नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हिंदी दुनिया के एक नए आर्टिकल में आज के ब्लॉक में हम जानेंगे कि रायबरेली जिले का इतिहास ,रायबरेली जिला कब बनाया गया ,रायबरेली जिले में कितनी तहसीलें हैं? रायबरेली जिले में कितने ब्लॉक हैं ,रायबरेली जिले का इतिहास इन हिंदी, रायबरेली जिले में कितने गांव हैं।
रायबरेली जिला जिसका इतिहास लगभग 100 वर्ष पुराना है रायबरेली जिला अंग्रेजों द्वारा सन 1858 ईस्वी में बनाया गया यह माना जाता है कि रायबरेली शहर भरो द्वारा स्थापित किया गया था जिसे भरौली या बरौली के नाम से जाना जाता था जोकि बाद में परिवर्तित होकर बरेली हो गई क्योंकि रायबरेली में पहले के समय में कायस्थ समुदाय की लोगों का दबदबा था। चलिए अब Raebareli me kitni tehsil aur block hai.
जिसके कारण राय उपसर्ग जोड़ दिया गया है और भरौली को परिवर्तित करके रायबरेली कर दिया गया 8 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन में रायबरेली वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया रायबरेली जिला किसी अन्य जिलों से इस आंदोलन में पीछे नहीं था जिसमें अंग्रेजों द्वारा लोगों पर सैकड़ों जुर्माने लगाए गए गिरफ्तारियां हुई और ब्रिटिश पुलिस द्वारा लोगों पर फायरिंग भी की गई ।
रायबरेली जिले का इतिहास हिंदी में
रायबरेली जिले का इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है रायबरेली सरेनी में ब्रिटिश पुलिस द्वारा भीषण गोलाबारी की गई जिसमें कई लोग शहीद हुए जिस प्रकार चौरी चौरा कांड हुआ था जिसमें लोगों के ऊपर किसानों के ऊपर जनरल डायर ने गोलियां चलवाई थी।
ठीक उसी प्रकार रायबरेली में मुंशीगंज रोड के पास से गुजरने वाली सही नदी सही नदी के पुल पर किसानों को सभा के लिए बुलाया गया और उन्हें दोनों तरफ से घेरकर उन पर गोलियां बरसाई गई जिसमें लगभग 100 से भी अधिक किसान मारे गए और जो बच्चे वह नदी में कूद गए और अपनी जान दे दी लेकिन अंग्रेजों के हाथ नहीं आए इस प्रकार रायबरेली के लोगों का भी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान रहा है।
जिसके बाद विदेशी जड़ें धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगी जिसे वर्तमान में जहां पर किसानों पर गोलियां बरसाई गई थी उसे शहीद स्थल के नाम से जाना जाता है और वहां पर भारत माता की भव्य प्रतिमा का निर्माण किया गया है यह तो रही प्राचीन रायबरेली के इतिहास के बारे में अब बात करते हैं।
भौगोलिक स्थिति:
वर्तमान रायबरेली की वर्तमान स्थिति की रायबरेली उत्तर प्रदेश के लखनऊ मंडल के लखनऊ मंडल का एक जिला है जो कि लखनऊ से लगभग 80 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित है रायबरेली उत्तर प्रदेश राज्य का प्रमुख व्यापारिक केंद्र भी है रायबरेली शहर में केंद्र सरकार के प्रमुख उद्योगों की स्थापना की गई है जिसमें आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना भी शामिल है और इंडियन टेलिफोन इंडस्ट्री भी शामिल है।
यही नहीं रायबरेली में नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन प्लांट भी स्थित है और यदि हम प्राचीन धरोहरों की बात करें तो विभिन्न प्रकार के स्थल इमारतें किला इत्यादि शामिल हैं रायबरेली माननीय इंदिरा गांधी जी का संसदीय क्षेत्र भी रहा है यहां पर उत्तर प्रदेश का पहला ऐम्स स्थापित है तथा उच्च शिक्षा के लिए उचित शिक्षण एवं शोध संस्थान भी उपलब्ध है तथा यहीं पर राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय भी रायबरेली में स्थित है।
रायबरेली जिले में मुख्य भाषा हिंदी और अवधी है ग्रामीण क्षेत्रों में अवधी का बोलबाला है रायबरेली जिला सई नदी के तट पर बसा हुआ है यहीं से कुछ दूरी पर आपको गंगा नदी भी मिल जाएगी
रायबरेली में कितनी तहसीलें हैं
वर्तमान में रायबरेली जिले में कुल 6 तहसीलें हैं
रायबरेली ,लालगंज, डलमऊ, ऊंचाहार, महाराजगंज, सलोन
रायबरेली जिले में कितने गांव हैं
रायबरेली जिले में कुल 1574 गांव में जबकि ग्राम पंचायतों की संख्या 989 है और न्याय पंचायत 155 हैं
रायबरेली जिले में कितने ब्लॉक हैं :
रायबरेली जिले में कुल अट्ठारह (18) ब्लॉक हैं
अमावा ,बछरावां ,डलमऊ ,हरचंदपुर ,खीरो
सलोन ,लालगंज ,महाराजगंज ,जगतपुर
राही ,रोहनिया ,शिवगढ़ ,दीन शाह गौरा ,ऊंचाहार
डीह ,सरेनी ,छतोह ,सताव
निष्कर्ष :
नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Raebareli jile me kitni tehsile aur block hai (रायबरेली जिले में कितना तहसीलें और ब्लाक है)के बारे में बताया उम्मीद है कि यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा।
Hello,This is Devesh Dixit Owner & Author of Hindiwavs.basically i am Engineer and very passionate to explore something new in the Field of Digital marketing.