नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका Hindiwavs में, आज के इस लेख में हम meesho App se paisa kaise kamaye के बारे में जानने वाले हैं। यदि आप भी इंटरनेट से जुड़े हैं और ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपने जरूर कभी ना कभी meesho app के बारे में जरूर सुना होगा। मीशो एप भारत का सबसे बड़ा Reselling प्लेटफार्म है जहां हम किसी प्रोडक्ट को खरीद भी सकते हैं और बेंच भी सकते हैं।
जैसे-जैसे हम आधुनिकीकरण की ओर बढ़ते जा रहे हैं वैसे वैसे चीजें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ऊपर से शिफ्ट होती जा रही हैं। आज के समय में भारत में 60% लोग ऐसे हैं जो चीजों को ऑनलाइन खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि यह सस्ता और सुविधाजनक होता है। और इसी काम में meesho app ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
जितने भी ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म होते हैं हम उन पर अपने पैसों को खर्च करके चीजों को खरीदते हैं जबकि मीशो एप पर हम पैसों को खर्च करके अपने उपयोगी चीजों को खरीदने के अलावा मीशो एप में मौजूद चीजों को अपना कमीशन जोड़कर बिकवा भी सकते हैं और मीशो एप से पैसे भी कमा सकते हैं। जिसके बारे में हम नीचे के लेख में विस्तृत रूप से बात करने वाले हैं इसलिए यदि आप भी मीशो एप से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं।
Table of contents:-
1-Meesho App kya hai
2-Meesho App se paise kaise kamaye
3- Meesho App Download कैसे करें
4- Meesho App Customer care number
5- Meesho App me product Quality कैसी होती है
मीशो एप क्या है (Meesho App review in Hindi)-
मीशो एप भारत का सबसे बड़ा Reselling प्लेटफार्म है यह एक प्रकार का मोबाइल एप्लीकेशन है जोकि गूगल प्ले स्टोर पर एंड्राइड यूजरों के लिए फ्री में उपलब्ध है। अब आप सोच रहे होंगे कि Reselling क्या होता है, तो आपको बता दें कि रीसेलिंग का मतलब किसी चीज को दोबारा से बेचना होता है।
Meesho app पर भारत की छोटी -बड़ी कंपनियां अपने अपने प्रोडक्ट को जोड़ती हैं और उन्हीं प्रोडक्ट को हम अपना कमीशन जोड़कर बेचते हैं। इसमें आप लोगों को उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए एग्री करवाते हैं जिसे आप बेच रहे हैं। और यदि वह व्यक्ति खरीदने के लिए तैयार होता है तब आप उससे उसका पता, मोबाइल नंबर ,नाम, जैसी डिटेल पूछकर Meesho app में आर्डर करते हैं।
जिसके बाद वह प्रोडक्ट मीशो एप द्वारा उस व्यक्ति तक पहुंचाया जाता है जैसा कि अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन द्वारा किया जाता है।प्रोडक्ट डिलीवर होने के 7 दिनों के अंदर ही आपका कमीशन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। इसमें आप जितना अधिक प्रोडक्ट को बेच पाएंगे और मीशो ऐप पर आर्डर कर पाएंगे, उतना ही अधिक आप Meesho app से पैसा कमा सकते हैं।
Meesho App se paise kaise kamaye (मीशो एप से पैसे कैसे कमाए)-
मीशो एप से पैसा कमाना बहुत आसान है इसके लिए मात्र आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल जो कि हम सभी यूज करते हैं और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। यदि आपके पास एक छोटा सा नेटवर्क यानी कुछ लोगों का व्हाट्सएप ग्रुप ,फेसबुक ग्रुप या इंस्टाग्राम ग्रुप है तब आप मीशो एप से और भी अधिक पैसा कमा सकते हैं। मीशो एप से पैसे कैसे कमाए के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे लेख में दी गई है-
स्टेप.1- मीशो एप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास मीशो एप्लीकेशन का होना आवश्यक है इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल की गूगल प्ले स्टोर में जाकर ” Meesho app” को डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।
स्टेप.2- मीशो एप को अपने फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल करने के बाद आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ऐड्रेस डालकर Sign up कर लेना है।
स्टेप.3- साइन अप करते समय आपने जो नंबर दिया होगा उस पर मीशो एप द्वारा वेरिफिकेशन के लिए एक OTP भेजी जाएगी उस ओटीपी को डालकर सत्यापन करें, जैसे ही आप वेरिफिकेशन सफलतापूर्वक कर लेंगे आपका Meesho Account बनकर तैयार हो जाएगा।
स्टेप.4- मीशो एप से पैसे कमाने का महत्वपूर्ण स्टेप यहां से चालू होता है आपको एप्लीकेशन में बहुत से तरीके के प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे। आप जिस भी कैटेगरी में प्रोडक्ट को रिसेल करना चाहते हैं उसे सर्च करके सेलेक्ट करें।
स्टेप.5- प्रोडक्ट को सेलेक्ट करने के बाद उसकी फोटो डाउनलोड करें और अपने नेटवर्क यानी ग्रुपों में भेजें या फिर जिसको खरीदवाना चाहते हैं उसको भेजें।
स्टेप.6- लोगों को उस प्रोडक्ट के बारे में बताएं और उन्हें खरीदने के लिए कन्वेंस करें जैसे ही वह व्यक्ति तैयार हो जाता है उससे उस उसका डिलीवरी एड्रेस नाम मोबाइल नंबर पूछें और निशा ऐप में जाकर आर्डर प्लेस कर दें।
स्टेप.7- आर्डर प्लेस करते समय आपको ध्यान रखना है कि आपको आर्डर प्लेस करने के अंतिम विकल्प के एक विकल्प पहले अपना मार्जिन सेट करने का option दिखेगा जहां पर आप जितनी मार्जिन पर कमीशन सेट कर के प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं वह सेट करें। मार्जिन को उतना ही सेट करें जितना कि आपसे आपके कस्टमर से डील हुई हो।
स्टेप.8- मार्जिन सेट करने के बाद अपने ऑर्डर को प्लेस करें और कस्टमर को कन्फर्मेशन के लिए स्क्रीनशॉट भेजें, आपके द्वारा ऑर्डर करने की बाद आपको वहां पर डिलीवरी टाइम दिखाया जाता है कि कितने समय के अंदर में आपका प्रोडक्ट डिलीवर हो जाएगा।उसे आप Meesho app में ट्रैक भी कर सकते हैं कि आपका प्रोडक्ट कहां तक पहुंचा है और कब डिलीवर होगा। इसके बारे में अपने कस्टमर को समय-समय पर जानकारी देते हैं।
स्टेप.9- जैसे ही प्रोडक्ट मीशो एप द्वारा कस्टमर को पहुंचा दिया जाता है उसके 7 दिनों के अंदर ही आपका पेमेंट Meesho app द्वारा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
इस प्रकार आप जितने अधिक सेल्स जनरेट कर पाएंगे, उतना ही अधिक पैसा मीशो एप से कमा सकते हैं।
Meesho app download कैसे करें :-
मीशो एप को आप केवल एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में डाउनलोड कर सकते हैं Meesho app को download करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें। और सर्च बार में Meesho लिखकर सर्च करें मीशो एप लिखकर सर्च करते ही आपके सामने Meesho app आपका ऑफिशियल एप्लीकेशन दिखेगा जिसमें नीचे download बटन पर क्लिक करके मीशो एप डाउनलोड करें और अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करें।
Meesho app customer care number क्या है –
मीशो एप एक भरोसेमंद रेसलिंग एप्लीकेशन है जोकि अपने कस्टमर्स को उनकी समस्याओं को हल करने में मदद करता है। यदि आप भी एक मीशो एप यूजर हैं और आपको भी meesho app को इस्तेमाल करने में या किसी प्रोडक्ट से संबंधित कोई समस्या है तब आप नीचे दिए गए मीशो एप के मोबाइल नंबर पर सीधे कॉल करके बात कर सकते हैं और अपनी प्रॉब्लम्स को सॉल्व कर सकते हैं।
Meesho app customer care number – 08061799600
Meesho app में mein product quality कैसी रहती है :-
अगर हम Meesho app में मौजूद प्रोडक्ट की क्वालिटी की बात करें तो ऐप में मौजूद सभी प्रोडक्ट उसकी कीमत के हिसाब से बहुत अच्छी क्वालिटी में आते हैं अगर मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस की बात करूं तो मैंने जितने भी प्रोडक्ट मीशो एप से खरीदे हैं मुझे उनमें किसी भी प्रकार का डिफेक्ट नहीं मिला है और मैं उनको अच्छे से अभी भी इस्तेमाल कर पा रहा हूं।
इसलिए दी आप भी Meesho app पर शॉपिंग करने जा रहे हैं और प्रोडक्ट की क्वालिटी को लेकर परेशान हैं तो आप निश्चिंत रहें Meesho app आप को हमेशा अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स डिलीवर कराता हैं। इसके अलावा यदि आपको किसी अन्य कारण से कोई समस्या होती है प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है या फिर कोई और तो आप Meesho app के कस्टमर केयर में बात करके सीधे अपनी समस्या का निवारण कर सकते हैं और प्रोडक्ट डिलीवर होने के 7 दिनों के अंदर ही इस प्रोडक्ट को रिटर्न भी कर सकते हैं।
निष्कर्ष –
दोस्तों आज के इस लेख में हमने meesho App se paise kaise kamaye के बारे में डिटेल में जाना इसके अलावा हमने मीशो एप क्या है, मीशो एप कस्टमर केयर डिटेल, मीशो एप कस्टमर केयर नंबर और निशा अपने मौजूद प्रोडक्ट की क्वालिटी के बारे में बात की। उम्मीद करता हूं कि यह लेख मीशो एप से पैसे कैसे कमाए आपको पसंद आया होगा इस लेख से जुड़े यदि आपके मन में कोई सवाल हैं तो आप कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं।
Hello,This is Devesh Dixit Owner & Author of Hindiwavs.basically i am Engineer and very passionate to explore something new in the Field of Digital marketing.