latest launch phone in india 2021

Latest Launch mobile phone in india2021

मार्च के महीने में इंडिया में माइक्रोमैक्स इन वन जैसे कई सस्ते फोन लांच हुए तथा वनप्लस जैसे महंगे फोन भी लांच हुई जिनमें कुछ ना कुछ कमी भी रही हम पिछले महीने आए कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताएं उनकी खूबियों के साथ.

Moto G10(मोटो G10) :

 इस फोन की शुरुआत होती है 9999 रुपए से मोटरोला के मोटो G10 पावर स्मार्टफोन मैं सबसे अच्छी चीज इसकी 6000 एमएएच की बैटरी और 48 मेगापिक्सल का कैमरा इतनी बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 20 वाट का फास्ट चार्जिंग काफी चार्ज लेंगी टाइम भी थोड़ा सा कमजोर है लेकिन अभी थोड़ा सा प्रोसेसर भी थोड़ा सा कमजोर है लेकिन ₹10000 में और क्या चाहिए माइक्रोमैक्स माइक्रोमैक्स

Micromax in1(माइक्रोमैक्स इन वन):
micromax in 1 phone image

इस फोन की शुरुआत ₹10999 से होती है माइक्रोमैक्स इन वन फोन में कीमत के हिसाब से बहुत अच्छे फीचर्स दिए गए हैं स्टॉक एंड्राइड होने की वजह से सॉफ्टवेयर भी बहुत फास्ट है स्टॉक एंड्राइड मतलब वह सॉफ्टवेयर जो गूगल की तरफ से भेजा गया  हो और बिना किसी बदलाव के आपके फोन में मिल रहा हो लेकिन फिर भी यह एंड्राइड इलेवन  (Android 11) की जगह एंड्राइड 10 काम करता है कंपनी का दावा है कि एंड्राइड11का अपडेट मई के महीने में आ जाएगा क्योंकि फोन एंड्राइड  पर चल रहा है इसलिए शायद micromax in1 पर अपडेट ना दें

Moto G30(मोटो G30) :
moto g30 image

इस फोन की शुरुआत ₹10999 से हो रही है ₹11000 के अंदर मोटो G30 आपके फोन में 80 HZ का   रिफ्रेश रेट देता है  रिफ्रेश रेट आमतौर पर 60 HZ का होता है जैसा कि आपको पता होगा कि रिफ्रेश रेट जितना अधिक होगा आपका मोबाइल उतना ही फास्ट और स्मूथली चलेगा इस फोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलता है लेकिन इसमें भी प्रोसेसर थोड़ा सा कमजोर है

Samsung Galaxy M10(सैमसंग गैलेक्सी m10 ) :

 इस फोन की शुरुआत  ₹10999 होती है इस फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है तथा सैमसंग गैलेक्सी m10 5 इंच का एचडी प्लस डिस्पले दिया गया है इस फोन में 90 HZ का Refress rate दिया गया है जो कि बहुत अच्छा है सैमसंग गैलेक्सी M10 की बैटरी की बात करें तो इसमें 6000एमएच की बैटरी और 15 वाट का चार्जर दिया गया है सैमसंग एम सीरीज के फोन कीमत के हिसाब से बेस्ट परफॉर्मेंस देते हैं ठीक उसी प्रकार सैमसंग गैलेक्सी m10 अच्छी परफॉर्मेंस दे रहा है

Redmi note 10 (रेडमी नोट 10) :
redmi note 10 image

रेडमी नोट 10 इस फोन की शुरुआत ₹11999 से होती है इस फोन की RAMकी बात करें तो इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है और यदि स्क्रीन की बात करें तो 6.43 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जोकि सुपर एमोलेड है रेडमी नोट10 में 48 मेगापिक्सल प्लस 8 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल 64 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है रेडमी नोट 5000 एमएएच की बैटरी और 33 वाट का charger है जोकि चार्जिंग स्पीड की बहुत अच्छी परफॉर्मेंस देगा .

 Realme 8 :
realme 8 image i

Realme 8मोबाइल फोन की शुरुआती कीमत 14999 है जोकि 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है रियल me1 मोबाइल फोन में मीडियाटेक हेलिओ g90 प्रोसेसर दिया गया है जो कि बहुत ही अच्छा प्रोफ़ेसर माना जाता है यदि हम कैमरे की बात करें तो  कैमरे का स्पेसिफिकेशन 64 मेगापिक्सल प्लस 8 मेगापिक्सल प्लस 2 प्लस 2 मेगापिक्सल का है और इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है यदि हम बैटरी की बात करें तो 5000 मेगापिक्सल एमएच की बैटरी 30 वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है मतलब इस फोन की चार्जिंग स्पीड बहुत ही अच्छी है

Redmi note 10 pro(रेडमी नोट 10 प्रो) :
redmi note10

 इस फोन की शुरुआती कीमत ₹15999 जोकि 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है यदि रेडमी नोट 10 प्रो की स्क्रीन की बात करें तो 6.67 इंच का फुल एचडी सुपर अमोलेड डिस्पले दिया गया है रेडमी नोट 5 प्रो में 64 प्लस 8 प्लस 5 प्लस 2 मेगापिक्सल का बेस्ट कैमरा दिया गया है रेडमी नोट 10 रूम में बैटरी 5000 मेगापिक्सल की दी गई है तथा 33 वाट का फास्ट चार्जिंग चार्जर दिया गया है जो की चार्जिंग की दृष्टि से बहुत ही अच्छा है

Realme 8 pro(रियलमी 8 प्रो) :
realme 8 pro

 रियल मी 8 प्रो 17999 शुरुआती कीमत से प्रारंभ होता है रियल मी8proकी शुरुआत ₹17999 से होती है जोकि 3GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है रियल मी 8 प्रो की स्क्रीन की बात करें तो 6.4 इंच का फुल एचडी सुपर अमोलेड डिस्पले दिया गया है और इसमें कैमरे का स्पेसिफिकेशन बहुत ही जबरदस्त है इसमें 108 प्लस 8 प्लस 2 प्लस 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है रियल मी 8 प्रो की बैटरी की बात करें तो 4500 एमएच की बैटरी 50 वाट के चार्जर के साथ दी गई है जो कि लगभग 10 मिनट में आपका मोबाइल चार्ज कर देगी