नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस नए आर्टिकल में आज के इस आर्टिकल में हम आपको IDBI bank requirement 2021 के बारे में बताने वाले हैं।
आईडीबीआई बैंक लिमिटेड ने ग्रेजुएशन कर चुके या फाइनल ईयर के अभ्यार्थियों के लिए एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन जारी किए हैं।
IDBI bank requirement 2021 ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया 920 पदों पर की जाएगी। IDBI bank requirement notification, वैकेंसी डिटेल, सैलरी, आवेदन शुल्क, एक्जाम पेटर्न ,सिलेबस, एक्जाम लास्ट डेट, एलिजिबिलिटी आदि के बारे में इस लेख में पूरा बताया गया है जिसे आप पढ़ सकते हैं।
हैं।
IDBI bank requirement 2021 के लिए योग्य उम्मीदवार आईडीबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Name | Requirement |
---|---|
Post Name | Bank Executive |
Organization | IDBI Bank |
Total posts | 920 |
Salary | 29000 |
Application | Online |
Location | All Ind |
IDBI bank requirement 2021Important/Exam Date
आवेदन प्रारंभ – 4/08/2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 18/08/2021
आवेदन शुल्क अंतिम तिथि- 18/08/2021
एडमिट कार्ड- घोषित नहीं
परीक्षा तिथि- 5/09/2021
IDBI Bank recruitment 2021 Apply
www.sarkariresultreports.com
Post – Executive
Salary – 29,000
Official Notification – click here
Apply Online (video) – Click here
Official website – Click here
Apply Online (link)- Click here
IDBI Bank recruitment eligibility
IDBI bank requirement 2021 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी में नीचे दी गई योग्यताएं होनी चाहिए-
- अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री यानी ग्रेजुएशन किया हो।
- जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उन्होंने स्नातक में 55%या इससे अधिक नंबर प्राप्त किए हैं।
- SC/STऔर शारीरिक रूप से विकलांग अभ्यार्थी के लिए 50% मिनिमम मार्क्स रखे गए हैं स्नातक में।
IDBI Bank recruitment 2021 application fee
आईडीबीआई बैंक भर्ती 2021 में निर्धारित आवेदन शुल्क अभ्यार्थी क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड ,यूपीआई पेटीएम, गूगल पे, फोन पे, इ-चालान आदि की मदद से भर सकते हैं कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क अलग-अलग है इसके बारे में नीचे बताया गया है-
- General/OBC/EWS – 1000
- SC/ST- 200
IDBI bank requirement 2021 vacancy detail
आईडीबीआई बैंक ने आईडीबीआई बैंक रिक्वायरमेंट 2021 में एग्जीक्यूटिव पदों के लिए 920 पदों पर आवेदन मांगे हैं भर्ती प्रक्रिया 920 पदों पर की जाएगी। जिसमें अन रिजर्व कैटेगरी के लिए 373 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 92, ओबीसी के लिए 248, एससी के लिए 138, एसटी के लिए 69 तथा कुल मिलाकर 920 पद हैं जिन पर भर्ती की जानी है।
- Total posts – 920
- UR(General) – 373
- EWS – 92
- OBC – 248
- SC – 138
- ST – 69
IDBI Bank requirement 2021 apply online
- आईडीबीआई बैंक ने आईडीबीआई बैंक रिक्वायरमेंट 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी किए हैं ऑनलाइन आवेदन 4 अगस्त 2021 से लेकर 18 अगस्त 2021 के मध्य किए जा सकते हैं।
- अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके जरुर पढ़ें या फिर आप इस लेख को भी पूरा पढ़ सकते हैं इसमें साधारण शब्दों में बताया गया है।
- IDBI bank requirement 2021 के लिए आवेदन अभ्यार्थी इस लेख में दी गई लिंक पर जाकर कर सकते हैं।
- आवेदन करने से पहले अपना फोटो ,आईडेंटिटी प्रूफ सिग्नेचर आदि स्कैन करके तैयार रखें जिससे आवेदन करते समय आप आसानी से अपलोड कर पाए।
- आवेदन सबमिट करने से पहले एक बार पूरे एप्लीकेशन फॉर्म का रिव्यू जरूर करें और देखें कि आप से कोई त्रुटि तो नहीं हो गई है और यदि हो गई है तो उसे सुधारें।
- एप्लीकेशन फॉर्म का रिव्यू करने के बाद नेक्स्ट स्टेप में जाएं और यदि आपके कैटेगरी में पेमेंट है तो पेमेंट का भुगतान करें पेमेंट का भुगतान करने के बाद ही आपका आवेदन आईडीबीआई बैंक द्वारा लिया जाएगा अन्यथा रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
- आईडीबीआई ऑनलाइन फॉर्म 2021 रिव्यू और पेमेंट करने के बाद फाइनल सबमिट करें सम्मिट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख ले जिससे आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय कोई समस्या ना हो।
यह भी पढ़ें: –
F. A. Q
Q.1– आईडीबीआई बैंक भर्ती 2021 के लिए इलिजिबिलिटी क्या है?
Ans– IDBI bank requirement 2021 में वे सभी अभ्यर्थी योग्य होंगे जिन्होंने किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन कंप्लीट किया होगा सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए कटऑफ 55% रखा गया है जबकि एससी/एसटी वर्ग के लिए 50%है।
Q.2- आईडीबीआई बैंक में एग्जीक्यूटिव के कितने पदों पर भर्ती निकाली गयी है?
Ans– आईडीबीआई बैंक में आईडीबीआई बैंक एग्जीक्यूटिव रिक्वायरमेंट 2021 के लिए 920 पदों पर आवेदन जारी किए हैं आवेदन अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे।
Q.3– IDBI Bank requirement 2021 salary क्या होगी?
Ans-आईडीबीआई बैंक भर्ती 2021 में चयनित होने वाले अभ्यार्थियों को ₹29000 प्रति माह वेतन के रूप में दिए जाएंगे।
Q.4- IDBI bank requirement 2021 exam date क्या है।
Ans-आईडीबीआई बैंक भर्ती 2021 की परीक्षा 14 नवंबर को है, जो कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी।
#IDBI Bank recruitment 2021
#IDBI Bank Bharti 2021
Hello,This is Devesh Dixit Owner & Author of Hindiwavs.basically i am Engineer and very passionate to explore something new in the Field of Digital marketing.