(2022)Cryptocurrency kya hai और इसे कैसे यूज करें

डिजिटलाइजेशन की ओर तेजी से बढ़ते वर्ल्ड में करेंसी ने भी अब डिजिटल रूप ले लिया है और इस डिजिटल करेंसी को cryptocurrency कहा जाता है जैसे कि बिटकॉइन जिसका नाम आपने बहुत बार सुना है। आज हम Cryptocurrency kya hai के बारे में जानने वाले हैं।

लेकिन यह cryptocurrency क्या है और कैसे इसे यूज करें,  cryptocurrency के फायदे क्या हैं ऐसे सवालों के जवाब आज के इस आर्टिकल में मिल जाएंगे इसीलिए चलिए आज जानते हैं  cryptocurrency के बारे में,

Cryptocurrency kya hai, cryptocurrency ko kaise use kare , cryptocurrency kise kahte hai, cryptocurrency price in India

 

Cryptocurrency kya hai :

cryptocurrency  एक वर्चुअल करेंसी होती है जिसे 2009 में लाया गया और पहली cryptocurrency  मोस्ट पॉपुलर करेंसी बिटकॉइन ही थी ।

 cryptocurrency कोई सिक्के जैसी नहीं होती है यानी इस करेंसी को हम रुपए की तरह हाथ में नहीं ले सकते अपनी जेब में नहीं रख सकते लेकिन यह हमारे डिजिटल वॉलेट में सेव रखती हैं 

इसीलिए आप  cryptocurrency को ऑनलाइन करेंसी भी कह सकते हैं क्योंकि यह केवल ऑनलाइन ही होती है बिटकॉइन से होने वाला पेमेंट कंप्यूटर के द्वारा होता है।

 दोस्तों आप जानते ही हैं कि हमारे इंडियन रुपीस और यूरो डॉलर जैसी करंसी पर गवर्नमेंट का पूरा कंट्रोल होता है लेकिन बिटकॉइन जैसी cryptocurrency पर ऐसा कोई कंट्रोल नहीं होता है.

इसी वजह से वर्चुअल करेंसी पर गवर्नमेंट अथॉरिटी जैसे कि सेंट्रल बैंक या किसी एजेंसी का कोई कंट्रोल नहीं होता है।

यानी बिटकॉइन ट्रेडिशनल बैंकिंग सिस्टम को फॉलो नहीं करता बल्कि कंप्यूटर वॉलेट से   दूसरे वॉलेट में ट्रांसफर होता रहता है ऐसा नहीं है कि बिटकॉइन ही एक ऐसी cryptocurrency है बल्कि ऐसी 5000 से भी अधिक अलगअलग cryptocurrency मौजूद है.

 Popular cryptocurrency:

कुछ पॉपुलर cryptocurrency हैं- Ethereum ,Litecoin, Ripple, Monero, Bitcoin cash इनमें आप इन्वेस्ट कर सकते हैं और बिटकॉइन की तरह ही आसानी से खरीद और sell सकते हैं हां यह बात तो है।

फिलहाल सबसे ज्यादा पॉपुलर cryptocurrency बिटकॉइन ही है और यह कितनी पॉपुलर है इसका अंदाजा आपको इस बात से लग जाएगा कि अब दुनिया में बहुत सी कंपनियां बिटकॉइन पेमेंट भी एक्सेप्ट करने लगी हैं 

आगे इन कंपनी के नंबर तेजी से बढ़ेंगे ही ऐसे में बिटकॉइन का यूज  करके शॉपिंग , डिलीवरी ट्रैवलिंग सब कुछ किया जा सकता है इंडिया में धीरे-धीरे सही लेकिन बिटकॉइन पेमेंट का पॉपुलर  जा रहा है इंडिया में cryptocurrency लो स्पीड का रीजन इसका इनलीगल होना था।

क्योंकि cryptocurrency  आरबीआई द्वारा बैन किया गया था लेकिन मार्च 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने इस Banne को हटा दिया यानी आप इंडिया में क्रिप्टो करेंसी लीगल है और इसीलिए इंडिया में cryptocurrency की यूजर्स की संख्या बढ़ने लगी है 

Cryptocurrency in India: 

इंडिया में बाकी देशों की तरह बिटकॉइन  का तेजी से पॉपुलर ना होने का दूसरा एक कारण है हमारा यह कांसेप्ट है कि इन्वेस्टमेंट करना हो तो एसडी, म्यूच्यूअल फंड और शेयर ,  गोल्ड में ही करना चाहिए जो गलत तो नहीं है।

लेकिन नए जमाने कि इस नई करेंसी cryptocurrency में इन्वेस्ट करने की अलग  फायदे होते हैं जैसे कि इसमें आप आसानी से और फटाफट ट्रांजैक्शन कर सकते हैं Cryptocurrency kya hai

इससे इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन चुटकियों में पूरा किया जा सकता है आपको  ना के बराबर ट्रांजैक्शन की फीस देनी होगी और यह ट्रांजैक्शन ज्यादा सिक्योर और कॉन्फिडेंसल होता है।

अब बताइए की है ना बिटकॉइन एक फायदे का इन्वेस्टमेंट और बिटकॉइन कोई नया कॉन्सेप्ट तो है नहीं ,फेसबुक   अमेजॉन और वॉलमार्ट जैसी बड़ी बड़ी कंपनियां cryptocurrency से जुड़ी हुई हैं और तो और एलोन मस्क जो आज दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं जैक डोर्सी ,माइक टायसन, एनी बेस्ट जैसे बड़े-बड़े लोग भी cryptocurrency का यूज़ करते हैं।

यूएस ,चाइना ,जापान  जैसे देशों में cryptocurrency यूजर्स की संख्या सबसे ज्यादा है अब इतना जान लेने के बाद हो सकता है आप भी बिटकॉइन में इन्वेस्ट करना करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप को बता देना। Cryptocurrency kya hai

cryptocurrency kya hai को यूज करना भी बहुत आसान होता है  मतलब कॉइन स्कोर एप्लीकेशन का यूज करके आप मात्र एक क्लिक में बिटकॉइन में इन्वेस्ट कर सकते हैं इसे बाय ओर सेल कर सकते हैं यह आपको उतना ही आसान लगेगा जितना अमेजॉन से अपने फेवरेट प्रोडक्ट को मंगाते हैं .

Cryptocurrency price: 

पूरी दुनिया में cryptocurrency मिलियंस में यूजर हैं लेकिन आपके मन में यह सवाल आ सकता है कि बिटकॉइन तो महंगा होगा ऐसे में मैं कैसे   खरीद सकता हूं। तो दोस्तों आज हमने Cryptocurrency kya hai के बारे में जाना।

दोस्तों अच्छी बात यह है कि पहले ही एक बिटकॉइन का प्राइस 32000 रुपए यह लगातार तेजी से बढ़ रहा है लेकिन इस ऐप का यूज करके सिर्फ ₹100 से अपना इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं और इसमें आपको कोई ट्रांजैक्शन फीस नहीं देनी होगी।

यहां पर आपको यह भी पता होना चाहिए कि बिटकॉइन का प्राइस तेजी से बदलता रहता है और उसकी डिमांड के कॉर्डिंग प्राइस में उतार चढ़ाव होते रहते हैं . Cryptocurrency kya hai. Criptocurre दोस्तों आज हम क्रिप्टो करेंसी क्या है और किस प्रकार से इस्तेमाल करते हैं तथा क्रिप्टो करेंसी के फायदे और नुकसान के बारे में जानेंगे

 

Read more :