output devices of computer- आउटपुट डिवाइसेज के नाम

Output devices के नाम | output devices of computer

नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम कंप्यूटर में प्रयोग होने वाली आउटपुट डिवाइसेज आफ कंप्यूटर( output devices of computer)के बारे में जानेंगे output devices of computer (आउटपुट डिवाइसेज आफ कंप्यूटर) से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं जो की बहुत ही आसान होते हैं
 लेकिन थोड़े से कन्फ्यूजन के कारण विद्यार्थी उसका उत्तर नहीं दे पाते हैं यदि किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप इस ब्लॉग को अच्छे से पढ़े और शेयर करें
output devices of computer

output devices of computer:

आउटपुट डिवाइस का उपयोग सीपीयू द्वारा प्राप्त सूचनाओं को देखने तथा या प्राप्त करने के लिए किया जाता है   आउटपुट डिवाइसेज(output devices of computer) कंप्यूटर से प्राप्त परिणामों को हार्डऔर सॉफ्ट कॉपी और के रूप में दिखाती हैं सॉफ्ट कॉपी कंप्यूटर से प्राप्त परिडामो  का वह समूह होता है जो यूजर को मॉनिटर  दिखाया  है या यूजर मॉनिटर पर देख सकता है लेकिन उसे छू नहीं सकता जबकि हार्ड कॉपी वह प्रारूप होता है जो यूजर को कागज पर प्राप्त होता है भौतिक रूप से जैसे प्रिंटर से हम कोई कॉपी निकालते हैं तो वह हार्ड कॉपी होती है कुछ प्रमुख आउटपुट युक्तियां  है जो आउटपुट को और हार्ड कॉपी, सॉफ्ट कॉपी के रूप में प्रस्तुत करती हैं

यह भी पढ़ें :   1 computer kya hai 

                      2- input devices of computer

1-मॉनिटर( output devices) :  

मॉनिटर को विजुअल डिस्प्ले डिवाइस कहते हैं मॉनिटर सीपीयू से प्राप्त परिणाम को सॉफ्ट कॉपी के रूप में दिखाता है मॉनिटर पर चित्र छोटे-छोटे बिंदुओं से मिलकर बनता है इन बिंदुओं को पिक्सेल के नाम से भी जाना जाता है कोई चित्र कितना अच्छा स्क्रीन पर दिखता है यह डिस्प्ले में उपस्थित डॉट्स या पिक्सेल पर निर्भर करते हैं  मॉनिटर में किसे पिक्चर की क्वालिटी तीन तथ्यों पर निर्भर करती है –

  1. स्क्रीन का रिवॉल्यूशन 
  2. डॉट पीच
  3.  रिफ्रेश रेट

output devices of computer


सामान्यता प्रयोग में आने वाले मॉनिटर निम्न है=

  1. कैथोड रे ट्यूब  
  2. एलसीडी 
  3. एलइडी
  4. 3D मॉनिटर 
  5. टीएफटी 

2-प्रिंटर (output devices of computer) :

प्रिंटर एक प्रकार की आउटपुट डिवाइस ऑफ कंप्यूटर है इसका प्रयोग कंप्यूटर से प्राप्त डाटा और सूचना को किसी कागज पर छापने प्रिंट करने के लिए करते हैं यह ब्लैक और वाइट के साथ-साथ कलर डॉक्यूमेंट को भी प्रिंट कर सकता है किसी प्रिंटर की गति कैरेक्टर प्रति सेकंड में लाइन प्रति मिनट में और pages प्रति मिनट में मापी जाती है

output devices of computer-


प्रिंटर को दो भागों में बांटा गया है-

  • इंपैक्ट प्रिंटर
  • नॉन इंपैक्ट प्रिंटर
(a)इंपैक्ट प्रिंटर – यह प्रिंटर टाइपराइटर की तरह कार्य करता है इसमें अक्षर छापने के लिए छोटे-छोटे पिन होते हैं  इन पिनों पर अक्षर बने होते हैं यह पिन स्याही से लगे हुए रिबन और उसके बाद पेपर पर प्रहार करते हैं जिससे अक्षर पेपर पर छप जाते हैं इंपैक्ट प्रिंटर एक बार में एक करैक्टर या 1 लाइन प्रिंट कर सकता है यह प्रिंटेड दूसरे प्रिंटर की तुलना में सस्ते होते हैं और प्रिंटिंग के दौरान आवाज अधिक करते हैं इसलिए इनका प्रयोग कम होता है.

(b)नॉन इंपैक्ट प्रिंटर –  यह प्रिंटर कागज पर प्रहार नहीं करते बल्कि अक्षर या चित्र प्रिंट करने के लिए स्याही की फुहार कागज पर छोड़ते हैं नॉन इंपैक्ट प्रिंटर में इलेक्ट्रोस्टेटिक केमिकल और इनजेड तकनीकी का प्रयोग करते हैं

3-प्लॉटर- output devices :

 प्लॉटर एक OUTPUT DEVICE OF COMPUTER है  प्लॉटर का प्रयोग बड़ी size  चित्र जैसे कि मैकेनिकल वस्तुओं की ब्लूप्रिंट ,कंस्ट्रक्शन प्लान ,ऑटोकैड आदि के लिए करते हैं इसमें ड्राइंग बनाने के लिए पेन पेंसिल, मारकर आदि राइटिंग टूल का प्रयोग करते हैं प्लॉटर मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं –

फ्लैट बेड प्लांटर

ड्रम प्लॉटर

4-हेडफोन (output devices ):

 हेडफोन ए प्रकार की  output devices of computer है  इस युक्ति को सिर पर belt  की तरह पहना जा सकता है जिसमें दोनों स्पीकर मनुष्य के कान के ऊपर आ जाते हैं इसलिए इसकी आवाज सिर्फ इसे पहनने वाला व्यक्ति ही सुन सकता है किसी किसी हेडफोन के साथ माइक भी लगा होता है जिससे सुनने के साथ-साथ बात भी की जा सकती है इस उपकरण का प्रयोग   टेलीफोन ऑपरेटर, कॉल सेंटर, ऑपरेटर कमेंटेटर आदि द्वारा किया जाता है इसे स्टीरियो, हेडसेट के नाम से भी जाना जाता है

output devices of computer


5-output device –स्पीकर :

स्पीकर एक प्रकार की आउटपुट डिवाइस ऑफ कंप्यूटर (output devices of computer) जो कंप्यूटर से प्राप्त आउटपुट को आवाज के रूप में  सुनाती है कंप्यूटर से डाटा विद्युत धारा के रूप में प्राप्त करता है

आउटपुट डिवाइसेज के नाम


6-प्रोजेक्टर (output devices of computer) :

 प्रोजेक्टर एक विशेष प्रकार की आउटपुट डिवाइस ऑफ कंप्यूटर (output devices of computer) है इस डिवाइस का प्रयोग कंप्यूटर से प्राप्त सूचना या डाटा को एक बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए करते हैं इसकी सहायता से एक समय में बहुत सारे लोग एक समूह में बैठकर कोई परिणाम देख सकते हैं इसका प्रयोग क्लास रूम, ट्रेनिंग सेंटर या कॉन्फ्रेंस हॉल में जिसमें ज्यादा दर्शक हो जैसी जगहों पर किया जाता है

output devices of computer-