4_साल_यूपी_बेहाल // योगीजीके_4साल_बेमिसाल
आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी #योगीजीके_4साल_बेमिसाल, और बताया कि आज यूपी के बारे में लोगों के मन में सकारात्मक विचार उत्पन्न होना प्रारंभ हुए हैं जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी जी का मार्गदर्शन हमें मिला जिनका हम धन्यवाद करते हैं
![]() |
4_साल_यूपी_बेहाल |
योगीजीके_4साल_बेमिसाल
वाकई ऐसा हुआ भी है या नहीं सीएम योगी ने बदमाशों पर नकेल कसी सत्ता संभालते ही योगी सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया और अराजक तत्वों के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही हुई अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाए गए कानून व्यवस्था पर किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती गई आज के इस ब्लॉग में योगीजीके_4साल_बेमिसाल बारे में जानेंगे
योगी आदित्यनाथ का भाषण( योगीजीके_4साल_बेमिसाल)
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि पिछले 4 वर्षों के उपलब्धियों में यह वही उत्तर प्रदेश है जिसमें कोई पर्व और त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से नहीं बनाया जा सकता था लेकिन आज मैं इस बात को बड़े गौरव के साथ कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश में सभी पर्व और त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाते हैं और यही नहीं इन 4 वर्षों में उत्तर प्रदेश के अंदर कोई दंगा भी नहीं हुआ योगीजीके_4साल_बेमिसाल ,बल्कि प्रदेश सरकार ने माफियाओं एवं गुंडों के खिलाफ प्रदेश में शांति भंग करने वाले तत्वों के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार ने इन सभी तथ्यों को बहुत ही सकारात्मक भाव से लिया और आज का परिणाम है कि प्रदेश के बारे में लोगों के मन में जो गंदी धारणा व्याप्त थी वह बदल रही है उत्तर प्रदेश में निवेश व्यापक स्तर पर बढ़ रहे हैं जहां कभी कोई आना नहीं चाहता था वह निदेशकों का तांता लगा रहता है जहां पर लोग पहले खुद को असुरक्षित महसूस करते थे अब इस प्रकार की समस्याएं उत्तर प्रदेश में नहीं रही
लोगों का मत (योगीजीके_4साल_बेमिसाल )
यही वजह है कि पिछले 4 सालों में विपक्ष के पास आरोप लगाने के सिवा कोई विशेष मुद्दा नहीं बचा है मोदी सरकार के मंत्र पर चल रही योगी सरकार प्रदेश में बेहतर माहौल देने के साथ कई उपलब्धियां हासिल की साथ की कोरोना संकट के दौरान उत्तर प्रदेश ने चुनौतियों में अवसर तलाशा है इसके अलावा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे हो या बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे ,नोएडा में एयरपोर्ट हो या धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार योगी सरकार लगातार विकास को गति देने के लिए तत्पर है आज सीएम योगी के 4 साल पूरे होने पर यूपी का मुसलमान, यूपी के नागरिक बोल रहे हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार दिन-प्रतिदिन प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने के लिए अग्रसर हैं और हम उससे संतुष्ट हैं
Hello,This is Devesh Dixit Owner & Author of Hindiwavs.basically i am Engineer and very passionate to explore something new in the Field of Digital marketing.