ रहा है इसी कड़ी में सिग्नल ऐप का नाम सामने आया व्हाट्सएप में आप अधिक लोगों को ग्रुप में जोड़ सकते हैं लेकिन सिग्नल ऐप में आप अधिकतम 150 लोगों को ही ग्रुप में जोड़ सकते हैं आपको यह जानकर बहुत खुशी होगी कि व्हाट्सएप के सीईओ ने खुद सिगनल ऐप की तारीफ करी थी क्योंकि सिगनएप की प्राइवेसी फीचर बहुत ही जबरदस्त और सुरक्षित हैं इन्हें किसी भी प्रकार से ब्रेक नहीं किया जा सकता यही नहीं सिगनल ऐप में आपको मैसेज सेंड करने के बाद डिलीट फॉर एवरीवन का भी ऑप्शन मिलेगा 2017 में व्हाट्सएप पाटनर थी इसके बाद उन्होंने व्हाट्सएप को छोड़ा उन्होंने खुद सिगनल ऐप की बहुत प्रशंसा की है सिगनल ऐप व्हाट्सएप के मुकाबले इसलिए और अधिक सुरक्षित है क्योंकि व्हाट्सएप पर मैसेज और कॉल एंड टू एंड इंक्रिप्टेड होते हैं जबकि सिगनल ऐप में मेटा डाटा भी एंड टू एंड इंक्रिप्टेड होता है
विशेष
सिगनल ऐप द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सिगनल ऐप आपके द्वारा यानी यूजर के द्वारा दी गई किसी भी जानकारी को स्टोर नहीं करता है सिगनल ऐप सिर्फ आपके द्वारा दिए गए कांटेक्ट नंबर को स्टोर करता है क्योंकि इसी के जरिए आपका अकाउंट ओपन होता है जबकि व्हाट्सएप यूजर से लगभग 16 तरीके से जानकारियां लेता है
यह भी पढ़ें
क्या है सिगनल एप की प्राइवेसी पॉलिसी :
व्हाट्सएप की नई नीतियों की घोषणा होने के बाद लोग लगातार सिगनल एप की ओर बढ़ते जा रहे हैं और दिन प्रतिदिन सिगनल ऐप की डाउनलोडिंग तेजी से हो रही है इसकी जानकारी खुद सिगनल ऐप के कर्मचारियों ने दी है उन्होंने बताया कि लोग इतनी तेज से या इतने अधिक गुजर इसे डाउनलोड कर रहे हैं कि उनका वेरिफिकेशन कोड देने में सर्वर डाउन हो रहा है लेकिन इस पर काम चल रहा है और जल्द ही इस समस्या को सुलझा लिया जाएगा आपको बता दें भारत में पिछले 1 सप्ताह से सिग्नल की डाउनलोडिंग लगभग 30% बढ़ गई है सिगनल एप प्राइवेसी और 10 और कंडीशन के कारण फेमस है जो कि आप को डाउनलोड करने से पहले एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए सिगनल ऐप द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ऐप आपसे यानी यूजर से मोबाइल नंबर के अलावा किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं लेता और यह मोबाइल नंबर को भी गुप्त रखता है सिग्नल यदि आप किसी अन्य कंपनियां वेबसाइट की सुविधाओं का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसकी न्यूनतम उम्र 13 साल है
Hello,This is Devesh Dixit Owner & Author of Hindiwavs.basically i am Engineer and very passionate to explore something new in the Field of Digital marketing.