Artificial Intelligence (AI) क्या है इसका क्या उपयोग है | Artificial Intelligence in Hindi

इंसान अपनी बुद्धिमत्ता और समझ के बल पर दिन प्रतिदिन नए-नए आविष्कार करता जा रहा है जिसके फलस्वरूप ऐसी कई मशीनें मनुष्य ने बनाई हैं जो बिल्कुल इंसानों की तरह सोचने और कार्य करने की क्षमता रखते हैं इन मशीनों को ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहते हैं तो क्या आप जानते हैं Artificial Intelligence (AI) क्या है इसका क्या उपयोग है ?आज के इस आर्टिकल में हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है और इसका उपयोग तथा Artificial Intelligence (AI)  के फायदे और नुकसान के बारे में विस्तृत रूप से बताएंगे.

Artificial Intelligence (AI)

आज का हमारा विषय है Artificial Intelligence  जिसका प्रयोग हम अपने मोबाइल में गूगल मैप या अन्य रूप में कर रहे हैं इस पूरे ब्रह्मांड में मनुष्य ही एक ऐसा जीव है जिसे ईश्वर ने दिमाग दिया है और उसे कुशलतापूर्वक इस्तेमाल करने की क्षमता भी दी है मनुष्य अपने बुद्धि और कुशलता से कहां से कहां पहुंच गया।

आर्टीफिसियल इंटेलीजेंस क्या है


 अपने इस बुद्धि के बल पर इंसानों ने कंप्यूटर ,इंटरनेट, स्मार्टफोन जैसे और भी कई सारे अविष्कार किए हैं जिसकी वजह से मनुष्यों की जिंदगी को एक नई दिशा मिली है टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इंसान ने इतना विकास कर लिया है कि अब उसी की तरह ही सोचने समझने और अपने दिमाग का इस्तेमाल करने वाला यह चलता फिरता मशीन तैयार करने के बारे में सोच रहा है जो बिल्कुल इंसानों की तरह काम करेगा और क्षमता रखेगा 

एडवांस टेक्नोलॉजी से बनने वाली मशीन को ही Artificial Intelligence (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) कहा जाता है इसके बारे में लोगों को ज्यादा कुछ नहीं पता इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए Artificial Intelligence(आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से जुड़ी सभी जानकारियां लेकर आए हैं जिसमें आपको Artificial Intelligence(AI) क्या है इसका क्या उपयोग है तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Artificial Intelligence  के क्या फायदे और नुकसान है इन सभी के बारे में बताएंगे  

Artificial Intelligence क्या है :

सबसे पहले हम जानेंगे कि Artificial Intelligence क्या है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence )जिसे हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता कहा जाता है यहां कृतिम का मतलब है किसी व्यक्ति के द्वारा बनाया हुआ और बुद्धिमत्ता का मतलब है इंटेलिजेंस यानी सोचने की शक्ति

Artificial Intelligence कंप्यूटर विज्ञान की एक शाखा है जो ऐसी मशीन को विकसित कर रही है जो इंसान की तरह सोचने समझने की तथा कार्य करने की शक्ति रखते हैं जब हम किसी कंप्यूटर को इस तरह तैयार करते हैं कि वह मनुष्य की तरह कार्य करें तो उसे Artificial Intelligence (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) कहते हैं अर्थात जब हम किसी मशीन में इस तरह के प्रोग्राम सेट करते हैं कि वह एक मनुष्य की भांति कार्य कर सकती है उसे Artificial Intelligence कहा जाता है .

यह जो इंटेलिजेंस की ताकत होती है यह हम मनुष्यों के अंदर अपने आप ही बढ़ती है कुछ देख कर कुछ सुनकर ,कुछ छूकर  .हम यह हम सोच सकते हैं कि उस चीज के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर यंत्र के अंदर भी एक तरह का इंटेलिजेंस बनाया जाता है जिसके जरिए कंप्यूटर सिस्टम या रोबोटिक सिस्टम तैयार किया जाता है जो उन्हीं तर्कों के आधार पर चलता है जिसके आधार पर मानव मस्तिष्क कार्य करता है

Artificial Intelligence in Hindi :

कंप्यूटर साइंस के कुछ वैज्ञानिकों ने Artificial Intelligence (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की परिकल्पना दुनिया के सामने रखी जिसमें उन्होंने बताया कि यह Artificial Intelligence कॉन्सेप्ट के द्वारा एक ऐसा कंप्यूटर बनाया जा सकता है सॉफ्टवेयर बनाया जा सकता है  जैसा कि इंसान इंसान का दिमाग हो सकता है यानी मानव अपना काम अपना सोचने का काम और अपने याद करने का सब कंप्यूटर से कराना चाहता है लेकिन Artificial Intelligence  की प्रगति पर शोध किया जा रहा है

कंप्यूटर साइंस में Artificial Intelligence को मशीन लर्निंग के नाम से भी जाना जाता है मशीन लर्निंग Artificial Intelligence का एक हिस्सा है जिसे सिस्टम को अपने अनुभव से अपने आप सीखने और  की क्षमता देता है और इसमें  कंप्यूटर को कंप्यूटर को इंसान की अनुमति के बिना ही सीखने की अनुमति देना होता है मशीन लर्निंग कंप्यूटर प्रोग्राम के डेवलपमेंट पर फोकस करता है और सभी डाटा एक्सेस कर सके और अपने आप सीख सके जिस प्रकार मनुष्य अपने अनुभव से अपनी क्षमता को बेहतर करता है ठीक उसी प्रकार यह Artificial Intelligence भी अपने प्रोग्राम के जरिए मशीन भी सीखने का काम करती हैं आज के समय में AI और मशीन लर्निंग सबसे ज्यादा पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग किया जाता है  

Artificial Intelligence की खोज :

चलिए जानते हैं Artificial Intelligence की खोज किसने की, जब इंसान कंप्यूटर सिस्टम के असली ताकत की खोज कर रहा था तब मनुष्य के दिमाग में यह सोचने पर विवश कर दिया कि क्या एक मशीन भी इंसान की तरह सोच सकती हैं इसी सवाल से Artificial Intelligence की खोज की शुरुआत हुई इसके पीछे केवल एक ही उद्देश्य था एक ऐसा बुद्धिमान मशीन की संरचना की जाए जो कि इंसानों की तरह ही बुद्धिमान हो और उनकी तरह ही सोचने समझने और सीखने की क्षमता रखता हो 

1955 में सबसे पहले जॉन मैंकार्थ ने Artificial Intelligence (AI)  शब्द का इस्तेमाल किया वह एक अमेरिकन कंप्यूटर साइंटिस्ट थे जिन्होंने सबसे पहले इस टेक्नोलॉजी का के बारे में सन 1956 में एक कॉन्फ्रेंस में बताया था इसीलिए उन्हें फादर ऑफ Artificial Intelligenceकहा जाता है Artificial Intelligence कोई नया विषय नहीं है दशकों से दुनिया भर में इस पर चर्चा हो रही है मैट्रिक्स, रोबोट, टर्मिनेटर जैसी फिल्मों का आधारArtificial Intelligence है जहां रोबोट का स्वरूप दिखाया गया है कैसे वह इंसानों की तरह सोचता है और कार्य करता है.

Artificial Intelligence का उपयोग :

अब हम जानेंगे Artificial Intelligence का उपयोग कहां किया जाता है Artificial Intelligence की लोकप्रियता जोरों से बढ़ती जा रही है और आज यह एक ऐसा विषय बन गया है जिसकी टेक्नोलॉजी और रिसर्च के क्षेत्रों में काफी चर्चा हो रही है कई विशेषज्ञ का मानना है यह मशीन लर्निंग अगर हम अपने चारों तरफ देखें तो पाएंगे कि यह हमारा भविष्य नहीं है बल्कि वर्तमान है टेक्नोलॉजी के विकास के साथ आज हम किसी न किसी न किसी तरीके से  Artificial Intelligence से जुड़े हुए हैं और इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं हाल ही में कई कंपनियों ने मशीन लर्निंग पर काफी निवेश किया है इसके कारण कई एआई प्रोडक्ट और एप्स हमारे लिए उपलब्ध है .

चलिए आज हम आपको अभी के समय में उपलब्ध होने वाले कुछ आर्टिफिशियल के उदाहरण देंगे

नंबर.1-  आपने एप्पल फोन तो देखा ही होगा इसकी सबसे लोकप्रिय पर्सनल असेसमेंट श्री के बारे में ही सुना होगा यह सीरीज Artificial Intelligence  का सबसे बेहतरीन उदाहरण है इससे आप वह सभी चीजें पा सकते हैं जो पहले आप इंटरनेट में ट्राई करके किया करते थे जिसे मैसेज सेंड करना, इंटरनेट से इंफॉर्मेशन ढूंढना ,कोई एप्लीकेशन ओपन करना ,टाइमर सेट करना, अलार्म लगाना इत्यादि जैसे सभी काम आप मोबाइल को बिना हाथ लगाए  कर सकते हैं 

पर्सनल असेसमेंट श्री आपकी भाषा और सवालों को समझने के लिए मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग करती है हालांकि यह सिर्फ आईफोन ,आईपैड में उपलब्ध है इसी तरह  एंड्रॉयड का पर्सनल असिस्टेंट गूगल असिस्टेंट जो है जो कि इसी सीरीज की तरह काम करने की क्षमता रखते हैं 

नंबर .2- गूगल अपने कई क्षेत्रों में Artificial Intelligence का इस्तेमाल कर रहा है लेकिन गूगल मैप में टेक्नोलॉजी का उपयोग अच्छी तरीके से किया गया है गूगल मैप लोकेशन करता है   हमें सही रास्ता बताने के लिए Artificial Intelligence का इस्तेमाल करती है और हमें सभी सही रोड बताने में मदद करती है

नंबर.3- लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन ने भी एक ऐसा रिवोल्यूशन प्रोडक्ट लॉन्च किया है जो आपके सवालों के जवाब दे सकता है आपके लिए ऑडियो बुक पड़ सकता है आपका ट्रैफिक कार और मौसम को बता सकते  स्पोर्ट का शेड्यूल और score बता सकता है 

नंबर .4-  Artificial Intelligence  का इस्तेमाल सिर्फ स्मार्टफोन में नहीं बल्कि ऑटोमोबाइल्स के क्षेत्र में भी किया जाता है अगर आप कार पसंद करते हैं आपको टेस्ला कार की जानकारी जरूर होगी यह कार अब तक उपलब्ध सबसे बेहतर ऑटोमोबाइल्स में से एक है टेस्ला कार से जुड़ने के बाद इसमें self-driving जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं ऐसे ही ना जाने कितने सेल्फ ड्राइविंग कार और बन रहे हैं जो आने वाले वक्त में और स्मार्ट हो जाएंगे

नंबर .5- Artificial Intelligence का इस्तेमाल मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में जोरों से हो रहा है जिस काम को करने के लिए सैकड़ों लोग लगते थे वही आज Artificial Intelligence की मदद से वही काम बहुत जल्द और बेहतर किया जा रहा है 

नंबर.6-  हमें वीडियो गेम में भी Artificial Intelligence की झलक दिखी जैसे कि  गेमिंग में कंप्यूटर से खेलना होता है जैसे लूडो ,इन सबके अलावा Artificial Intelligence का इस्तेमाल स्पीड रिकॉग्निशन और रोबोट बॉय नेम, वेदर फोरकास्टइन, हेल्थ इंडस्ट्री और एविएशन इंडस्ट्री में भी होता है

 Artificial Intelligence के क्या फायदे :

अब हम जानेंगे कि Artificial Intelligence के क्या फायदे हैं 

  • Artificial Intelligence हर को कम करने में हमारी मदद करता है और अधिक शुद्धता के साथ काम करता है
  • एआई का उपयोग करने से तेजी से निर्णय लेने और जल्दी से कार्य करने में सहायता मिलती है
  • मनुष्यों की तरह Artificial Intelligence को आराम की आवश्यकता नहीं होती वह लगातार बिना रुके किसी भी काम को कर सकती है 
  • Artificial Intelligence मदद से संचार , स्वास्थ्य आपदा प्रबंधन और कृषि आदि क्षेत्रों में बड़ा बदलाव आ सकता है

Artificial Intelligence के नुकसान :

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फायदों के साथ-साथ उसके कुछ नुकसान भी हैं Artificial Intelligence के दुष्परिणाम अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन इसके खतरों को नकारा नहीं सकता

  • Artificial Intelligence मनुष्य के स्थान पर कार्य करेगी और मशीनें स्वयं ही नए-नए निर्णय लेंगे और उन पर कार्य करेंगी  
  • विशेषज्ञों का कहना है कि सोचने समझने वाले रोबोट अगर किसी कारण या परिस्थिति में मनुष्य को अपना दुश्मन मानने लगे तो संपूर्ण मानव जाति के लिए जीवन के लिए यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बहुत बड़ा खतरा बन सकती है
  • Artificial Intelligence  के निर्माण के लिए भारी लागत की जरूरत होती है  उनकी मरम्मत और रखरखाव के लिए भारी लागत की आवश्यकता होती है 
  • इसमें कोई शक नहीं कि Artificial Intelligence  नौकरियों को मनुष्यों से छीन सकती है जिससे भविष्य में बेरोजगारी की समस्या और बढ़ जाएगी 

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का कहना है 

मानवता के फायदे के लिए हमने आग और बिजली का इस्तेमाल तो करना सीख लिया है पर इसके बुरे पहलुओं से उबरना जरूरी है इसी प्रकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीकी का प्रयोग मनुष्य अपने फायदे के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कर रहा है लेकिन सच यह भी है कि अगर इसके जोखिम से बचने का तरीका नहीं ढूंढा गया तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं 

अधिक पढ़ें :

वेब ब्राउज़र क्या है और कैसे कार्य करता है

सुपर कंप्यूटर क्या है 

VPN क्या है और कैसे यूज़ करें 

कंप्यूटर क्या है 

नेटवर्क के प्रकार