Sachet-Parampara Biography in Hindi | Sachet-parampara kon hai | Sachet-parampara songs

“मीरा के प्रभु गिरिधर नागर “आजकल यह भजन तो आपने जरूर  सुना होगा मस्कार दोस्तों ,आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे बहुत ही आकर्षक और वायरल कंटेंट Sachet-Parampara Biography in Hindi ।

सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर की जीवनी के बारे में जैसा कि आपको पता है बीते दिनों Sachet और Parampara का भजन मीरा के प्रभु गिरिधर नागर बहुत ही तेजी से वायरल हुआ है और अभी भी हो रहा है तथा लोग उसे खूब पसंद कर रहे हैं और अपने व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक स्टोरी में पोस्ट कर रहे हैं तो दोस्तों चलिए आज के ब्लॉक में हम Sachet-Parampara Biography in Hindi  के बारे में जान लेते हैं।

सचेत-परंपरा
नाम सचेत टंडन
जन्म-तिथि 17अगस्त 1989
शिक्षा ग्रेजुएट
स्थान लखनऊ
नाम परंपरा ठाकुर टंडन
जन्म-तिथि 28फरवरी 1992
शिक्षा ग्रेजुएट
स्थान दिल्ली
सचेत परंपरा में रिश्ता पति-पत्नी

sachet parampara biography in hindi, sachet parampara image, sachet parampara songs, sachet parampara status
Sachet-paranpara


सचेत और परंपरा का जीवन परिचय : Sachet-Parampara Biography in Hindi

कुछ लोग अपने सोशल मीडिया से पर सचेत और परंपरा को भाई बहन बता रहे हैं तो दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यह दोनों सचेत और परंपरा पति- पत्नी हैं , इनमें जो हस्बैंड हैं उनका नाम है सचेत टंडन और जो पत्नी है उनका नाम है परंपरा ठाकुर है .इन दोनों की जोड़ी को Sachet-Parampara के नाम से जाना जाता है।

Sachet-Parampara दोनों ही एक इंडियन सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं जिनमें से सचेत टंडन लखनऊ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं वहीं परंपरा ठाकुर दिल्ली की रहने वाली है।

तो जैसा कि मैंने आपको बताया यह दोनों बहुत ही अच्छे सिंगर हैं और म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं और आप लोगों को शायद ही पता होगा कि कबीर सिंह मूवी  में जो गाना था ‘ बेख्याली में भी तेरा ही खयाल आए ‘ वह इन दोनों sachet-parampara द्वारा ही गया गया है और यह गाना बहुत ही सुपर हिट हुआ।

आप लोगों ने यह गाना तो जरूर सुना होगा जिसने नोरा फतेही ने परफॉर्म किया था और यह गाना था ” छोड़ देंगे ” इस गाने को भी sachet-parampara ने अपनी आवाज में गाया है इसमें गाने की पहली लाइन है “ मन भर गया है मुझसे सारे रिश्ते तोड़ दोगे “और इसके अलावा  सचेत परंपरा ने टॉयलेट एक प्रेम कथा  जैसी विभिन्न मूवी में गाने को अपनी आवाज दी है।

Sachet-Parampara Biography in Hindi :

तो चलिए आपको इन कपल्स की जर्नी के बारे में बताते हैं शायद ही आप Sachet-Parampara की लाइफ स्टाइल के बारे में ज्यादा कुछ जानते होंगे और आपको पता भी नहीं होगा कि सचेत और परंपरा दोनों ही इंडियन रियलिटी शो( वॉइस इंडिया) में पार्टिसिपेट कर चुके हैं और इस शो में यह ग्रैंड फिनाले तक पहुंच गई थी और वहीं से यह एक दूसरे को इंट्रोड्यूस हुए थे।

लेकिन जब सीजन खत्म हो गया था तब इन दोनों की मुलाकात भी बंद हो गई थी और यह दोनों एक दूसरे के कांटेक्ट में नहीं थे लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब ऊपर वाले ने उनका साथ दिया।

प्रोफेशनल सिंगर मीका सिंह ने एक पार्टी रखी थी और sachet-parampara दोनों को इनवाइट किया था और इसी पार्टी में इन दोनों की मुलाकात हुई और यह एक दूसरे के बहुत ही करीबी फ्रेंड बन गए ,एक साथ सिंगिंग शो में परफॉर्म भी करने लगे थे।

अभी-अभी इनका एक भजन सॉन्ग आया है जो कि ट्रेंडिंग में चल रहा है जिसका टाइटल है “मीरा के प्रभु गिरधर नागर ” ,sachet-parampara के इस वायरल सॉन्ग को लगभग 3 दिन मिलियन लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं सचेत और परंपरा के  यूट्यूब पर लगभग 600000 सब्सक्राइबर हैं और इनके यूट्यूब चैनल का नाम sachet-parampara है

F.A.Q

Q.1- सचेत परंपरा कौन है?

Ans- सचेत और परंपरा दोनों ही लोग इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं।मूलत: सचेत टंडन एक म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं और परंपरा सिंगर हैं सचेत-परंपरा ने मिलकर टायलेट एक प्रेम कथा, कबीर सिंह, छोड़ देंगे तथा मीरा के प्रभु जैसे फेमस गानों गाया है।

Q.2- सचेत परंपरा में क्या रिश्ता है?

Ans- संचेत टंडन और परंपरा ठाकुर पति-पत्नी हैं दिल्ली की परंपरा ठाकुर का विवाह लखनऊ के सचेत टंडन के साथ हुआ है।