Types of fire extinguisher

   Types of fire extinguishers in hindi

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हिंदी दुनिया के एक नए आर्टिकल में आज के इस ब्लॉग में हम आपको एक महत्वपूर्ण विषय आग पर बात करेंगे आग क्या होती है ?व्हाट इस फायर ? टाइप्स ऑफ फायर ? एंड टाइप्स ऑफ फायर एक्सटिंग्विशर के बारे में बात करेंगे.

Types of fire

आग क्या होती है व्हाट इज फायर ,यदि हम यह प्रश्न किसी से पूछे तो एक ही उत्तर मिलता है की ऐसी चीज जिस के जलने से हमें  उस्मा और रोशनी मिलती है उसे आग कहते हैं अगर हम सीधे सीधे बात करें तो यह बिल्कुल सही परिभाषा है लेकिन जैसे-जैसे दुनिया तरक्की की ओर बढ़ती जा रही है आधुनिकीकरण हो रहा है आए दिन विभिन्न प्रकार की दुर्घटनाएं सामने आ रही है जिसे को लेकर सरकार द्वारा नए नए कानून बनाए जा रहे हैं और फायर सेफ्टी को सभी कंपनियों संस्थानों को मानने के लिए प्रेरित किया जा रहा है तो यदि आप इस फील्ड से जुड़े हैं तब  यह आपके लिए बहुत आवश्यक जानकारी है और यदि नहीं भी जुड़े हैं तब भी आपके लिए बहुत ही लाभदायक जानकारी है

आग के प्रकार

मुख्यत: आग 6 प्रकार की होती है

Class A: ऐसी आग जो लकड़ी ,कागज ,कपड़े और ठोस पदार्थों से उत्पन्न होती है या लगती है उसे क्लास ए फायर में रखा जाता है या ए क्लास की फायर कहा जाता है

Class B: ऐसी आग जो ज्वलनशील तैलीय  पदार्थों जैसे पेट्रोल, डीजल ,केरोसिन इत्यादि  से उत्पन्न होती है उसे क्लास  B फायर में रखा जाता है या क्लास B  फायर कहा जाता है

Class C : ऐसी आग जो गैसों से प्रज्वलित या उत्पन्न होती है उसे सी क्लास फायर रखा जाता है या क्लास सी टाइप फायर कहा जाता है

Class D : ऐसी आग जो धातुओं से उत्पन्न होती है इसे D क्लास फायर में रखा जाता है या क्लास D फायर कहा जाता है

Class E: ऐसी आग जो विद्युत उपकरणों या विद्युत से संबंधित होती है उसे क्लास E फायर में रखा जाता है या क्लास ई टाइप फायर कहा जाता है लेकिन यदि हम टेक्निकल तरीके से या इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से बात करें तो क्लास E प्रकार की फायर कहीं-कहीं पर देखने को मिलती है और कहीं कहीं पर नहीं तो इसीलिए हम क्लास Eफायर को टेक्निकली  कंसीडर नहीं करते हैं

Class k :ऐसी आग जो किचन में भोजन पकाने वाली तेल से जैसे सरसों का तेल, मूंगफली का तेल, सोयाबीन का तेल इत्यादि प्रकार के तेलों से उत्पन्न होती है उसे k क्लास फायर में रखा जाता है या क्लास k टाइप फायर कहा जाता है

Types of fire extinguishers: 

आग बुझाने के लिए हमें जिस उपकरण की आवश्यकता होती है उसे अग्निशामक यंत्र कहते हैं अग्निशामक यंत्र विभिन्न प्रकार के होते हैं जिनके बारे में नीचे विस्तृत रूप से बताया गया है

Water extinguishers

क्लास A प्रकार की आग को बुझाने के लिए वाटर एक्सटिंग्विशर जल अग्निशामक यंत्र का उपयोग करते हैं वॉटर एक्सटिंग्विशर का उपयोग केवल लकड़ी कागज कपड़ा और अन्य ठोस पदार्थों के अलावा अन्य किसी प्रकार की आग पर नहीं किया जा सकता इसलिए सदैव अग्निशामक यंत्र का उपयोग करते समय उसका प्रकार और आग का प्रकार जरूर देख ले तभी उपयोग करें

उपयोग करें  : लकड़ी, कागज, कपड़ा  इत्यादि से संबंधित आग पर

उपयोग ना करें :  बिजली के उपकरणों पर ,ज्वलनशील गैस जैसे डीजल पेट्रोल इत्यादि से संबंधित आग पर

Foam extinguishers

 Foam extinguishers  Foam अग्निशामक यंत्र का उपयोग क्लास B प्रकार की आग पर किया जाता है यानी पेट्रोल ,डीजल, केरोसिन से संबंधित आग पर Foam extinguishers  Foam का उपयोग किया जाता है फोम एक्सटिंग्विशर का उपयोग क्लास ए लकड़ी कोयला कागज कपड़ा से उत्पन्न होने वाली आग पर भी किया जा सकता है क्योंकि foam  पानी के मिश्रण से बनता है.

उपयोग करें   : लकड़ी  कागज कपड़ा पेट्रोल डीजल इत्यादि से संबंधित आग पर

उपयोग ना करें बिजली से संबंधित उपकरणों से लगने वाली आग पर , धातु से संबंधित आग पर

Dry powder Extinguishers (ABC)

ड्राई पाउडर  टाइप एक्सटीन्गुइशेरा का उपयोग  क्लास A , क्लास बी , क्लास C तीनो प्रकार की आग पर किया जा सकता है  लेकिन इसका उपयोग  क बंद जगह पर नहीं करना चाइये.

उपयोग करें : लकड़ी  कागज कपड़ा,ज्वलनशील गैस जैसे डीजल पेट्रोल इत्यादि से संबंधित आग पर

उपयोग ना करें : बिजली से संबंधित उपकरणों से लगने वाली आग पर