What is SEO in hindi 2021

SEO in Hindi// SEO क्या होता है और कैसे काम करता है /Hindi me SEO

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हिंदी दुनिया के एक नया आर्टिकल आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि SEO क्या होता है ? और कैसे काम करता है ? अगर छोटे शब्दों में कहें तो ब्लॉगिंग की दुनिया में SEO ठीक उसी प्रकार होता है जिस प्रकार किसी गाड़ी में इंजन का होना जरूरी होता है क्योंकि बिना इंजन के गाड़ी चल नहीं सकती उसी प्रकार बिना SEO कोई भी आर्टिकल रैंक नहीं कर सकता और एक ब्लॉगर हमेशा यही चाहता है कि उसका पोस्ट गूगल के फर्स्ट पेज में  रैंक करें आज किस आर्टिकल में आप जानेंगे कि गूगल में फर्स्ट पेज में  रैंक करने से क्या फायदा होते हैं ?

SEO क्या होता है 

seo kya hota hai aur website ka seo kaise kare


SEO का फुल फॉर्म सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search engine optimization) होता है यह एक ऐसी युक्ति है या माध्यम है जिसके द्वारा हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट को ऑप्टिमाइज करके किसी विशेष कीवर्ड पर सर्च इंजन के टॉप पोजीशन पर या टॉप की जिसमें टॉप पेजेस में रैंक करा सकते हैं  यदि हम सीधे शब्दों में कहें कि ऐसी क्या होता है तो इसका सीधा मतलब यह होता है कि हम इस प्रकार से सर्च इंजन तक अपने content को पहुंचा सके जिससे यूजर आसानी से आपके द्वारा लिखे गए कंटेंट को पढ़ सके और उसे जो चाहिए था जिसके लिए वह गूगल पर या किसी अन्य ब्राउज़र पर आया था वह उसे मिल सके लेकिन इसके लिए यह जरूरी होता है कि आपका कंटेंट  आर्टिकल गूगल /ब्राउज़र के 1st पेज में रैंक करना चाहिए जिससे कि वह आर्टिकल यूजर को सबसे पहले देख सके और वह यूज़र यूज़र आपके आर्टिकल को पढ़ सके और इसका कारण यह भी होता है की वेबसाइट को फर्स्ट पेज में लाने से लोग उसे ज्यादा पसंद करते हैं और फर्स्ट पेज में आने वाली वेबसाइट को ही पढ़ते हैं

अनुक्रम :

SEO क्या होता है ?

SEO कितने प्रकार का होता है

On Page SEO ,Off Page SEO

आर्टिकल को गूगल में कैसे इंडेक्स करवाएं 

 SEO और SEM में क्या अंतर होता है?

SEO क्या है और कैसे काम करता है यदि हम इस बात को सरल शब्दों में कहें तो इस प्रकार हमें किसी स्थान पर जाने के लिए रोड की आवश्यकता होती है और उसी स्थान पर पहुंचने के लिए हमें एक रास्ता पता होना चाहिए यानी हमारे पास उस स्थान का रोड मैप होना चाहिए यहां पर हमें जाना है तो हम उस स्थान पर आसानी से पहुंच सकते हैं बिना इधर-उधर भटके हुए ठीक उसी प्रकार सर्च इंजन में आपकी contentतक पहुंचने के लिए एक रोडमैप होना जरूरी है इसके थ्रू यूजर आपकी पोस्ट पर आसानी से पहुंच सके बिना किसी इधर-उधर मटका विकी तो ऐसी भी सर्च इंजन का ट्रैफिक रूल्स होता है जिससे हम जो कुछ भी सर्च करते हैं तो वह उसी मैप के यानी SEO के सहारे से हमारे content  तक पहुंचता है इसे SEO सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन  कहते हैं

SEO के प्रकार SEO कितने प्रकार का होता है :

मुख्यतः SEO दो प्रकार के होते हैं 

 1-On Page SEO

2-Off Page SEO

  On Page SEO

On page Seo  में हम वेबसाइट या ब्लॉक के अंदर की कुछ ऐसी जरूरी चेंज करते हैं जिसके द्वारा हमारा आर्टिकल गूगल के फर्स्ट पेज में पोजीशन ले सके और कुछ ऐसे फैक्टर्स होते हैं जो आपकी वेबसाइट को गूगल की टॉप वेबसाइट बनाने में सहायक होते हैं यदि हम गूगल की बात करें तो गूगल  को लगभग 200 फैक्टर्स बताए हैं जिनको फॉलो करके आप अपनी वेबसाइट   टॉप पर ल सकते हैं गूगल के टॉप Pages में रैंक करा सकते हैं On page Seo  में  सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण प्रॉपर तरीके से कीवर्ड रिसर्च और फिर कीवर्ड को अपनी पोस्ट में सही जगह पर लगाना होता है On Page SEO के द्वारा ही हम अपनी वेबसाइट पर इस प्रकार कस्टमाइजेशन करते हैं कि आपकी वेबसाइट कम से कम समय में ओपन हो सके और यूजर को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए हम विभिन्न प्रकार के प्लगइन का इस्तेमाल करते हैं यदि हम यूआरएल की बात करें तो यदि आपकी पोस्ट का यूआरएल बड़ा है तो उसे छोटा करें यदि आपका यूआरएल छोटा होगा तो उसके गूगल में इंडेक्स होने के चांसेस अधिक होंगे और रैंक करने के लिए भी विकल्प अधिक होंगे

 Off Page SEO

SEO सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का दूसरा और अंतिम प्रकार  OF page SEO होता है इसमें आप अपने ब्लॉक को बाहर से प्रमोट कर सकते हैं यानी बैकलिंक्स और अदर विकल्पों का प्रयोग करके आप अपनी वेबसाइट को कस्टमाइज करते हैं लेकिन आप आर्टिकल के अंदर किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं करते हैं आपकी पोस्ट को गूगल में रैंक कराने में बैकलिंक भी कभी-कभी बहुत सहायक होती है तब बहुत महत्वपूर्ण हो जाती हैं जब आपने जिस टॉपिक के बारे में लिखा है उस टॉपिक से संबंधित गूगल पर और भी क्वालिटी प्रोडक्ट अवेलेबल हैं तो आप उनका सहारा लेकर अपनी पोस्ट पर यूजर को ला सकते हैं और अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक इनक्रीस कर सकते हैं off page seo में आप सोशल मीडिया का भी सहारा लेकर अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं

आर्टिकल को गूगल में कैसे इंडेक्स करवाएं :

  1. यूआरएल जितना छोटा हो सके उतना छोटा रखें
  2.  कीवर्ड रिसर्च करने के बाद ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखें 
  3. बैकलिंक्स का प्रयोग करें टूटी हुई लिंक अपनी पोस्ट में ना डालें
  4.  पोस्ट में हैंडिंग का जरूर इस्तेमाल करें 
  5. कंप्लीट SEO के बाद ही अपनी पोस्ट को वेबमास्टर टूल या गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करें
  6.  कॉपीराइट पिक्चरों का इस्तेमाल ना करें 
  7. यूनिक कॉन्टेंट लिखें

 SEO और SEM में अंतर 

SEO ( Search engine Optimization ) सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक प्रोसेस होता है इसके अंदर एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर कुछ इस प्रकार से ऑप्टिमाइजेशन करता है कि वह ब्लॉक के आर्टिकल को सर्च इंजन में टॉप पर जिसने रैंक करा सके और वहां से अपने ब्लॉग पर फ्री में ट्रैफिक ला सकें

SEM ( search engine Marketing ) सर्च इंजन मार्केटिंग एक प्रोसेस है जिसके अंतर्गत आप अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक तो लाते हैं लेकिन वह फ्री का नहीं होता है वह पेड़ ( paid ) ट्रैफिक होता है वह एडवर्टाइजमेंट के द्वारा लाते हैं