Google pay refer and earn kaise karen | पूरी जानकारी | Google pay refer and earn कैसे करें

Google pay Refer and earn 2021: दोस्तों आज के समय में Google pay, phone pe और Paytm का इस्तेमाल पैसों के लेनदेन के लिए लगभग हर कोई करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हम इन एप्लीकेशंस के द्वारा पैसों का लेनदेन करने के साथ-साथ refer and earn करके पैसे भी कमा सकते हैं।आज के इस लेख में हम Google pay refer and earn kaise karen के बारे में जानेंगे।

इंटरनेट पर बहुत से ऐसे एप्लीकेशंस मौजूद हैं जिन्हें आप रिफर करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं जैसे – Google per refer and earn 2021, phonepe refer and earn, Paytm refer and earn आदि। इन्हीं में से हम आपको आज Google pay refer and earn कैसे करें के बारे में डिटेल में बताने वाले हैं।

Google pay refer and earn kaise karen ,Google pay refer and earn कैसे करें, Google pay Refer, Google pay image , Google pay Refferal Code, Google pay Refferal link


यदि आप भी refer and earn करके पैसा कमाना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं।

Google pay refer and earn क्या है

गूगल पे से Refer करके पैसा कमाने के लिए सबसे पहले हमें यह जानना होगा कि Google pay क्या होता है? गूगल पर एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो कि Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है। इसकी मदद से हम ऑनलाइन बिल पेमेंट ,मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज ऑनलाइन शॉपिंग, फीस पेमेंट, इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट ,वॉटर बिल पेमेंट ,टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग जैसे अनेकों काम कर सकते हैं।

Google pay ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए और उन्हें गूगल पे एप्लीकेशन इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से Google pay refer and earn स्कीम को जारी किया था। जिसके तहत यदि आप अपने द्वारा भेजी गई लिंक से किसी दूसरे को डाउनलोड करवाते हैं तो इसके लिए आपको Google pay की तरफ से रिवार्ड के रुप में ₹100 से लेकर ₹200 तक का कैशबैक दिया जाता है। लेकिन इसकी कुछ terms and condition होती हैं जिनके बारे में हम आगे एक लेख में जानेंगे।

Google pay refer and earn kaise karen -कैसे करें Google pay refer and earn

Google pay से Refer and earn करने के तरीके के बारे में स्टेप बाय स्टेप नीचे बताया गया है जहां से आप आसानी से पढ़ कर Invite करके पैसे कमा सकते हैं-

स्टेप.1- Google pay से refer and earn करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में “Google pay App Download” करके इंस्टॉल करें और ओपन करें।

स्टेप.2- ऐप को ओपन करने के बाद थोडा सा नीचे स्क्रोल करने पर आपको promotion वाले सेक्शन में Reward, Offer , Referral ,I-Care जैसे बटन दिखेंगें जिसमें से आपको रेफरल वाले बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप.3- जैसे ही आप Refferal वाले ऑप्शन पर जाएंगे आपके सामने शेयर करने का दूसरा विकल्प खुल जाएगा वहां से आप जिसको भी चाहे उसको Refferal link शेयर कर सकते हैं।

स्टेप.4- चौथे चरण में आपको अपने द्वारा भेजी गई लिंक से उस व्यक्ति को डाउनलोड करवाना है जैसे ही वह व्यक्ति डाउनलोड कर लेता है और सक्सेसफुली अपना पहला पेमेंट कर लेता है तब आपको ₹201 दिए जाएंगे Reward के रूप में और उस यूजर को ₹21 में बोनस के रूप में मिलेंगे।

इस प्रकार आप Google pay से Reffer and Earn  करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Google pay से Refferal link कैसे प्राप्त करें- 

Google pay से Refferal link जनरेट करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको आपके Refferal वाले सेक्शन में जाकर क्लिक करना है वहां से आपका रिफरेंस डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा जिसमें से आप लिंक को शेयर कर सकते हैं और कॉपी भी कर सकते हैं।

Google pay Refferal link –https://g.co/payinvite/g3kj4v

Google pay Refferal Code –g3kj4v

Google pay Refferal amount –

200 Rs/-

Google pay Refer and earn की Terms & Conditions- 

Google pay की Refer and earn योजना से पैसा कमाने की कुछ टर्म्स एंड कंडीशन होती हैं अगर आप उन्हें फॉलो करते हैं तभी आप Google pay से रेफरल रिवॉर्ड ले पाएंगे। कुछ टर्म्स एंड कंडीशंस के बारे में नीचे बताया गया है-

Google pay द्वारा आपको उस स्थिति में Refferal Award दिया जाएगा जब आपके द्वारा भेजी गई लिंक से कोई रियल यूजर ऐप डाउनलोड करता है।

केवल ऐप डाउनलोड कर लेने मात्र से ही आपको कोई भी पैसा नहीं दिया जाता है जब वह यूजर अपना पहला पेमेंट सफलतापूर्वक कर लेता है रजिस्ट्रेशन और बैंक अकाउंट को जोड़ने के बाद तभी आप को Google pay द्वारा रिफेरल बोनस ₹201 का और यूजर को ₹21 का कैशबैक दिया जाता है।

आज क्या सीखा

दोस्तों आज के इस लेख में हमने Google pe refer and earn kaise karen के बारे में डिटेल में जाना। इसके अलावा हमने गूगल पर रेफर एंड अर्न क्या है और Google pay Refer and earn की Terms & Conditions क्या होती हैं ,के बारे में भी चर्चा की, मित्रों मिस करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा।

आपको यह लेख कैसा लगा इस बारे में आप कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रिया दे सकते हैं और यदि आपके मन में इससे संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं हमारी टीम द्वारा जल्द ही आपकी प्रॉब्लम को सॉल्व करने का प्रयास किया जाएगा।