दोस्तों आज के समय में क्रिकेट भारत सहित विश्व के तमाम देशों में सबसे प्रचलित खेल बन गया है लोग क्रिकेट को खेलने से ज्यादा देखने में रुचि रखते हैं। और शायद आप भी क्रिकेट खेलने और देखने के लिए एक्साइटेड रहते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं?
भारत में क्रिकेट को शुद्ध हिंदी में जिन जिन नामों से जाना जाता है हम मुख्यत: आज के इस लेख में उन्हीं के बारे में आपको बताएंगे। चलिए जानते हैं कि cricket ko Hindi mein kya kahate Hain.
अगर आप भी क्रिकेट की शुद्ध हिंदी जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं।
क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं (cricket ko Hindi mein kya kahate Hain)-
भारत में क्रिकेट का इतिहास आज से लगभग 150 साल पुराना है प्राचीन समय से ही हमारे पूर्वज क्रिकेट को भिन्न-भिन्न तरीकों से खेलते थे। क्रिकेट का कोई वास्तविक नाम नहीं है यानी क्रिकेट की शुद्ध हिंदी नहीं है। लोग क्रिकेट को अपने क्षेत्रीय बोली भाषा के हिसाब से अलग-अलग नामों से जानते हैं जिनमें से सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट की शुद्ध हिंदी लंब दंड गोल पिंड धड़ पकड़ प्रतियोगिता है।
पहले के समय में क्रिकेट को लोग अपने अपने तरीके से खेलते थे और अलग-अलग क्रिकेट को हिंदी नामों से जानते थे। क्रिकेट को हिंदी में जिन अन्य नामों से जाना जाता है उनके बारे में नीचे बताया गया है-
1– क्रिकेट को हिंदी में लंब दंड गोल पिंड धड पकड़ प्रतियोगिता कहते हैं।
2– क्रिकेट को हिंदी में पकड़ डंडू मार मंडू दे दना दन प्रतियोगिता कहते हैं।
3– क्रिकेट को हिंदी में गोल गट्टम लकड़ पट्टम दे दना दन प्रतियोगिता कहते हैं।
क्रिकेट की शुद्ध हिंदी के बारे में –
आज के इस लेख में हमने क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं के बारे में जाना और इसके अलावा हिंदी में क्रिकेट को जिन अन्य नामों से जाना जाता है उनके बारे में भी चर्चा की। उम्मीद करता हूं कि यह लेख cricket ko Hindi mein kya kahate Hain आपको पसंद आया होगा।
Hello,This is Devesh Dixit Owner & Author of Hindiwavs.basically i am Engineer and very passionate to explore something new in the Field of Digital marketing.