Paytm se personal loan kaise le 2021:दोस्तों जैसे-जैसे हमारी जरूरत बढ़ती जाती हैं वैसे -वैसे महंगाई भी बढ़ती जा रही है हम महीने का जितना भी पैसा कमा पाते हैं वह हमारी छोटी मोटी जरूरतों और घर का खर्च चलाने में ही सिमट जाता है। इसलिए हम जब भी कुछ बड़ा करने का सोचते हैं जैसे नया घर लेने का गाड़ी लेने का तो हमें Loan का सहारा लेना ही पड़ता है।
अगर आप बैंक से personal loan लेने जाते हैं तो इसके लिए आपको बैंक द्वारा बहुत सारे प्रश्न पूछे जाते हैं और बहुत से डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए कहा जाता है और कभी-कभी तो उसके बाद भी हमारा loan नहीं हो पाता। ऐसे में आप Paytm se personal loan ले सकते हैं।
यदि आप भी Paytm से personal loan लेना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि Paytm se personal loan kaise le या Paytm se personal loan kaise Lete Hain तो आप इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं इस लेख में हम आपको Paytm से loan लेने के बारे में तो बताएंगे ही इसके साथ ही साथ हम आपको Paytm personal loan interest rate kya hai के बारे में भी बताएंगे।
आइए जानते हैं Paytm se personal loan kaise le के बारे में।
Table of content :
1-Paytm kya hai
2-paytm loan कैसे देता है
3-paytm loan interest rate कितना है
4- paytm se personal loan kaise le
5- paytm loan eligibility & documents
Paytm kya hai
पेटीएम से लोन लेने से पहले हमें यह जान लेना चाहिए कि Paytm kya hai. दोस्तों पेटीएम एक ई-कॉमर्स कंपनी है जिसका पूरा नाम पेमेंट थ्रू मोबाइल है। 2010 में इसे विजय शेखर शर्मा द्वारा एक वेबसाइट के रूप में लॉन्च किया गया था लेकिन धीरे-धीरे इसकी बढ़ती लोकप्रियता और लोगों के फीडबैक को देखते हुए इसे एक मोबाइल एप्लीकेशन का रूप दिया गया जिसे हम वर्तमान में Paytm app के रूप में जानते हैं।
पेटीएम ऐप के अंदर आपको आपका एक “Paytm wallet” दिया जाता है जिसे हम डिजिटल बटुआ यानी पर्स कह सकते हैं।जिस प्रकार हम बैंक से पैसे निकाल कर अपने वॉलेट में रखकर खर्च करते हैं ठीक उसी प्रकार हम पेटीएम वॉलेट को भी इस्तेमाल करते हैं इसमें हमें नगद निकालने की जरूरत नहीं होती है मात्र एक बार हम अपने बैंक अकाउंट से जितना भी पैसा हम चाहते हो उसे अपने वॉलेट में जमा कर सकते हैं और उसके बाद हम उसी वॉलेट से लगभग सभी जगह पैसों का लेनदेन या खर्च कर सकते हैं पेटीएम वॉलेट की मदद से हम बिल पेमेंट ,होटल बुकिंग टिकट बुकिंग, पानी का बिल, बिजली का बिल जैसे अनेकों काम कर सकते हैं।
इसके अलावा पेटीएम का अपना एक “Paytm payments Bank” भी है जो कि बिल्कुल ठीक अन्य सरकारी और प्राइवेट बैंकों ( Bank of Baroda, HDFC Bank, kotak Mahindra Bank, UCO Bank) की तरह काम करता है। पेटीएम से हम मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज ,रेलवे टिकट बुकिंग, हवाई जहाज की टिकट बुकिंग ,होटल में कमरा बुक और किसी शैक्षणिक संस्थान की फीस भी भर सकते हैं। अब हम नीचे के लेख में Paytm se loan kaise le के बारे में जानेंगे।
Paytm loan कैसे देता है
जहां पर बैंक से पर्सनल लोन लेने में इतनी ज्यादा भागदौड़ और परेशानी हो तथा साथ ही साथ बहुत अधिक लोन डॉक्यूमेंट की मांग हो तो अगर उसी जगह है अगर उसी जगह लोगों को Paytm se personal loan मिल जाए तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है।
पेटीएम अपने ग्राहकों को लोन उनके पिछले किए गए लेन- देन और वह किस प्रकार से पेटीएम पर एक्टिव रहते हैं और कितना पैसा ऑनलाइन शॉपिंग आदि में खर्च करते हैं के आधार पर देता है। इसके अलावा आपका पिछला क्रेडिट इसको भी पेटीएम द्वारा देखा जाता है। Paytm se loan लेने का तरीका बहुत ही आसान है अगर आप इस लेख को पूरा पढ़ते हैं तो आप निश्चय ही Paytm se a loan kaise liya jata hai के बारे में सब कुछ जान जाएंगे।
Paytm loan interest rate कितना है –
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप अन्य प्राइवेट बैंकों की तुलना में बहुत ही कम ब्याज दरों पर Paytm se personal loan ले सकते हैं Paytm से आपको 4 महीनों से लेकर 3 साल तक के समय के लिए personal loan दिया जाता है। अगर आप पेटीएम से Loan लेते हैं तो आपको 0.9% से लेकर 0.13% Paytm loan interest rate के हिसाब से ब्याज देना होता है। पेटीएम द्वारा लिए गए लोन को आप किसी भी काम में इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको पेटीएम बाध्य नहीं करता है।
Paytm se personal loan- पेटीएम पर्सनल लोन अप्लाई ऑनलाइन
पेटीएम से पर्सनल लोन लेना बहुत ही आसान है इस लेख में बताए गए आप स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से बहुत ही कम समय में पेटीएम से पर्सनल लोन ले सकते हैं Paytm se personal loan kaise le लेने के बारे में नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है-
स्टेप.1- पेटीएम से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाकर “Paytm app download ” करना होगा।
स्टेप.2- पेटीएम ऐप को डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से ओटीपी के माध्यम से साइन अप करके “Paytm account” बना लेना है।
स्टेप.3- पेटीएम ऐप में अकाउंट बनाने के बाद अपना Aadhar card और PAN card अपलोड करके फुल KYC कर लेनी है।जिसके बाद आप पेटीएम के सभी फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए स्वतंत्र हो जाएंगे।
स्टेप.4- ऊपर बताए गए स्टेप्स को कंप्लीट करने के बाद आपको पेटीएम ऐप में My Payment वाले सेक्शन में passbook, Paytm Bank, Paytm wallet, all services जैसे ऑप्शन दिखेंगे जिसमें से आपको all services वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।
स्टेप.5- जैसे ही आप ऑल सर्विसेज वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे आपको featured वाले सेक्शन में loan and credit का विकल्प दिखेगा, जिस पर आप को क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने कई विकल्प ओपन होंगे जिनमें से आपको personal loan का चयन करना है।
स्टेप.6- Paytm se personal loan लेने के अगले स्टेप में आपसे Loan Amount पूछा जाएगा यानी कि आप कितने पैसा Loan लेना चाहते हैं जिसके बाद आपसे कुछ पर्सनल जानकारियां पूछी जाएंगी जिन्हें आपको सही तरीके से भर देना है।
स्टेप.7- सभी जानकारियों को भरने के बाद आपसे कुछ डाक्यूमेंट्स की फोटो अपलोड करने के लिए बोला जाएगा जिनके बारे में हमने आपको नीचे लेख में बताया है उन्हें अपलोड करें और एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें।
स्टेप.8- जैसे ही आप ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को कंप्लीट कर लेते हैं तो आपका “Paytm personal loan application “ कंपनी के पास पहुंच जाएगा और 1 से 2 दिनों के अंदर आपके पास कंपनी का वेरिफिकेशन के लिए फोन आएगा।
स्टेप.9- अगर आपके द्वारा दिए गए सभी दस्तावेज वेरीफाई हो जाते हैं और कंपनी आप से संतुष्ट हो जाती है तो एप्लीकेशन फॉर्म अप्रूव होते ही आपके बैंक अकाउंट में loan amount ट्रांसफर कर दिया जाता है।
इस प्रकार आप ऊपर बताए गए तरीके से आसानी से Paytm se personal loan ले सकते हैं और उसे कहीं पर भी अपनी आवश्यकता के अनुसार खर्च कर सकते हैं।
Paytm loan eligibility & documents :
Paytm से पर्सनल लोन लेने के लिए अभ्यार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए तथा उसके पास कोई एक स्थाई या अस्थाई कमाई का सोर्स होना चाहिए। इसके अलावा पेटीएम से लोन लेने वाले ग्राहक की उम्र 18 वर्ष से अधिक और 59 वर्ष से कम होनी चाहिए।
Paytm se personal loan लेने के लिए कुछ सामान्य से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है जिनके बारे में नीचे बताया गया है-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- ऐड्रेस प्रूफ
Paytm pe loan लेने के बारे में-
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Paytm se a personal loan kaise liya jata hai के बारे में बताया इसके साथ ही साथ हमने पेटीएम क्या है, Paytm loan interest rate, Paytm loan eligibility & documents और पेटीएम लोन कैसे देता है के बारे में भी जाना। उम्मीद करता हूं की यह लेख आपको पसंद आया होगा अगर यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ है तो इसे अपने मित्रों या सहपाठियों को जरूर शेयर करें जिससे कि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी मिल सके।
यदि आपका पेटीएम पर्सनल लोन अप्लाई ऑनलाइन से संबंधित कोई सवाल है तो इसे आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
Hello,This is Devesh Dixit Owner & Author of Hindiwavs.basically i am Engineer and very passionate to explore something new in the Field of Digital marketing.