कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के कंप्यूट ( compute) शब्द से हुई कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो डाटा ग्रहण करता है और उस पर जरूरी ऑपरेशन करके नियत आउटपुट प्रदान करता है कंप्यूटर को हिंदी में संगणक कहते हैं।
Computer kya hai :
कंप्यूटर का हिंदी नाम संगणक है ,अबेकस सबसे पहला या सरल गणना यंत्र था ,ENIAC सबसे पहला कंप्यूटर है अबेकस का आविष्कार 1602 में किया था ENIAC का अविष्कार जेपी कर्ड और जान मैथिली ने किया था ,ENIAC प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर था कंप्यूटर के जनक चार्ल्स बैबेज को माना जाता है।
सिद्धार्थ भारत में निर्मित पहला कंप्यूटर था आधुनिक कंप्यूटर का जनक एलन टयूरिंग को कहा जाता है। ,पहला कंप्यूटर आर्किटेक्चर जॉन वन न्यूमैन द्वारा1948 में प्रस्तुत किया गया कंप्यूटर साक्षरता दिवस 2 दिसंबर को मनाया जाता है। भारत में प्रथम कंप्यूटर बेंगलुरु के प्रधान डाक में लगाया गया था सबसे ज्यादा कंप्यूटर वाला देश अमेरिका है।
COMPUTER FULL FORM :
कंप्यूटर का फुल फॉर्म कॉमनली ऑपरेटेड मशीन पार्टिकुलरली यूज्ड फॉर टेक्निकल एजुकेशन एंटरटेनमेंट एंड रिसर्च होता है।
Computer – Commonly Operated Machine Particularly used for Technology Education ,Entertainment and Researches.
Types of Computer :
- एनालॉग कंप्यूटर (Analog Computer)
- डिजिटल कंप्यूटर (Digital computer)
- हाइब्रिड कंप्यूटर (Hybrid computer)
Types of Computer Based on Size :
माइक्रो कंप्यूटर क्या है – यह सर्वाधिक छोटा कंप्यूटर होता है मिनी कंप्यूटर क्या है –यह माइक्रो कंप्यूटर से अधिक क्षमता होता है मेनफ्रेम कंप्यूटर क्या है -यह अधिक उच्च भंडारण वाले बहुत बड़े आकार का कंप्यूटर होता है सुपर कंप्यूटर क्या है- भारत का पहला सुपर कंप्यूटर परम 10000 है परम 10000 को सीधे कंपनी द्वारा पूरे में विकसित किया गया था विश्व का पहला सुपर कंप्यूटर कराया था।
computer generation(कंप्यूटर की पीढ़ियां):
First computer Generation (1945-56)
- वेक्यूम ट्यूब टेक्नोलॉजी ,इस जनरेशन में कंप्यूटर के आकार बहुत बड़े होती थीइस जनरेशन के कंप्यूटर Eniac, Edvac ,Univac, Mark-1IBM-70
- वेक्यूम ट्यूब का उपयोग
- पंच कार्ड पर आधारित
- संग्रहण के लिए मैग्नेटिक ड्रम का प्रयोग
- बहुत ही नाजुक और कम विश्वसनीय
- मशीनी तथा असेंबली भाषाओं में प्रोग्राम
Second computer Generation (1956-63) –
- इसके साथ दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटरों में मशीनी भाषा के बजाय असेंबली भाषा का उपयोग किया जाने लगा हालांकि अभी भी डाटा स्टोर करने के लिए पंच कार्ड का इस्तेमाल किया जाता था।
- वेक्यूम ट्यूब के बदले ट्रांजिस्टर का उपयोग अपेक्षाकृत छोटे एवं ऊर्जा की कम खपत अधिक तेज एवं विश्वसनीय।
- प्रथम पीढ़ी की अपेक्षा कम खर्चीली।
- Cobol ,Fortran जैसी उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषाओं का विकास।
- संग्रहण डिवाइस प्रिंटर एवं ऑपरेटिंग सिस्टम आदि का प्रयोग।
Third computer Generation (1964-71) –
- एकीकृत सर्किट का उपयोग
- प्रथम एवं द्वितीय पीढ़ियों की अपेक्षा आकार एवं वजन बहुत कम
- अधिक विश्वसनीय पोर्टेबल एवं आसान रखरखाव
- उच्च स्तरीय भाषाओं का वृहद स्तर पर प्रयोग
Fourth computer Generation (1971-89) –
- अति विशाल स्तरीय एकीकरण तकनीकी का प्रयोग
- आकार में अद्भुत कमी साधारण आदमी की क्रय क्षमता के अंदर
- अधिक प्रभावशाली विश्वसनीय एवं अद्भुत
- अधिक मेमोरी क्षमता
- कंप्यूटरों के विभिन्न नेटवर्क का विकास
Fifth computer Generation (1989- present)
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कृत्रिम बुद्धि का प्रयोग
- ULSI टेक्नोलॉजी
- नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग की डेवलपमेंट
- एडवांस पैरेलल प्रोसेसिंग
Hello,This is Devesh Dixit Owner & Author of Hindiwavs.basically i am Engineer and very passionate to explore something new in the Field of Digital marketing.