e-pan कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के एक नए आर्टिकल में आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे कि e-pan कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं ,भारत सरकार के नए नियम के मुताबिक कोई भी भारतीय नागरिक अब बिना कोई पेमेंट किए अपने मोबाइल से या कंप्यूटर से या साइबर कैफे के माध्यम से घर बैठे इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट से जाकर अपना e-pan कार्ड मात्र 5 से 10 मिनट के अंदर स्वयं बना सकता है जिसके लिए उसे किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा यह पूरी तरीके से निशुल्क होगा
कई लोग अपना पैन कार्ड बनाना चाहते हैं लेकिन किसी न किसी कारण से वह नहीं बनवा पाते चाहे वह आर्थिक कारण हो या फिर अन्य कोई, लेकिन आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप सभी अपना या अपने फैमिली मेंबर्स का e- pan आसानी से बना सकेंगे और यही नहीं यह पैन कार्ड पूरी तरीके से सभी जगह से वैलिड होगा
e-pan कार्ड क्या है ?
भारत सरकार अपनी उपभोक्ताओं को कर चुकाने के लिए या टैक्स भरने के लिए एक 10 अंकों का अल्फान्यूमैरिक न्यूमैरिक कोड देती है जिसकी मदद से हम और आप भारत सरकार को अपना कर देते हैं e-pan कार्ड एक ऐसा कार्ड है जोकि हम इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मात्र 10 मिनट के अंदर इसे जनरेट कर सकते हैं या बना सकते हैं यह पैन कार्ड हुबहू पैसे देकर बनवाए गए पैन कार्ड की तरह होता है लेकिन इसमें अंतर बस इतना होता है कि वह पैन कार्ड डाक द्वारा आपके घर पर भेज दिया जाता है लेकिन इलेक्ट्रॉनिक पैन कार्ड (e-pan card)आपके घर भेजा नहीं जाता इसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर की स्क्रीन पर देख सकते हैं और आवश्यकता पड़ने पर प्रिंटर द्वारा प्रिंट भी निकाल सकते हैं और यह सभी जगह मान्य भी होता है पैन कार्ड का फुल फॉर्म परमानेंट अकाउंट नंबर होता है और e-pan card का फुल फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक परमानेंट अकाउंट नंबर होता है
E-pan कार्ड देखने में बिल्कुल आपके डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जैसा दिखता है जिसका प्रयोग हम बैंक संबंधी गतिविधियों और एक वेरीफाई डॉक्यूमेंट की तरह अपनी पहचान बताने के लिए करते हैं
e-pan card ऑनलाइन बनाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट :
e-panकार्ड बनाने के लिए किसी विशेष प्रकार की डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होती है e-pan कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए आपके पास आपका या आप जिसका पैन कार्ड बना रहे हैं उसका आधार कार्ड और आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है क्योंकि आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी इनकम टैक्स इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा भेजी जाती है जिसके माध्यम से यूजर का वेरिफिकेशन किया जाता है
e-pan कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं स्टेप बाय स्टेप :
Step.1- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन में इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन कर लेनी है जिसके लिए आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में कोई भी ब्राउज़र ओपन करके उसमें इनकम टैक्स ऑफिशियल लिखकर सर्च कर सकते हैं
Step.2- e-pan कार्ड बनाने का दूसरा स्टेप है कि आपके मोबाइल या कंप्यूटर में वेबसाइट का होम इंटरफेस ओपन होगा जिसमें एक पॉपअप विंडो ओपन होगी जिसे आपको कट कर देना है आपकी कंप्यूटर स्क्रीन या मोबाइल स्क्रीन के बाई तरफ सबसे ऊपर की साइड एक Quic links करके ऑप्शन दिखेगा और उसके पहले ही स्टेप में आपको इंस्टेंट पन कार्ड थ्रू आधार का ऑप्शन दिखेगा इंस्टेंट pan कार्ड थ्रू आधार पर क्लिक करने के बाद आप e-pan कार्ड बनाने की एप्लीकेशन फॉर्म पर पहुंच जाएंगे
Step.3- आपके सामने दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिनमें से एक Get new pan और एक Download pan card का ऑप्शन होगा जिसमें से आपको गेट न्यू पैन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है गेट न्यू पैन वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद कंपलीट एप्लीकेशन फॉर्म आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा जिसमें से आपको अपना आधार नंबर और फिर कैप्चा कोड फिल करके कंफर्म पर टिक करके जनरेट आधार ओटीपी पर क्लिक करना है
Step.4- इतना करने के बाद आप ही पैन कार्ड बनाने के अगले चरण में हो जाएंगे और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी जिस ओटीपी को इंटर करने के बाद आपका वेरिफिकेशन हो जाएगा और आपने आपकी पर्सनल डिटेल जो आपने आधार कार्ड में लगाई होगी वह दिखाई देगी क्योंकि पैन आप के आधार कार्ड की जानकारियों को देखता है और वही से वेरिफिकेशन करता है
Step.5- सारी जानकारियां भरने के बाद सबमिट एप्लीकेशन पर क्लिक करें क्लिक करने से आपका एप्लीकेशन इनकम टैक्स भारत सरकार के पास पहुंच जाएगा और वहां पर उपलब्ध अधिकारी आपकी वह आपकी डिटेल वेरीफाई करेंगे और वेरिफिकेशन करने के बाद आपका आधार पैन कार्ड इसी पोर्टल पर उपलब्ध हो जाएगा
e-pan कार्ड कैसे डाउनलोड करें :
e-pan कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपने ब्राउज़र में इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करनी है और ऊपर बताए गए स्टेप्स में पहले और द्वितीय स्टेप को पढ़ सकते हैं यदि आप नहीं जानते हैं कि यह वेबसाइट कैसे ओपन करनी है और उसके बाद क्या करना है पहले और द्वितीय स्टेप को पढ़ने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन देखेंगे जिनमें से आपको चेक स्टेटस/ डाउनलोड पैन कार्ड पर क्लिक करना है और आपकी आधार डिटेल डालकर कैप्चा फिल करके जहां से आप अपना e-pan कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
Read more :
F. A. Q.
Q.1. e-pan कार्ड बनवाने में कितना पैसा लगता है ?
Ans. e-pan कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी instant pan through Aadhar सर्विस बिल्कुल फ्री है अर्थात इ पैन कार्ड बनवाने में या बनाने में आपको कोई भी पैसा नहीं देना होता है यह सर्विस बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है जहां से आप अपना ही पैन कार्ड तुरंत बनाकर डाउनलोड कर सकते हैं यदि आप नहीं जानते बनाना तो ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
Q.2. e-pan कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें ?
Ans. e-pan card status चेक करने के लिए आपको इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर instant pan through Aadhar चेक कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं इसमें बताया गया है कि आप e-pan पैन बनाएं और डाउनलोड करें
Q.3. e-pan कार्ड का पासवर्ड क्या होता है?
Ans. इ पैन कार्ड को ओपन करने के लिए एक पासवर्ड की आवश्यकता होती है बिना पासवर्ड की मदद से आप अपने पैन कार्ड को ओपन नहीं कर पाएंगे यह पासवर्ड आपकी अपनी जन्मतिथि होती है जिसे डालकर आप अपना पैन कार्ड ओपन कर सकते हैं
Hello,This is Devesh Dixit Owner & Author of Hindiwavs.basically i am Engineer and very passionate to explore something new in the Field of Digital marketing.