Awakizen app क्या है और कैसे डाउनलोड करें – What is Awakizen app in hindi

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका Hindiwavs में, आज के इस लेख में हम Awakizen app क्या है (what is Awakizen app in Hindi) के बारे में जानने वाले हैं इसके अलावा है Awakizen app कैसे डाउनलोड करें के बारे में भी जानेंगे।

हमारी ब्यूरोक्रेसी का सिस्टम इतनी ज्यादा जटिलताओं से भरा हुआ है कि अगर यदि हम कोई भी कंप्लेन याद रिक्वेस्ट करने जाते हैं तो न जाने कितने महीनों तक तो हम यूं ही चक्कर काटते रहते हैं और हमारा एप्लीकेशन ही प्रशासनिक अधिकारियों तक नहीं पहुंच पाता। 

Awakizen app क्या है और कैसे डाउनलोड करें ,What is Awakizen app in hindi


इन सब समस्याओं से निपटने के लिए और अपनी क्षेत्रीय समस्याओं को हल करने के लिए Awakizen Technologies द्वारा एक मोबाइल ऐप बनाया गया है जिसके बारे में आज हम विस्तृत में आपको जानकारी देने वाले हैं। जिसमें हम आपको Awakizen app क्या है और कैसे डाउनलोड करें के बारे में तो बताएंगे ही इसके साथ ही साथ Awakening meaning in Hindi के बारे में भी बताएंगे।

Table of content:

1- Awakizen app क्या है(what is Awakizen app in Hindi)

2-Awakizen app कैसे डाउनलोड करें

3-Awakizen app के Features

Awakizen app क्या है (what is Awakizen app in Hindi):- 

यह Awakizen Technologies द्वारा बनाया गया एक मोबाइल एप्लीकेशन है इसको बनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को सीधे ब्यूरोक्रेसी यानी प्रशासन में बैठे अधिकारियों, राजनेताओं से जोड़ना है। Awakizen app की मदद से हम अपने आसपास अपने क्षेत्र में हो रही समस्याओं को उजागर कर सकते हैं क्योंकि इस ऐप पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद होते हैं और आपके क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी होते हैं। इस ऐप के द्वारा आपके क्षेत्र में हो रही समस्याओं ,भ्रष्टाचार, रोड ना बनना, रोड में गड्ढे हो जाना ,नाली की समस्या, पानी की समस्या बिजली की समस्या को आप सीधे प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं और उसका समाधान भी पा सकते हैं।

Awakizen का मतलब यानी Awakening meaning in Hindi ही जागना या जागरूकता होता है। अगर समझ ही चुके होंगे कि Awakizen app क्या है का मतलब सीधे आम जनमानस की आवाज को प्रशासन तक पहुंचाना है आईएफ जान लेते हैं कि Awakizen app कैसे डाउनलोड करें।

Awakizen app कैसे डाउनलोड करें –

इस ऐप को डाउनलोड करना बेहद आसान है और उतना ही अधिक आसान इसे से इस्तेमाल करना है यदि आप भी Awakizen ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए केAwakizen App कैसे डाउनलोड करें के स्टेप्स को पढ़ ले-

स्टेप.1- Awakizen app को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें और उसके सर्च बार में  “Awakizen app download “ लिखकर सर्च करें।

स्टेप.2- जैसे ही आप सर्च बारे में Awakizen app download लिखकर सर्च करेंगे वैसे यह आपके सामने सबसे पहले Awakizen app का ऑफिशियल ऐप दिखाई देगा।

स्टेप.3- जिसमें नीचे दूसरे एप्लीकेशंस की तरह ही डाउनलोड बटन मिलेगा जिस पर आप को क्लिक करके Awakizen app को डाउनलोड कर लेना है। और उसके बाद आप आसानी से इस ऐप को इस्तेमाल कर पाएंगे।

Awakizen app के features –

इस ऐप की खास बात यह है कि इसमें आप अपनी समस्या को फोटो के रूप में बता सकते हैं जैसे मान लीजिए आप किसी रोड के गड्ढों से परेशान हैं आप उसका निवारण चाहते हैं तो उन गड्ढों की फोटो खींचकर आप Awakizen app पर अपलोड कर सकते हैं जिससे अन्य लोग भी उस रोड की स्थिति को देख पाएंगे।

आपके द्वारा अपनी समस्या की अपलोड की गई फोटो को आप के क्षेत्रीय लोग भी देख पाएंगे और उन पर अपना मत भी दे सकते हैं जिससे कि वह और भी जल्दी आपके क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचेगा इस प्रकार आप के जितने अधिक उस पोस्ट पर इंगेजमेंट होंगे उतना ही जल्दी आपका पोस्ट शासन तक पहुंचेगा।

Awakizen app के बारे में-

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Awakizen app क्या है और कैसे डाउनलोड करें के बारे में बताया इसके साथ ही साथ हमने पर what is Awakizen app in Hindi पर भी चर्चा की। उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा यदि यह लेख आपको पसंद आया है तो इसे अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें जिससे उन्हें भी Awakizen app के बारे में जानकारी मिल सके।