[Hindi] how to become a cybersecurity engineer

how to become a cyber security engineer : आजकल एक चीज जिसके डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है और वह है इंटरनेट ऐसे में हमारे डेटा की security एक बड़ी समस्या बनी हुयी है।इसीलिए cyber security engineer की डिमांड भी तेजी से बढ़ती जा रही है आपको पता होगा कि इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की चैलेंजिंग ब्रांच है cyber security और यह जॉब जितनी चैलेंजिंग है उतनी ही ज्यादा हाई डिमांड में भी है cyber security engineerकी इतनी हाई डिमांड होने का मुख्य कारण है cyber crime का तेजी से बढ़ना।

[Hindi] how to become a cybersecurity engineer


ऐसे में अगर आप भी इस फील्ड में अपना नाम बनाना चाहते हैं सिक्योरिटी से जुड़े इस ईशु को शॉट आउट करने में हेल्प करना चाहते हैं और हाई सैलेरी पैकेज भी पाना चाहते हैं तो आपको cyber security engineer बनने से जुड़ी सारी जरूरी इंफॉर्मेशन लेनी चाहिए जो आपको आज के इस लेख में मिल जाएगी इसलिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

आज के इस लेख में हम आपको how to become a cybersecurity engineer के बारे में बताएंगे इसके साथ ही साथ cyber security engineer jobs and salary, cyber security engineering courses, cyber security colleges तथा difference between cyber security engineer and security analyst के बारे में भी बताएंगे।

Cyber security engineer कौन होता है

cyber security engineer सिक्योर नेटवर्क सॉल्यूशन को डिजाइन और इंप्लीमेंट करता है ताकि हैकर्स और साइबर अटैक से नेटवर्क ओ सिक्योर रखा जा सके इसके अलावा साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर सिस्टम की टेस्टिंग और मॉनिटरिंग भी करते हैं। ताकि यह security हो सके कि सभी सिस्टम अच्छे से काम कर रहे हैं और सिस्टम सिक्योर बना हुआ है। cyber security engineer बनने के लिए आपको उनके रोल्स और रिस्पांसिबिलिटीज के बारे में भी पता होना ही चाहिए।

Roles and Responsibilities :

एक साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर की रिस्पांसिबिलिटी की बात करें तो तो अपनी आर्गेनाइजेशन की सिक्योरिटी breach का पता लगाना और उसके कोडिंग बेस्ट प्रैक्टिसेज स्टाइलिश करना, ऑर्गेनाइजेशन की डाटा सिस्टम और नेटवर्क को प्रोटेक्ट रखने के लिए सभी सिक्योरिटी मेजर्स को डिजाइन, इंप्लीमेंट, मेंटेन और अपग्रेड करना। सारे नेटवर्क और सिक्योरिटी इश्यूज और इंसुरेंस को troubleshoot करना नेटवर्क और सिस्टम में एबिलिटी आईडेंटिफाई करने के लिए टेस्टिंग और स्कैंस कंडक्ट करना और इसी तरीके से बहुत सारे टास्क करना जो ऑर्गेनाइजेशन के डाटा सिस्टम और नेटवर्क को सिक्योर रखने के लिए जरूरी होते हैं वैसे और एक cyber security engineer  बहुत से डिफरेंट रोल्स प्ले करता है जिसे डाटा सिक्योरिटी इंजीनियर नेटवर्क सिक्योरिटी इंजीनियर वेब सिक्योरिटी इंजीनियर के रोल और जो कंपनीज इन तीनों जॉब्स को अफोर्ड नहीं कर सकती वह इन तीनों को एक में मिलाकर cyber security engineer की पोजीशन पर हायर करती हैं।

Difference between security engineer and security analyst

अब यहां पर आपको यह भी पता होना चाहिए कि सिक्योरिटी इंजीनियर और सिक्योरिटी एनालिस्ट के बीच में फर्क क्या है क्योंकि इन दोनों के काम में काफी सारी समानताएं नजर आती हैं। इसलिए आइए इस बारे में भी जान लेते हैं वैसे तो साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर और एनालिस्ट इंजीनियर दोनों ही कंपनी की डिजिटल सिक्योरिटी सिस्टम को स्ट्रांग बनाए रखने के लिए काम करते हैं लेकिन उनके काम करने के तरीके में थोड़ा सा फर्क होता है। और वह यह होता है कि सिक्योरिटी इंजीनियर सिक्योरिटी आर्किटेक्चर को डिजाइन और इंप्लीमेंट करते हैं जबकि सिक्योरिटी एनालिस्ट नेटवर्क और अदर ऑपरेशंस को मॉनिटर करके ब्रिचेज को डिटेक्ट करते हैं। इंजीनियर करंट कंप्यूटर एसिस्ट को प्रोटेक्ट करने के दौरान सिस्टम को vulnerabilities से प्रोटेक्ट करने के लिए इन्नोवेटिव मेथड की स्टडी करते हैं और सिक्योरिटी एनालिस्ट हमेशा सिस्टम को चेक करते रहते हैं ताकि यह seure हो सके कि सिस्टम फुली फास्ट है यानी हम यह कह सकते हैं कि सिक्योरिटी इंजीनियर और सिक्योरिटी एनालिस्ट दोनों ही साथ मिलकर एक ऑर्गनाइजेशन के डिजिटल सिक्योरिटी को बनाए रखते हैं।

How to become a Cyber security engineer : degree courses

अगर आप cyber security  फील्ड में एकदम नए हैं तो सबसे पहले साइबरसिक्योरिटी रिलेटेड फील्ड में बैचलर डिग्री लीजिए। जो कंप्यूटर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कंप्यूटर साइंस इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड सिक्योरिटी ,सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग जैसे रिलीविंग डिग्री हो। उसमें आप बेस्ट cgpa लाइए क्योंकि कॉन्पिटिशन काफी अधिक होता है इसके बाद किसी लिमिटेड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन में सिक्योरिटी प्रोफेशनल के तौर पर इंटर्नशिप कीजिए. अगले स्टेप में नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर और इससे trade रिलेटेड पोजीशन पर एंट्री लेवल जॉब से अपना करियर आप शुरू कर सकते हैं। और यहां से 5 साल तक का एक्सपीरियंस ले सकते हैं।

 इसके बाद सर्टिफाइड साइट साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल बन सकते है जिसके लिए आपको बहुत सारे सर्टिफिकेट के ऑप्शंस मिल जाएंगे जिनमें से बेस्ट सूटेबल सर्टिफिकेट है चूज करके उसे कंप्लीट कर लीजिए वैसे ऐसे कुछ सर्टिफिकेशंस के बाद करें तो CCNP (Cisco certified network professional security), CISA (certified information system auditor),C|EH V10(certified ethical hacker), CISSP (certified information systems security professional), GIAC security certification.

वैसे इसके बाद अगर आप इस फील्ड में और एडवांस नॉलेज लेना चाहते हैं तो साइबरसिक्योरिटी में मास्टर्स डिग्री भी आप ले सकते हैं और उसके बाद आप cyber security engineerके तौर पर जॉब करने के लिए तैयार हो जाएंगे आप चाहे तो बैचलर डिग्री के बाद मास्टर्स डिग्री भी ले सकते हैं ।और उसके बाद एंट्री लेवल जॉब के साथ सर्टिफिकेशंस कंप्लीट कर सकते हैं इनके अलावा साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर की पोजीशन तक पहुंचने के लिए आपने यह सारी स्केल उसका होना भी जरूरी है C++,Paython,Java,Node,Ruby,go,powershel आपके पास हाई ग्रेड कोडिंग स्किल्स होनी चाहिए क्लाउड सिक्योरिटी की अंडरस्टैंडिंग होनी चाहिए मालवेयर के डाउनलोड और नेटवर्किंग की फंडामेंटल्स में प्रोफिशिएंसी होना भी जरूरी है। आपमें एक्सीलेंट प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स होनी चाहिए और अंडर प्रेशर वर्क करना आपके लिए आसान होना चाहिए। आपका एटीट्यूड भी इसी तरह डिवेलप हो जाना चाहिए जैसा इस प्रोफेशन के लिए जरूरी है आपको लेटेस्ट साइबरसिक्योरिटी ट्रेंस और हैकर टेक्निक्स की अप टू डेट नॉलेज होनी चाहिए वैसे इनसब इसके अलावा कुछ सॉफ्टस्किल्स की जरूरत भी आपको इस प्रोफेशन में होगी जैसे good leadership quality, project management skills, problem solving ability, clear communication skills.एक सिक्योरिटी इंजीनियर के रूप में काम करने के लिए आपके पास साइबरसिक्योरिटी के कई डोमेन की चॉइस भी होती है जिनमें से आप अपने कोडिंग डोमेन पसंद कर सकते हैं और उस पार्टी को लड्डू मैंने अपनी स्किल्स डेवलप कर सकते हैं और ऐसे ही कुछ डोमेन हैं access control and security, security management ,telecommunication in security

Cyber security Engineer colleges & Fees in India :

चलिए आपको कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटीज के नाम भी बता देते हैं जहां पर आपको साइबरसिक्योरिटी कोर्स के ऑप्शंस मिल जाएंगे और ऐसे कुछ बेहतरीन कॉलेज हैं Amrita vishwa vidyapeetham Chennai,

  • Bharathiar university Coimbatore
  • SASTRA (deemed to be university Thanjavur)
  • Andhra university Visakhapatnam
  • GITAM school of technology
  • Amity university Mumbai
  • Jaipur National university JNU Jaipur
  • King cornerstone International College kcic Chennai
  • School of Engineering and technology Sushant in university Gurgaon
  • NIT kurukshetra National institute of technology kurukshetra
  • NIIT university neemrana

साइबरसिक्योरिटी कोर्सेज की फीस 1लाख से लेकर ₹12लाख तक हो सकती है जो उस यूनिवर्सिटी पर और आपकी चूज किए गए डिग्री कोर्स पर डिपेंड होती है।

Cyber security Engineer jobs and salary

अब cyber security engineer को हायर करने वाली टॉप रिक्रूटर्स के बारे में जाने तो ऐसी टॉप कंपनीज में BA systems, checkpoint software ,fire eye, Amazon Web services, Microsoft ,locate Martin, Cisco ,IBM cyber जैसी कंपनियां शामिल हैं और जहां तक cyber security engineer की सैलरी की बात है तो इंडिया में एक साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर की एवरेज सैलेरी 5.25 लाख प्रति वर्ष हो सकती है सही पैकेज तक पहुंचने में आपको थोड़ा टाइम लग जाएगा लेकिन यह भी हो सकता है कि आपको मिलने वाला सैलरी पैकेज इससे कहीं ज्यादा हो।जी हां यह सब आपके नॉलेज एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी स्केल और एजुकेशन लेवल पर डिपेंड करेगा और आप किस ऑर्गनाइजेशन में किस पोजीशन के लिए अप्लाई करेंगे उससे भी यह सैलरी अमाउंट अफेक्ट जरूर होगा इसलिए शुरुआत से ही बेस्ट परफॉर्मेंस देते जाइए ताकि आगे चलकर आपको सब कुछ बेस्ट ही मिले जॉब ऑफर सैलेरी पैकेज और अचीवमेंट्स।

Conclusion

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको how to become cyber security engineer के बारे में बताया इसके साथ ही साथ हमने cyber security courses, cyber security colleges, cyber security jobs and salary आदि पर भी चर्चा की।