हनुमान जयंती 2021 : पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

नमस्कार दोस्तों आज के नए ब्लॉग में हम भगवान श्री हनुमान जी जयंती 2021 के शुभ मुहूर्त व हनुमान जयंती की पूजा विधि के बारे में जानेंगे हम यह भी जानेंगे कि हनुमान जयंती का पूजन करने से या मनाने से यह कितना फलदायक साबित हो सकता है यदि आप हनुमान जी के भक्त हैं और हनुमान जयंती पूजा करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए हनुमान जयंती 2021 आर्टिकल को पूरा पढ़ें और शेयर करें

hanuman jayanti wish image, hanuman jayanti kab hai 2021, hanuman jayanti puja ka subh muhurat
Hanuman jayanti image


हनुमान जयंती कब है 2021 ?

आप पर भगवान बजरंगबली जी की कृपा बनी रहे हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती 2021/ हनुमान महोत्सव मनाया जाता है इस वर्ष यह पर्व 27 अप्रैल को पढ़ रहा है मंगलवार के दिन हनुमान जयंती 2021 का पर्व पढ़ने से हनुमान जयंती 2021 का महत्व और बढ़ जाता है दोस्तों हनुमान जी के जन्म दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष हनुमान जयंती को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है

विशेषकर हनुमान जी के भक्तों के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है विधि विधान और सच्चे मन से की गई भगवान बजरंगबली की पूजा आराधना भगवान की विशेष कृपा प्रदान करती है भगवान हनुमान शिव जी के 11 में अवतार हैं और हनुमान जी को त्याग और समर्पण की मूर्ति कहा जाए तो गलत नहीं अत्यंत बलशाली होते ही भगवान हनुमान जी का जीवन सदैव उनके भक्तों को समर्पण और सदाचार की शिक्षा देता है

इंद्रियों पर संयम पाने का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण हनुमान जी के अलावा और कौन सकता है  सबसे खास बात तो यह है दोस्तों की भगवान हनुमान जी की भक्ति हमें सभी प्रकार की बाधाओं, तंत्र बाधाओं व अन्य समस्याओं से मुक्ति दिलाती है इसीलिए इन्हें संकटमोचन भी कहा जाता है और हनुमान जयंती 2021 का पर्व हमें मौका देता है कि हम हनुमान जी को प्रसन्न करें और उनकी कृपा प्राप्त करें.

आगे की आर्टिकल में हम बात करेंगे की हनुमान जयंती 2021 की पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है और किस प्रकार हनुमान जी की पूजा आराधना करनी चाहिए जिससे भगवान हनुमान प्रसन्न हो और हम पर अपनी कृपा दृष्टि बरसाए और भोग आपको हनुमान जी को जरूर लगाने चाहिए.

हनुमान जयंती 2021 पूजा का शुभ मुहूर्त :

दोस्तों पूर्णिमा तिथि की शुरुआत है 26 अप्रैल 2021 से लगभग 12:00 बजे से और पूर्णिमा तिथि की समाप्ति है 27 अप्रैल 2021 को 9:00 बज के 1 मिनट रात्रि में, अब हम जानते हैं वह विशेष योग जो हनुमान जयंती 2021को और भी खास बनाते हैं इस बार हनुमान जयंती 2021के अवसर पर सिद्धि योग और व्यतिपात योग पढ़ रहा है जो शाम 8:30 तक रहेगा सिद्धि योग में किए गए सभी कार्य बिना किसी बाधा के संपन्न होते हैं और बहुत शुभ माना जाता है 

सिद्धि योग किसी शुभ कार्य की शुरुआत करने में उसके बाद जो योग पर व्यतिपात योग पड़ रहा है इसमें शुभ कार्य तो नहीं की जाती लेकिन मंत्र जाप जरूर किया जाता है इसमें अपने इष्ट देव हनुमान जी की पूजा आराधना का विशेष महत्व होता है

Read more :

हनुमान जयंती 2021 पूजा विधि :

अब जानते हैं हनुमान जी जयंती की पूजा विधि जो आपको करनी चाहिए दोस्तों हनुमान जी की पूजा विधि अत्यंत सरलतम पूजा विधि है हनुमान जी थोड़े से पूजा अर्चना से प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों को मनोकामना  को पूरा करते हैं

हनुमान जयंती 2021 के दिन जितनी जल्दी हो सके प्रातकाल उठे और उठते के साथ ही भगवान श्री राम ,लक्ष्मण और सीता सहित हनुमान जी को प्रणाम करें स्नान करके शुद्ध वस्त्र धारण करें यदि आप लाल रंग के वस्त्र पहनते हैं

 

तो यह और भी शुभ होगा और यदि व्रत ले रहे हैं तो हनुमान जी का ध्यान करके संकल्प लेने हैं पूजा वाले स्थान की अच्छे से साफ सफाई करनी और गंगाजल छिड़क कर उसे शुद्ध करने करना है पूर्व या उत्तर दिशा में लकड़ी की एक चौकी स्थापित करनी है इस चौकी पर आपको लाल रंग का वस्त्र डालना है जोकि पहले कभी प्रयोग न किया गया हो स्थापित चौकी पर भगवान श्री राम लक्ष्मण मां सीता एवं हनुमान जी की प्रतिमा या मूर्ति उस चौकी पर स्थापित करें लाल रंग के ऊनी आसन पर बैठकर आपको पूजा करनी है

मूर्ति स्थापित करने के बाद भगवान भी मान को हनुमान को पूजा धूप अर्पित करें पुष्प अर्पित करें चमेली या तेल का तेल का दीपक जलाएं क्योंकि चमेली और तिल का तेल भगवान हनुमान जी को अत्यंत प्रिय थी मिठाईयां फल अपनी क्षमता के अनुसार भगवान के चरणों में समर्पित करें 

मिठाई में आप बूंदी बेसन के लड्डू गुड़ चना इत्यादि भगवान को समर्पित कर सकते हैं हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें और यदि आप सुंदरकांड का पाठ करते हैं तो यह अत्यंत  शुभ होगा अंत में भगवान हनुमान जी की आरती अवश्य करें

हनुमान जयंती 2021 पर करें यह विशेष काम :

हनुमान जयंती 2021 पर हनुमान कवच का पाठ अवश्य करें हनुमान कवच का पाठ स्वयं भगवान श्रीराम ने रावण से युद्ध करते वक्त किया था हनुमान कवच का निर्माण स्वयं भगवान श्री हनुमान जी ने किया था इसे हनुमान जी का शक्ति ग्रह कहा जाता है हनुमान कवच का पाठ सभी परेशानियों से मुक्ति दिलाता है

#Hanumanjayanti2021