नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस नए आर्टिकल में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं NEET क्या है के बारे में पूरी जानकारी ,हम सभी आगे बढ़ना चाहते हैं और इसके लिए अपने पसंदीदा फील्ड को चुनते हैं
ताकि अपने पसंद का करियर बना सकें इसके लिए हमें जमकर पढ़ाई भी करनी होती है ताकि अच्छी परफॉर्मेंस से हमारे अचीवमेंट्स भी हाई हो सके तो इस पूरे प्रोसेस में कोई NEET पास करके डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर बनना चाहता
है कोई राइटर बनना चाहता है तो कोई डिजाइनर
इस तरह है हर फील्ड के लिए अलग-अलग टर्म्स एंड कंडीशन लागू होते हैं जिन्हें पूरा करने के बाद ही हमें हमारा मनपसंद करियर ऑप्शन मिल पाता है तो आप में से बहुत से लोग डॉक्टर बनना चाहते होंगे और उसके लिए कौन सा प्रोसेस फॉलो (NEET क्या है )किया जाता है यह जानना चाहते होंगे
इसीलिए आज आपके हेल्प करने के लिए हम यह आर्टिकल लेकर आए हैं जिसमें आपको डॉक्टर कैसे बनें के बारे में पूरी जानकारी देंगे आज इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि NEET क्या है और यह एग्जाम कैसे आपको क्रैक करके डॉक्टर बना सकता है तो चलिए शुरू करते हैं।
NEET क्या है :
NEET का फुल फॉर्म National Eligibility Cum Entrance होता है । यह भारत में मेडिकल एजुकेशन से जुड़े कोर्सेज MBBS और BDS में एडमिशन लेने के लिए एक क्वालीफाइंग एंट्रेंस एग्जाम है NEET एग्जाम को क्लियर कर लेने वाले स्टूडेंट को इन कोर्सेज में एडमिशन मिल जाता है
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि NTA NEET एग्जाम को कंडक्ट करती है और NEET एग्जाम 2 लेवल पर होता है UG और PG, NEET यूजी लेवल पर MBBS और BDS जैसे मेडिकल कोर्स के लिए एंट्रेंस टेस्ट होता है जबकि NEET पीजी लेवल के लिए MS और MD जैसे डिग्री कोर्सेज के लिए होता है यह एग्जाम हर साल देश के लगभग 479 मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है .
अब यह जानना जरूरी है कि NEET की जरूरत क्यों पड़ी जबकि इससे पहले भी मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट (NEET क्या है )हुआ करते थे तो इसका जवाब है NEET से पहले भारत में मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अलग-अलग 90 एग्जाम हुआ करते थे इनमें से एआईपीएमटी सीबीएसई द्वारा करवाया जाता था
और हर स्टेट भी अलग-अलग मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट करवाता था तो इस सिचुएशन में हर स्टूडेंट को लगभग 7 से 8 एंट्रेंस एग्जाम देने पड़ते थे जिससे ना कि उन्हें बहुत प्रेशर में रहते हुए परफॉर्म करना होता था बल्कि हर एग्जाम के साथ एप्लीकेशन फीस और एंट्रेंस टेस्ट में अपीयर होने के लिए बहुत सारा खर्च उठाना पड़ता था
तो इस फाइनेंसियल वार्डन को हटाने के लिए और टाइम को वेस्ट होने से रोकने के लिए NEET एग्जाम लाया गया अलग-अलग एग्जाम को क्लियर करने के लिए अलग-अलग सिलेबस को पूरा पढ़ने जैसे इसको भी NEET एग्जाम से दूर कर दिया है
क्योंकि अब मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए सिर्फ एक एग्जाम नीट को क्लियर करने की जरूरत होती है तो इस तरीके से NEET एग्जाम ने AIPMT, और अन्य स्टेट लेवल एग्जाम जैसे Delhi PMT ,MHCET, R-PMT ,WBJEE ,EAMCET को रिप्लेस कर दिया है
NEET से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें :
NEET से जुड़ी कुछ इंपॉर्टेंट बातों की बात करें तो यह एक सिंगल स्टेज एग्जाम है और यह ऑफलाइन होता है आने वाले सालों में यह एग्जाम (NEET क्या है ) ऑनलाइन होगा यह अभी तय नहीं है
यह भी पॉसिबिलिटीज है कि आगे होने वाले NEET साल में एक बार होने की बजाय दो बार होंगे इस एग्जाम की टाइम ड्यूरेशन 3 घंटे है इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाते हैं और नेगेटिव मार्किंग भी होती है
इस एग्जाम में बैठने के लिए ट्वेल्थ में फिजिक्स ,केमिस्ट्री और बायोलॉजी या बायो टेक्नोलॉजी साइंस सब्जेक्ट होने चाहिए और NEET Entrance एग्जाम में फिजिक्स केमिस्ट्री और बायो लॉजी सब्जेक्ट के क्वेश्चन शामिल होते हैं.
NEET एग्जाम में अपीयर होने के लिए गणित विषय होना जरूरी नहीं होता है इस एग्जाम को देने के लिए कैंडिडेट की उम्र 17 साल से कम होनी नहीं होनी चाहिए जबकि इस एग्जाम के लिए कोई मैक्सिमम एज लिमिट नहीं ह NEET एग्जाम में एपीयर होने के लिए अनरिजर्व्ड कैटिगरी के कैंडिडेट को क्लास ट्वेल्थ में फिजिक्स केमिस्ट्री और बायो लॉजी बायोटेक्नोलॉजी सब्जेक्ट में मिनिमम 50% मार्क्स लाना जरूरी होता है
जबकि ओबीसी,एससी और एसटी कैंडिडेट्स के लिए यह 40% है NEET एग्जाम को क्लियर करने के लिए कैंडिडेट कितने भी टाइम दे सकता है कैंडिडेट का भारतीय होना आवश्यक है उम्मीद है की दोस्तों आपको NEET क्या है समझ आ गया होगा NEET एग्जाम से जुड़ी इंपोर्टेंट इनफार्मेशन देने के बाद इसके प्रिपरेशन से जुड़े कुछ जरूरी बातें करना भी उचित है
NEET की तैयारी कैसे करें :
सबसे पहले आप अपने करियर से जुड़ा यह सबसे इंपोर्टेंट डिसीजन अच्छे से सोच समझ कर लीजिए कि क्या आप वाकई में अपने आप को डॉक्टर के तौर पर देखना चाहते हैं और अगर जवाब हां है तो पूरी तरीके से अपने आप को NEET क्या है एग्जाम के लिए तैयार करने में जुट जाइए
क्योंकि अपने सपने को हकीकत बनाने का दाम सिर्फ आप में ही है इसीलिए अपने पूरा फोकस NEET एग्जाम को crack करने में लगा दें इसके लिए ट्वेल्थ स्टैंडर्ड का एग्जाम भी आपको अच्छे से क्लियर करना चाहिए और गौर कीजिएगा स्कूल एजुकेशन पर जितनी पकड़ होगी उतना ही आसान आपके लिए NEET( NEET क्या है )एग्जाम को Crack करना आसान होगा.
इसीलिए फिजिक्स ,केमिस्ट्री और बायो लॉजी के बेसिक्स को क्लियर करते रहें टाइम मैनेज करना सीखिए ताकि NEET एग्जाम को Crack करने और अपने सपनों को रियल करने के प्रोसेस में टाइम की कमी ना महसूस हो इसलिए आवश्यक है की पहले NEET क्या है की पूरी जानकारी ले ले
इसका नेगेटिव इंपैक्ट आपकी बॉडी और माइंड पर पड़ेगा वह अलग है तो खुद को एक कमरे में बंद करके दिन रात पढ़ते रहने के बजाय सही टाइम टेबल बनाइए और अपना पूरा फोकस NEET एग्जाम को crack करने में लगा दीजिए
टाइम टेबल को फॉलो करने की जरूरत होगी ना कि स्ट्रेस और प्रेशर से भरे होने की इसीलिए हेल्दी माइंड और बॉडी के साथ आप जुट जाइए नेक्स्ट NEET एग्जाम की प्रिपरेशन में सही गाइडेंस के साथ सही डायरेक्शन में चलते हुए NEET क्या है के बारे में जानकर ऐसे पास कीजिये एग्जाम को पास करिए.
NEET क्या है वीडियो से सीखे :
आज क्या सीखा
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने NEET क्या है और NEET की तैयारी कैसे करें के बारे में बताया है आशा करता हूं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।
Read more –
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं
- लेंस की परिभासा क्या है और कितने प्रकार के होते है
- Artificial Intelligence (AI) क्या है
Hello,This is Devesh Dixit Owner & Author of Hindiwavs.basically i am Engineer and very passionate to explore something new in the Field of Digital marketing.