Chhatrasal web series review in hindi : कैसी है आशुतोष राणा और जितिन गुलाटी की छत्रशाल वेब सीरीज

Chhatrasal web series review in hindi – बाहुबली की तर्ज पर बनाई गई छत्रसाल ड्रामा वेब सीरीज 29 जुलाई को रिलीज की गई छत्रसाल वेब सीरीज काफी लंबी वेब सीरीज है। इसमें कुल 20 एपिसोड है और प्रत्येक एपिसोड 50 से 60 मिनट के बीच का है नमस्कार मित्रों आज हम छत्रशाल वेब सीरीज का फुल रिव्यू(chhatrasal web series review in hindi) जानेंगे।

Chhatrasal web series review in hindi

छत्रसाल वेब सीरीज एक ऐतिहासिक सत्य घटना पर आधारित है बात 17वीं शताब्दी की है जब औरंगजेब ने मुगल सल्तनत के बादशाह शाहजहां की गद्दी छीन ली थी औरंगजेब की क्रूरता और आतंक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसके आगे कई राजा बिना युद्ध के ही नतमस्तक हो जाते थे अपनी प्राण रक्षा के लिए।

Chhatrasal web series review in hindi ,कैसी है आशुतोष राणा और जितिन गुलाटी की छत्रशाल वेब सीरीज


बुंदेलखंड रियासत के राजा चंपत राय की पत्नी को एक पुत्र पैदा होता है जो छत्रसाल थे छत्रसाल अपने गुरु माता- पिता आदि से युद्ध कौशल सीखते हुए बड़े हो रहे थे। उसी समय औरंगजेब की नजर बुंदेला रियासत पर पड़ी उस समय तक औरंगजेब ने भारत के अधिकतर राज्यों को अपने अधीन कर लिया था औरंगजेब ने बुंदेला रियासत पर आक्रमण कर दिया और छत्रसाल के पिता माता दोनों की निर्मम हत्या कर दी उस समय छत्रशाल मात्र 12 वर्ष के थे इतनी छोटी उम्र में ही उन्होंने प्रण कर लिया कि यह अपने माता पिता की हत्या का बदला औरंगजेब की गर्दन काट कर लेंगे।

इसके बाद लगभग 10 साल तक वह अपनी क्षमता को बढ़ाने के लिए लगे रहे और औरंगजेब से लोहा लेने के लिए तैयार होते रहे 22 साल की उम्र में यह छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरित होकर इन्होंने मात्र 25 सैनिकों की सेना लेकर  औरंगजेब पर आक्रमण कर दिया यही इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे छत्रसाल ने अपने वीरता और कौशल के बल पर बुंदेला रियासत को औरंगजेब से आजाद करवाया।

कैसी है छत्रसाल वेब सीरीज :-

आजकल सिनेमा जगत में बड़े-बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उन्हीं विषयों और कहानियों को फिल्म बनाने के लिए चुनते हैं जिनके बारे में लोगों को थोड़ी बहुत जानकारी होइससे फिल्म रिलीज होते ही लोग अपने आप उस वेब सीरीज की तरफ खिंचे चले आते हैं क्योंकि उन्हें उस कहानी की थोड़ी बहुत जानकारी होती है लेकिन अनादी चतुर्वेदी ने अपने फिल्म मेकिंग करियर की शुरुआत एक ऐसे विषय से की जिसके बारे में लोगों को नहीं पता था।

इन्होंने एक ऐसे इतिहास जिसके बारे में लोगों को पता ही नहीं था ऐसे भारत के वीर सपूत जिनके बारे में लोग जानते ही नहीं थे उनसे भारतवासियों को रूबरू कराया। इस प्रकार कहा जा सकता है कि छत्रसाल ऐतिहासिक, ड्रैमेटिक और मोटिवेशन से भरपूर वेब सीरीज है।

छत्रसाल वेब सीरीज के किरदार:-

छत्रसाल वेब सीरीज में आशुतोष राणा ने औरंगजेब का किरदार निभाया है जो कि उन पर बिल्कुल फिट बैठता है आशुतोष सुनाना नहीं औरंगजेब का किरदार निभाने के लिए अपना वजन भी बढ़ाया है आशुतोष राणा का चयन औरंगजेब के लिए बिल्कुल सही था ऐसा माना जा सकता है कि आशुतोष राणा की तरह ही औरंगजेब भी एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति रहा होगा।

छत्रसाल वेब सीरीज में छत्रसाल का किरदार जितिन गुलाटी ने निभाया है जितिन गुलाटी भी छत्रसाल के किरदार में बिल्कुल फिट बैठते हैं क्योंकि इन्होंने राजा छत्रसाल के बचपन से लेकर जवानी तक का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है पहले दूसरे तीसरे एपिसोड में नितिन गुलाटी का कोई किरदार नहीं होता है जितिन गुलाटी यानी छत्रसाल की एंट्री चौथे एपिसोड में होती है जिसके बाद से 20वें एपिसोड तक यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं।

आपको बता दें इससे पहले भी जितनी गुलाटी ने एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में एक छोटे एक्टर के तौर पर काम किया था ऐसे में छत्रसाल वेब सीरीज में एक मुख्य कलाकार की तरह काम करना वह भी आशुतोष राणा के साथ इनके कैरियर को एक अच्छा मोड़ दे सकता है।

छत्रसाल वेब सीरीज की सूत्रधार नीना श्रीवास्तव रही हैं इन्होंने ही समय-समय पर अपने नए-नये अंदाज में पर्दे पर आकर दर्शकों को कहानी के एक पहलू से दूसरे पहलू में जोड़ती गयी हैं इन्होंने वेब सीरीज में समय-समय पर आकर लोगों में पूरी बेवसीरिज को देखने के लिए इंट्रेस्ट पैदा किया है।

छत्रसाल वेब सीरीज की खामियां :-

अगर हम सीधे तौर पर बात करें तो छत्रसाल वेब सीरीज को एक सजीव रूप देने की पूरी कोशिश की गई है लेकिन इस वेब सीरीज में कहीं कहीं पर और एक्टिंग भी की गई है जो फिल्म को भद्दा बनाती है जैसे कि महाराजा छत्रसाल का मगरमच्छ से तेज पानी में तैरना।

इस वेब सीरीज को बनाने में एनिमेशन के काफी मदद ली गई है छत्रसाल वेब सीरीज काफी कम बजट के चलते तकनीकी मापदंडों पर खरी नहीं उतर पाई है लेकिन वेब सीरीज को महाराजा छत्रसाल के इतिहास से पूरी तरीके से कनेक्ट करने की कोशिश की गई है।

 निष्कर्ष :-

इस प्रकार यदि हम छत्रसाल वेब सीरीज के ओवरव्यू की बात करें तो छत्रसाल वेब सीरीज 1 ड्रैमेटिक एक्शन और ऐतिहासिक वेब सीरीज है जिसमें काल्पनिक पात्रों को सजीव रूप देने का पूरा प्रयास किया गया है छत्रसाल वेब सीरीज में छत्रसाल की वीरता और उनके जीवन इतिहास को आम जनमानस तक पर्दे के माध्यम से पहुंचाने की सफल कोशिश की गई है।

यह भी पढ़ें:- 

  1. सचेत-परंपरा कौन हैं
  2. अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2021