Network topology in hindi // नेटवर्क टोपोलॉजी // network topology types
कंप्यूटर नेटवर्क में कंप्यूटरों के आपस में जोड़ने के तरीके को टोपोलॉजी कहते हैं टोपोलॉजी के प्रत्येक कंप्यूटर नोड/ लिंक स्टेशन कहलाते हैं दूसरे शब्दों में टोपोलॉजी नेटवर्क में कंप्यूटरों को जोड़ने की एक भौगोलिक व्यवस्था होती है इसके द्वारा विभिन्न कंप्यूटर एक दूसरे से परस्पर संपर्क स्थापित कर पाते हैं इस प्रकार की टोपोलॉजी को नेटवर्क टोपोलॉजी कहते हैं नेटवर्क टोपोलॉजी निम्नलिखित प्रकार की होती है –
नेटवर्क टोपोलॉजी (network topology)के प्रकार –
- बस टोपोलॉजी
- स्टार टोपोलॉजी
- टोपोलॉजी
- रिंग टोपोलॉजी
- ट्री टोपोलॉजी
यह भी पढ़ें : 1- इनपुट डिवाइस क्या है
1-बस टोपोलॉजी (Bus topology) :
बस टोपोलॉजी में एक लंबी केबल से डिवाइस से जुड़ी होती हैं यह नेटवर्क इंस्टॉलेशन छोटे अथवा अल्पकालिक ब्रॉडकास्ट के लिए होता है इस प्रकार के नेटवर्क टोपोलॉजी का प्रयोग स्थानों पर किया जाता है जहां अत्यंत उच्च गति के कम्युनिकेशन
चैनल का का उपयोग एक निश्चित क्षेत्र में किया जाता है परंतु यदि कम्युनिकेशन माध्यम खराब हो जाए तो प्रत्येक संपूर्ण नेटवर्क खराब हो जाता है.
2-स्टार टोपोलॉजी ( star topology) :
इस टोपोलॉजी के अंतर्गत एक होस्ट कंप्यूटर होता है जिसमें विभिन्न लोकल कंप्यूटरों को सीधे जोड़ा जाता है यह होस्ट कंप्यूटर हब कहलाता है इस हब के फेल होने से पूरा नेटवर्क फेल हो जाता है
3-रिंग टोपोलॉजी( ring topology) :
रिंग टोपोलॉजी में एक लंबी केबल/हब नहीं होती सभी कंप्यूटर एक गोलाकार आकृति के रूप में केबल द्वारा जुड़े होते हैं प्रत्येक कंप्यूटर अपने अधीनस्थ कंप्यूटर से जुड़ा होता है इसमें किसी भी एक कंप्यूटर के खराब होने पर संपूर्ण बाधित होती है यह गोलाकार आकृति सर्कुलर नेटवर्क भी कहलाती है
4-मैश टोपोलॉजी (Mesh topology) :
इस टोपोलॉजी का प्रतयेक कंप्यूटर ,नेटवर्क में जुड़े अन्य सभी कंप्यूटरों से सीधे जुड़ा होता है इसी कारण से इसे नेटवर्क या कंपलीटली कनेक्टेड नेटवर्क भी कहा जाता है इसमें डाटा के आदान-प्रदान करने का अधिकार कंप्यूटर स्वयं लेता है
5-ट्री टोपोलॉजी (Tree topology):
इस टोपोलॉजी एक नोड से दूसरी नोड ,दूसरी नोड से तीसरी नोड किसी पेड़ की शाखाओं की तरह जुड़ी होती है यही ट्री टोपोलॉजी कहलाती है ट्री टोपोलॉजी स्टार टोपोलॉजी का ही विस्तृत रूप है इस टोपोलॉजी में रूट नोड सर्वर की तरह कार्य करता है
Hello,This is Devesh Dixit Owner & Author of Hindiwavs.basically i am Engineer and very passionate to explore something new in the Field of Digital marketing.