नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका Hindiwavs में ,आज के इस लेख में हम Career options after b.sc physics in hindi के बारे में बात करने वाले हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद आपके मन में उठ रहे प्रश्नो जैसे government job after BSc physics, career after BSc physics, job oriented courses after BSC physics, after BSc physics jobs and salary के जवाब मिल जाएंगे।
Physics science , साइंस की मोस्ट बेसिक और सिग्निफिकेंट ब्रांच है और BSc physics after 12th किया जाने वाला एक बहुत ही पॉपुलर अंडरग्रैजुएट कोर्स है।इस कोर्स को करने के बाद आपके पास बहुत सारे करियर अपॉर्चुनिटी आ सकती हैं जो प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों ही सेक्टर में अवेलेबल हैं इसीलिए अगर आप फिजिक्स सब्जेक्ट में इंटरेस्टेड हैं या फिर B.sc Physics कर चुके हैं। तो यह लेख आपके लिए बहुत ही काम आने वाला है क्योंकि इसमें हम आपको career options after b.sc physics in hindi के बारे में बताने वाले हैं जिसमें Further study और after b.sc physics jobs and salary दोनों ही शामिल होंगे इसीलिए इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
Career option after B.sc Physics in hindi (B.sc करने के बाद क्या करें)
BSc physics करने के बाद अगर आप पढ़ाई को लगातार जारी रखना चाहते हैं तो MSc physics करें या फिर MSc PhD Dual Digree या joint MSc PHD courses में एडमिशन ले तो आप scientist भी बन सकते हैं। यानी मास्टर्स डिग्री कंप्लीट करके और आप चाहे तो आगे पीएचडी करके अपने लिए करियर अपॉर्चुनिटी को काफी बढ़ा सकते हैं। यह अपॉर्चुनिटी पब्लिक और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर में होती हैं बहुत सी गवर्नमेंट जॉब्स में एलिजिबिलिटी एमएससी होती है तो ऐसे में उन जॉब्स के लिए अप्लाई करना आपके लिए पॉसिबल हो पाएगा अगर आप रिसर्च फील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं तो msc-phd करके ISRO ,DRDO ,VSSC जैसी रिसर्च सेंटर तक आपकी पहुंच बन सकती है। और आपको मिलने वाली सैलरी भी बीएससी फिजिक्स के कंपैरिजन में ज्यादा होगी।
After B.sc further study courses and admission :
अगर आप further study करेंगे तो अपनी पसंद के फील्ड में अच्छी सैलरी और प्रशिक्षण ले सकेंगे MSc और PHD करने के लिए टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आप IIT JAM, NEST, JEST, HSER,TIFR GS जैसे एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं ध्यान दीजिएगा अगर आप किसी टॉप यूनिवर्सिटी से एमएससी ज्वाइंट एमएससी पीएचडी कोर्स करेंगे तो आपको करियर में बहुत तेजी से ग्रोथ मिलेगी इसलिए जॉइंट जरूर कीजिएगा।Career options after b.sc physics in hindi
आप चाहे तो MSc के बाद M.Phil भी कर सकते हैं जिसके बाद आप टीचिंग कॉरपोरेट और गवर्नमेंट सेक्टर में बीएससी के कंपैरिजन में बेहतर जॉब पोजीशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं बीएससी फिजिक्स के बाद एमएससी के लिए कुछ स्पेशलाइजेशन के नाम आपको बताते हैं जिनमें आप एमएससी कर सकते हैं।
- MSc in physics
- MSc in applied physics
- MSc in atmospheric science
- MSc in material science and engineering
- MSc in astronomy planetary science and straw graphy astrophysics
- MSc in particle nuclear physics
- MSc geophysics
- MSc in in molecular physics
- MSc in vacuum sciences
- MSc in applied electronics
After BSc physics diploma courses :
बीएससी फिजिक्स के बाद आपके पास कई डिप्लोमा और पैरामेडिकल कोर्सेज के ऑप्शन भी खुले रहेंगे जिनके जरिए शॉर्ट टर्म में आप किसी पार्टिकुलर एरिया में स्पेशलाइजेशन ले सकेंगे और यह उस एरिया में आपको अच्छी कैरियर की अपॉर्चुनिटी दिला सकेंगे ऐसे ही कुछ कोर्सेज इन्हें ऑफ बीएससी फिजिक्स के बाद कर सकते हैं वह हैं
- Certificate in lab technician and assistant
- Diploma in medical lab technology
- Diploma in operation theatre technology
- PG diploma in astronomy
- PG diploma in community health nursing
- PG diploma in machine learning and artificial intelligence
- PG diploma in data science
- PG diploma in nanotechnology
- after b.sc physics jobs
यह थे बीएससी फिजिक्स के बाद के कोर्स की लेकिन अब आगे जानते हैं कि बीएससी फिजिक्स कंप्लीट करने के बाद आपको कौन-कौन सी जॉब के ऑप्शंस मिल सकते हैं तो आपको बता दें कि computer science management, physical science, data science artificial intelligence ,nanotechnology (Career options after b.sc physics in hindi ) के फील्ड में काम करने वाली कंपनियों में फिजिक्स ग्रेजुएट की डिमांड रहती है और फिजिक्स से ग्रेजुएट होने के बाद आप इन जॉब ऑप्शन में से अपने लिए बेस्ट चूज कर सकते हैं।
Lab supervisor, technician, data analyst research associate assistant ,space scientist quality control manager ,radiologist, geologist, treasury management specialist ,material largest lecturer consultant research head, radiationo, oncologist
After b.sc physics jobs and salary :
इस तरीके से आप फरदर स्टडी और जॉब ऑप्शंस के बाद सैलरी का आईडिया ले तो Treasury management specialist के रूप में आप 4 लाख प्रतिवर्ष कमा सकते हैं,Statician के रूप में आप 450000 प्रति वर्ष के हिसाब से काम कर सकते हैं,Research head की पोजीशन पर रहते हुए आपको 330000 पर एवं सैलरी मिल सकती है,Quality control manager के पद पर आप 9 लाख प्रतिवर्ष तक की इनकम कर सकते हैं।
Government jobs after b.sc physics:
अगर आप गवर्नमेंट जॉब करना चाहते हैं तो बीएससी फिजिक्स कंप्लीट करने के बाद गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट या यूनिवर्सिटी में रिसर्च करके करियर शुरू कर सकते हैं या फिर बैंक एग्जाम्स रेलवे एमएससी यूपीएससी जियो साइंटिस्ट जैसे सर्विस इसके लिए भी अप्लाई कर सकते हैं गवर्नमेंट सेक्टर में लेक्चरर बनने के लिए आपको पीएचडी कंप्लीट करनी होगी और अगर आप रिसर्च आर्गेनाइजेशन में अप्लाई करना चाहे तो बीएससी फिजिक्स के बाद इस शुरू डीआरडीओ रिसर्च इंस्टीट्यूट इन इंडिया न्यूक्लियर साइंस सेंटर और बीएआरसी में अप्लाई कर सकते हैं
तो दोस्तों इस तरीके से आपको समझ में आ गया होगा कि बीएससी फिजिक्स करने के बाद आपको कई सारे जॉब ऑप्शंस मिल जाएंगे और अगर आप एमएससी पीएचडी कर के जॉब ऑप्शन को चूस करेंगे तो आपको मिलने वाले जॉब ऑप्शंस काफी सारे होंगे और आपको मिलने वाली सैलरी और पोजीशन भी काफी बेहतर होगी।
Conclusion :
दोस्तों आज के इस लेख में हमने Career options after b.sc physics in hindi के बारे में जाना उसके साथ ही साथ after b.sc physics jobs and salary पर भी चर्चा की उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा।Career options after b.sc physics in hindi
Hello,This is Devesh Dixit Owner & Author of Hindiwavs.basically i am Engineer and very passionate to explore something new in the Field of Digital marketing.