नमस्कार दोस्तों क्या आप जानते हैं की एनालॉग कंप्यूटर क्या है? जी हां दोस्तों यदि आप कंप्यूटर से जुड़े हैं तो आपको अवश्य ही पता होगा कि एनालॉग कंप्यूटर क्या है यदि आप नहीं जानते हैं तो हम आपको बता रहे हैं ऐसे कंप्यूटर जिनमें हमें कोई डाटा या क्वांटिटी सिगनल्स या सुई के माध्यम से प्राप्त होती है एनालॉग कंप्यूटर कहलाते हैं
सुई वाली घड़ियां, स्पीडोमीटर ,थर्मामीटर वेटिंग मशीन आदि एनालॉग कंप्यूटर के उदाहरण हैं एनालॉग कंप्यूटर क्या है ,के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
Analog Computer in Hindi :
यदि सामान्य भाषा में कहें तो एनालॉग कंप्यूटर को हम आसानी से इस प्रकार पहचान सकते हैं कि इन प्रकार के कंप्यूटरों में सुई लगी होती है जैसे कि आपने दोपहिया गाड़ियों में देखा होगा स्पीडोमीटर यानी जो हैंडल में मीटर लगा होता है जिससे आप गाड़ी की स्पीड देखते हैं वह एनालॉग कंप्यूटर का है लेकिन एनालॉग कंप्यूटर एकदम सही डाटा नहीं उपलब्ध करा पाता यह लगभग सत्यता के साथ डाटा उपलब्ध कराता है
जैसे कि यदि हम उदाहरण से समझे तो जब हम गाड़ी चलाते हैं तो गाड़ी का मीटर हमें (यदि डिजिटल मीटर नहीं है एनालॉग मीटर है तब )स्पीडोमीटर हमें हंड्रेड परसेंट एक्यूरेसी के साथ रिजल्ट नहीं देता यानी एकदम सही सही स्पीड नहीं बताता वह अनुमानित स्पीड बताता है जो कि आगे या पीछे हो सकती है यदि हम डिजिटल मीटर की बात करें जो कि आजकल की गाड़ियों में प्रयोग होने लगे हैं उनमें स्पीड मापन 100% सत्यता के साथ होता है यानी एकदम सही स्पीड को मापता है और यूजर के सामने प्रस्तुत करता है जबकि एनालॉग कंप्यूटर 95% शुद्धता ही दे पाता है
एनालॉग कंप्यूटर के उदाहरण :
घड़ी की सुई – दोस्तों आप सभी के घरों में दीवार घड़ी तो होगी ही और साथ में ही हाथ में पहनने वाली सुई वाली घड़ी भी होगी उस घड़ी में जो सुई लगी होती है वह हमें समय बताती है
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिवाल घड़ी हाथ घड़ी द्वारा जिसमें सुई हो बताया गया समय बिल्कुल सही होता है जी नहीं दोस्तों दीवाल घड़ी या हाथ घड़ी में जो सुई लगी होती है या कांटा लगा होता है वह एप्रोक्सीमेट रिजल्ट देता है एक्चुअल टाइम में और सुई द्वारा बताए गए टाइम में बहुत ही कम अंतर होता है लेकिन होता जरूर है इस प्रकार हम कह सकते हैं कि सुई वाली घड़ी भी एनालॉग कंप्यूटर क्या है.
थर्मामीटर – थर्मामीटर भी एनालॉग कंप्यूटर क्या है क्योंकि थर्मामीटर भी अनुमानित मान प्रदर्शित करता है ना की बिल्कुल सही मान.
Hello,This is Devesh Dixit Owner & Author of Hindiwavs.basically i am Engineer and very passionate to explore something new in the Field of Digital marketing.