दोस्तों यदि आप भी इंटरनेट पर सर्फिंग करते हैं यानी इंटरनेट पर चीजों को जाकर सर्च करते हैं और उनके बारे में जानकारी निकालते हैं तो आपको अवश्य ही वेब ब्राउज़र के बारे में पता होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि वेब ब्राउज़र के कार्य (web browser ke karya) क्या होते हैं?
आज के इस लेख में हम वेब ब्राउज़र के कार्य के बारे में जानने वाले हैं इसके साथ ही साथ हम वेब ब्राउज़र के कार्य से जुड़ी अन्य बातों जैसे web browser क्या है? पर भी चर्चा करेंगे। इसलिए यदि आप भी वेब ब्राउज़र के कार्य जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं।
आइये जानते हैं की वेब ब्राउज़र के कार्य क्या होते हैं लेकिन उससे पहले हम यह जान लेते हैं कि आखिर वेब ब्राउज़र क्या होता है।
Table of contents:-
1-वेब ब्राउज़र क्या है
2-वेब ब्राउज़र के कार्य
Web browser क्या है
वेब ब्राउज़र एक प्रकार का कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जोकि कई प्रकार के Code को एक structured format में बनाकर तैयार किया जाता है। वेब ब्राउज़र की मदद से ही हम इंटरनेट पर सर्फिंग कर पाते हैं यानी इंटरनेट पर चीजों को सर्च कर पाते हैं। अगर हम वेब ब्राउजर क्या है को सीधे शब्दों में समझें तो वेब ब्राउज़र सर्वर और क्लाइंट के मध्य एक माध्यम की तरह कार्य करता है।
वेब ब्राउज़र की मदद से ही हम इंटरनेट का सीधे तरीके से उपयोग कर पाते हैं। वेब ब्राउज़र यूजर द्वारा सर्च किए गए डाटा को कुछ ही सेकंडों के अंदर सर्च इंजन तक पहुंचाता है। और सर्च इंजन पर मौजूद वेब पेजेस या वेबसाइट से उससे संबंधित डाटा को कलेक्ट कर के यूजर के सामने प्रस्तुत करता है।
यह प्रोसेस इतना तेज होता है कि हम अनुमान भी नहीं लगा पाते कि इस दौरान कौन-कौन सी गतिविधियां हुई हैं। उम्मीद करता हूं कि अब आप समझ गए होंगे की वेब ब्राउज़र क्या है अबे यह बात करते हैं वेब ब्राउज़र के कार्य क्या हैं।
वेब ब्राउज़र के कार्य – web browser ke karya
1- जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया की वेब ब्राउजर का प्रमुख कार्य यूजर को सीधे इंटरनेट पर सर्फिंग करने के लिए या जोड़ने के लिए एक इंटरफ़ेस प्रदान करना है। वेब ब्राउज़र की मदद से ही हम इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइटों के वेबपेजेज से जानकारी ले पाते हैं।
2- वेब ब्राउज़र यूजर द्वारा सर्च की गई इंफॉर्मेशन को पैकेट के रूप में हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकोल का पालन करते हुए सर्च इंजन तक पहुंचाता है और वहां से रेलीवेंट इनफॉरमेशन को यूजर तक डिलीवर करता है।
3- जिस प्रकार किसी भी गाड़ी को उसके इंजन के बगैर हम नहीं चलाया जा सकता ठीक उसी प्रकार हम बिना किसी वेब ब्राउज़र के उपयोग से इंटरनेट पर सर्फिंग नहीं कर सकते शायद यह ही वेब ब्राउज़र का प्रमुख कार्य है।
4– वेब ब्राउज़र की मदद से ही हम इंटरनेट पर मौजूद वर्ल्ड वाइड इंफॉर्मेशन को एक्सेस कर पाते हैं वेब ब्राउज़र यूजर्स के सामने रिलेवेंट वीडियो ,ऑडियो, इमेज आदि प्रदर्शित करता है।
5- वेब ब्राउज़र को इस तरह से डेवलप किया जाता है कि वह यूजर को कम से कम समय अंतराल में वेब सर्वर से जानकारी लेकर पहुंचाए।
यह थे वेब ब्राउज़र के कार्य जिनके बारे में हमने कुछ पॉइंट्स में बात की।
वेब ब्राउज़र के कार्य के बारे में जानकारी-
दोस्तों आज के इस लेख में हमने वेब ब्राउज़र के कार्य के बारे में सीखा इसके साथ ही साथ हमने वेब ब्राउज़र क्या है के बारे में भी जाना उम्मीद करता हूं कि यह लेख वेब ब्राउज़र क्या है आपको जरूर पसंद आया होगा अगर यह लेख web browser ke karya आपको पसंद आया है तो इसे अपने सहपाठियों/मित्रों/रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें जिससे उनको भी वेब ब्राउज़र के कार्य के बारे में जानकारी मिल सके।
Hello,This is Devesh Dixit Owner & Author of Hindiwavs.basically i am Engineer and very passionate to explore something new in the Field of Digital marketing.