Dhani App se personal loan kaise le | Dhani App kya hai- पर्सनल लोन अपने मोबाइल से ही

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका Hindiwavs में, आज के इस लेख में हम Dhani App se personal loan kaise le के बारे में बात करने वाले हैं। इसके साथ ही साथ हम आपको dhani App kya hai और dhani app kaise kam karta hai के बारे में भी बताएंगे।

Dhani App se personal loan kaise len, Dhani App se loan, Dhani App kya hai, dhaniya kaise kam karta hai, dhaniya mein loan kaise jama Karen


आज के समय में पैसों की जरूरत किसे नहीं है यानी हम सभी को पैसों की जरूरत है क्योंकि बिना पैसों के कोई भी काम कर पाना संभव नहीं है। यहां तक की अगर हमें एक साधारण जीवन जीना है तो उसके लिए भी हमें पैसों की जरूरत होती है। कभी-कभी तो ऐसी स्थितियां बन जाती हैं कि हम एक -एक पैसे के लिए मोहताज हो जाते हैं और तब हम बैंक से loan लेने के लिए जाते हैं तो हमें बैंक के ना जाने कितने चक्कर लगाने पड़ते हैं उसके बाद भी हमारा loan नहीं हो पाता।

लेकिन आज हम आपको dhani App se a loan lene ke tarike के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आपको कहीं जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी आप घर बैठे ही मात्र कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करके मोबाइल से ही dhani apps personal loan ले पाएंगे।

चलिए अब स्टेप बाय स्टेप जानते हैं की dhani App se personal loan kaise le, dhani App kya hai, dhani App se loan lene ka tarika, dhani app download आदि इसलिए यदि आप भी इन सभी के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

Dhani App kya hai

Dhani app फेमस कंपनी Indiabulls द्वारा बनाया गया एक मोबाइल एप्लीकेशन है Indiabulls कंपनी की स्थापना साल 2000 में समीर गहलोत की थी प्रारंभ में समीर गहलोत ही इस कंपनी के फाउंडर और सीईओ दोनों थे लेकिन वर्तमान में इंडियाबुल्स कंपनी के सीईओ अजीत मित्तल हैं।

इस कंपनी की स्थापना का मुख्य उद्देश्य लोगों को फाइनेंशियल सपोर्ट करना था इसके तहत यह कंपनी लोगों को personal loan, home loan और security प्रोवाइड कराती थी जैसे-जैसे भारत में इंटरनेट का प्रसार होता गया वैसे वैसे कंपनी नें लोगों की जरूरतों को देखते हुए dhani app को लांच किया इस ऐप की मदद से लोग ऑनलाइन घर बैठे इंटरनेट की सहायता से dhani app se personal loan ले सकते हैं।

इस ऐप की खास बात यह है किस में लोन लेना बहुत ही आसान है इसके लिए मात्र हमें अपना आधार कार्ड और कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स देने होते हैं जिनके आधार पर आपको आसानी से dhani App se personal loan लोन मिल जाता है अब आप dhani App kya hai और dhani app review in Hindi के बारे में समझ चुके होंगे।

Dhani App se loan lene ke liye document-

धनी एप से लोन लेना बहुत ही आसान है Dhani App से लोन लेने के लिए कुछ चुनिंदा दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है चूंकि Dhani App काफी लंबे समय से कार्यरत कंपनी इंडियाबुल्स के द्वारा बनाया गया है इसलिए वह हमसे किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट को अवैधानिक कार्य के लिए मांग नहीं करता। Dhani App se loan lene ke liye आवश्यक documents के बारे में नीचे जानकारी दी गई है-

1-आधार कार्ड

2- मोबाइल नंबर

3-पैन कार्ड

4-ईमेल आईडी

Dhani app loan interest rate –

यदि आप धनी एप से लोन लेते हैं तो इसके लिए कंपनी कस्टमर को 11.99% इंटरेस्ट रेट से चार्ज करती है यानी कस्टमर को 11.99% की ब्याज दर पर पर्सनल लोन दिया जाता है। इसके अलावा कस्टमर से 3% प्रोसेसिंग फीस के रूप में कंपनी लेती है।

Interest rate – 11.99%

Processing fees – 3%

Dhani App se personal loan kaise le – पर्सनल लोन कैसे लें :

Dhani App से आप कुछ ही चरणों में आसानी से लोन ले सकते हैं Dhani से लोन लेने के स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को नीचे बनाया गया है जिसे पढ़कर आप आसानी से Dhani App से पर्सनल लोन ले सकते हैं-

स्टेप.1- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाकर Dhani App लिखकर सर्च करें और आधिकारिक रूप से आए हुए “Dhani App Download” करके इंस्टॉल करें।

स्टेप.2- Dhani App से लोन लेने के दूसरे स्टेट में आपको   अपना अकाउंट बनाना होगा इसके लिए सबसे पहले अपने आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डाले हैं यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तब आपको Dhani App से लोन नहीं दिया जाएगा इसलिए वही नंबर डालें जो आधार कार्ड से लिंक हो नंबर डालने के बाद ओटीपी के माध्यम से सत्यापन करें।

स्टेप.3- Dhani App में रजिस्ट्रेशन करने के बाद ऊपर डाले गए मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।

स्टेप.4- dhani App se personal loan लेनें के अगले स्टेप में आपसे आप की फुल डिटेल पूछी जाएगी जिसमें कि आपसे पूछा जाएगा कि कितने पैसे का लोन लेना चाहते हैं ,कितने महीनों के लिए यह साल के लिए लेना चाहते हैं ,आप क्या करते हैं आदि। पूछी गई सभी जानकारियों को सत्यता पूर्वक भरें।

स्टेप.5- लोन से संबंधित जानकारियों को भरने के बाद आपसे आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन पूछी जाएगी जैसे – आपका पूरा नाम, आप की मासिक आय, आपकी ई-मेल आईडी ,आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर।

स्टेप.6- Dhani App में पूछी गई सभी डिटेल्स को भरने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।

स्टेप.7- एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद दो से तीन दिनों के अंदर कंपनी द्वारा आप से कांटेक्ट किया जाएगा मैसेज या कॉल के द्वारा और यदि आप लोन लेने के लिए capable(योग्य)  होंगे तब कंपनी के द्वारा Loan Amount आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Dhani App loan कैसे भरें –

Dhani App से लोन भरना बहुत ही आसान है जब आप धनी एप में लोन लेने के लिए अप्लाई करते हैं तो आपसे आपकी बैंक इनफार्मेशन पूछी जाती है जिसमें की लोन अमाउंट ट्रांसफर किया जाता है और उसी समय आपसे EMI के बारे में पूछा जाता है कि आप कितने रुपए प्रति महीने के हिसाब से कटवाना चाहते हैं उसी अनुसार जब से आपका EMI भरने का समय हो जाता है तो कंपनी  द्वारा स्वत: ही आपके बैंक अकाउंट से उतने पैसे हर महीने काट लिए जाते हैं।

निष्कर्ष –

दोस्तों आज के इस लेख में हमने dhani App se personal loan kaise le के बारे में जाना इसके अलावा हमने आपको dhani App kya hai, dhani App से लोन लेने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है और dhani app mein loan ko kaise jama Karen के बारे में भी बताया। उम्मीद करता हूं कि यह लेख Dhani App से पर्सनल लोन कैसे लें आपको पसंद आया होगा यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें जिससे उनको भी इसके बारे में पता चल पाए।