types of network in hindi – कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार

कंप्यूटर नेटवर्क (computer network) // types of network in hindi 

जब दो अथवा दो से अधिक कंप्यूटर किसी मीडियम की मदद  से परस्पर संपर्क में होते हैं तो इस संरचना को कंप्यूटर नेटवर्क (computer network) कहते हैं  इस व्यवस्था द्वारा महत्वपूर्ण डाटा एवं निर्देशों को अन्य कंप्यूटर  तक पहुंचाया जाता है

कंप्यूटर नेटवर्क (computer network)  से हमारा उद्देश्य आसपास या दूर-दूर कंप्यूटरों को इस प्रकार से जोड़ना है कि उनमें से प्रत्येक कंप्यूटर किसी दूसरे कंप्यूटर के साथ स्वतंत्र रूप से संपर्क बनाकर सूचना संदेशों का आदान प्रदान कर सकें और एक दूसरे के साधन तथा सुविधाओं को समझ सके और साझा कर सकें.

types of network in hindi

types of network in hindi

नेटवर्कओं को उनके कंप्यूटरों की भौतिक संरचना स्थिति के अनुसार मुख्यतः तीन भागो में बांटा जाता है-

Local Area Network : लोकल एरिया नेटवर्क

इस प्रकार के नेटवर्क के सभी कंप्यूटर एक सीमित क्षेत्र में  होते हैं लोकल एरिया नेटवर्क से जुड़ने के लिए सभी कंप्यूटर 1 किलोमीटर के क्षेत्रफल के अंदर होने चाहिए जैसे कोई मल्टी स्टोरी बिल्डिंग या उनका  एक समूह है लोकल एरिया नेटवर्क(Local Area Network) में जोड़े गए उपकरणों की संख्या अलग-अलग हो सकती है इन उपकरणों को किसी संचार केवल द्वारा जोड़ा जाता है 

लोकल एरिया नेटवर्क (Local Area Network)


लोकल एरिया नेटवर्क (Local Area Network)के द्वारा कोई संगठन अपने कंप्यूटरों ,टर्मिनल, कार्य स्थलों तथा अन्य बाहरी उपकरणों को एक  एफिशिएंट तथा  किफायती विधि से जोड़ सकता है ताकि ताकि वे एक -दूसरे कंप्यूटर से निर्देशों एवं सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकें  चित्र में एक लोकल एरिया नेटवर्क दिखाया गया है 

Read moreNetwork topology in hindi

Metropolitan Area Network  

जब बहुत सारे लोकल एरिया नेटवर्क अर्थात Lan किसी  शहर के अंदर एक दूसरे से जुड़े रहते हैं तो इस प्रकार के नेटवर्क को मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क कहा जाता है संक्षेप Man में भी कहते हैं इसकी गति 1 MB/SEC होती है यह काफी महंगे नेटवर्क होते हैं जो फाइबर ऑप्टिक केबल से जुड़े होते हैं टेलिफोन केबल ऑपरेटर द्वारा प्रदान किए जाते हैं

मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क ( Metropolitan Area Network) :

.

Wide Area Network : वाइड एरिया नेटवर्क

वाइड एरिया नेटवर्क (Wide Area Network)से जुड़े हुए कंप्यूटर तथा उपकरण एक दूसरे से हजारों किलोमीटर की दूरी पर स्थित हो सकते हैं इनका कार्य क्षेत्र कई महाद्वीपों तक  हो सकता है यह एक विशाल आकार का डाटा नेटवर्क होता है 

वाइड एरिया नेटवर्क(Wide Area Network)


वाइड एरिया नेटवर्क (Wide Area Network) में डाटा के संचरण की दर लोकल एरिया नेटवर्क की तुलना में कम होती है अधिक दूरी के कारण   इनमें माइक्रोवेव स्टेशनों या संचार उपग्रहों का प्रयोग संदेश को आगे भेजने वाले स्टेशनों की तरह किया जाता है माइक्रोवेव नेटवर्क दो  टावरों के बीच  आवाज या डाटा को रेडियो तरंगों के रूप में भेजते हैं

 प्रत्येक टावर उस संदेश को प्राप्त करके उसकी क्षमता और तरंगदैर्ध्य को बढ़ाता है जिससे वह अधिक दूर तक जा सके  संपूर्ण विश्व में फैले डाटा कम्युनिकेशन नेटवर्क का महत्व बहुत तेज गति से बढ़ता जा रहा है जो कि आज के समय में आवश्यक हो गए हैं

FAQ

Q – 1-नेटवर्क कितने प्रकार के होते हैं

 Ans- नेटवर्क तीन प्रकार के होते हैं 

  • लोकल एरिया नेटवर्क
  • मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क 
  • वाइड एरिया नेटवर्क

Q-2- इंटरनेट की खोज किसने की और कब की 

Ans- इंटरनेट की खोज 1969 ईस्वी में अमेरिका की रक्षा विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस) द्वारा की गई