Fairade ka Niyam – फैराडे के नियम

फैराडे के नियम | सूत्र व परिभाषा

फैराडे के विद्युत चुंबकीय प्रेरण के प्रयोगों के परिणामों को 2 नियमों के रूप में प्रतिपादित किया गया जिन्हें फैराडे के विद्युत चुंबकीय प्रेरण के नियम कहते हैं

फैराडे के नियम


फैराडे का प्रथम नियम :

जब किसी विद्युत परिपथ से बंद चुंबकीय फ्लक्स में परिवर्तन हो रहा होता है तो विद्युत परिपथ में एक प्रेरित विद्युत वाहक बल उत्पन्न हो जाता है जिसका परिमाण चुंबकीय फ्लक्स के परिवर्तन की गुणात्मक दर के बराबर होता है जिसे न्यूमैन का नियम भी कहते हैं यदि डेल्टा की समय अंतराल में चुंबकीय फ्लक्स में परिवर्तन डेल्टा  भी हो तब विद्युत परिपथ में प्रेरित विद्युत वाहक बल

fairade ka sutra


फैराडे का द्वितीय नियम :

किसी परिपथ में प्रेरित होने वाले विद्युत वाहक बल या प्रेरित होने वाली धारा सदैव सदैव इस प्रकार होती है या ऐसी होती है वह उसी कारण का विरोध करती है जिससे कि वह स्वयं उत्पन्न होती है