दोस्तों हम हो या आप सभी के सामने कभी न कभी ऐसी परिस्थितियां जरूर आती हैं कि हमें तत्काल पैसों की आवश्यकता पड़ती है। बैंक की भागदौड़ से बचने के लिए हम आज आपको Phone pe se loan kaise le के बारे में बताएंगे। जिससे आप घर बैठे Phone pe loan app की मदद से Phone pe se loan ले पाएंगे।
हाल ही में Phone pe कुछ पर्सनल लोन जीरो परसेंट इंटरेस्ट रेट पर मार्केट में इंट्रोड्यूस किए हैं। और इसका फायदा भी बहुत से लोग उठा चुके है यदि आप वर्तमान में पैसों की तंगी से परेशान हैं और आपको पैसों की बहुत अधिक आवश्यकता है तो आप phone pe personal loan के लिए Apply करके आसानी से Phone pe se personal loan ले सकते हैं।
आज के इस लेख में हम आपको Phone pe se personal loan kaise le के बारे में तो बताएंगे ही इसके साथ ही साथ हम Phone pe kya hai, Phone pe se loan kyon le तथा Phone pe loan Apply online के बारे में भी जानने वाले हैं। इसलिए यदि आप भी फोन पे से लोन लेना चाहते हैं तो इसलिए को अंत तक जरूर पढ़ें।
Phone pe kya hai
Phone pe ऐप एक ऑनलाइन भुगतान करने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें आपको आपकी जरूरत के अनुसार भुगतान करने के बहुत सारे विकल्प देखने को मिलते हैं। Phone pe को साल 2014 में एक ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के रूप में लाइसेंस जारी किया गया था। जिसके बाद साल 2016 में इसे फ्लिपकार्ट ने खरीद लिया था। वर्तमान में Phone pe फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाली एक ई कॉमर्स कंपनी है जिसके सीईओ समीर निगम हैं।
जिस प्रकार पेटीएम में हमें Paytm wallet दिया जाता है ठीक उसी प्रकार Phone pe में हमें Phone pe wallet दिया जाता है। जिससे हम लगभग सभी प्रकार के भुगतान कर सकते है। फोन पर अपने कस्टमर को बहुत सारी सर्विसेस प्रदान करता है जिसमें से एक phone pe personal loan है। यूजर अपने पिछले क्रेडिट स्कोर के आधार पर Phone pe se loan ले सकते हैं। Phone pe se loan kaise liya jata hai के बारे में हम जानकारी नीचे के लेख में पाएंगे।
Phone pe se loan कैसे मिलता है
दोस्तों आज के समय में मार्केट में बहुत सी ऐसी प्राइवेट बैंक कंपनियां और लोन एप मौजूद हैं जो लोगों को लोन प्रदान करती हैं। चूंकि यह मामला पैसों से संबंधित है इसलिए हमें लोन लेते समय बहुत ही सावधानी बरतनी होती है अन्यथा हम एक बड़ा वित्तीय जोखिम उठा सकते हैं। इसलिए मेरी यही सलाह है कि जब भी आप लोन ले तो आप किसी भरोसेमंद एप्लीकेशन की मदद से ही लोन ले जैसे कि Paytm से लोन, Dhani App से loan।
इसलिए यदि आप मोबाइल से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तब आप phone pe se loan ले सकते हैं क्योंकि यह yes bank के साथ साझेदारी वाली एक भरोसेमंद Mobile loan app है। यदि आप फोन पे से लोन लेना चाहते हैं तो इस लेख Phone pe se loan kaise le को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें आपको loan on phone pe से संबंधित सभी जानकारियां दी गई हैं।
Phone pe se loan कितना मिलता है
प्रारंभ में जब आप Phone pe से लोन लेने जाते हैं तब आपको 5 हजार से लेकर 50 हजार तक का लोन मिलता है लेकिन जैसे-जैसे आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ता जाता है वैसे- वैसे आपकी लोन अमाउंट लिमिट भी बढ़ती जाती है।
Phone pe loan के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
जैसा कि हमने आपको बताया कि फोन पर फ्लिपकार्ड के स्वामित्व वाली एक ई-कॉमर्स कंपनी है। Phone pe अपने कस्टमर से कुछ सामान्य से दस्तावेजों की मांग करता है Phone pe se loan लेने के लिए जिन आवश्यक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है उनके बारे में नीचे बताया गया है।
1- आधार कार्ड
2- पैन कार्ड
3- ऐड्रेस प्रूफ
4- बैंक अकाउंट
Phone pe se loan क्यों लेना चाहिए
आज के समय में phonepe se loan लेने वाले लोगों के फीडबैक और कंपनी के द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सर्विसेज और फास्ट लोन प्रोसेस के आधार पर फोन पर से लोन लेना भरोसेमंद हो सकता है। Phone pe se loan क्यों लेना चाहिए के बारे में नीचे कुछ स्टेप्स में बताया गया है-
1- Phone pe भरोसेमंद कंपनी Flipkart की देखरेख में संचालित होने वाली कंपनी है इसलिए आप phone pe se loan ले सकते हैं।
2- अन्य जगहों से लोन लेने की अपेक्षा अगर आप Phonepe se loan लेते हैं तो आपको अपेक्षाकृत कम ब्याज दरों पर लोन मिल जाता है।
3- Phone pe personal loan लेने का प्रोसेस भी बहुत ही आसान है तथा इसमें आपको कुछ साधारण से दस्तावेज ही सबमिट करने होते हैं।
4- फोन पे से लोन लेने के बाद आप Loan की किस्तों का भुगतान प्रतिमाह ब्याज दरों के साथ कर सकते हैं किस्तों का अमाउंट आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं जिसमें आपको सुविधा हो।
5– Phone pe से लिये गये loan को आप कहीं भी अपने हिसाब से खर्च कर सकते हैं इसके लिए फोन पर आपको बाध्य भी नहीं करता है।
Phone pe loan Eligibility :-
हम जिस प्रकार बैंक या किसी अन्य कंपनी से लोन लेने जाते हैं तो उसके द्वारा हमें कुछ मिनिमम क्राइटेरिया बताया जाता है अगर हम उस पर खरे उतरते हैं तब हमें बैंक का कंपनी द्वारा लोन दिया जाता है ठीक उसी प्रकार phone pe se loan kaise le के लिए भी एक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया निर्धारित है जिसके बारे में नीचे बताया गया है-
1- phone pe se loan लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक और 59 वर्ष से कम होनी चाहिए।
2- उपभोक्ता भारत का नागरिक होना चाहिए
3- loan लेने वाले व्यक्ति के पास उसका खुद का आधार कार्ड और पैन कार्ड होना आवश्यक है।
4- आपकी कमाई का एक निश्चित साधन होना चाहिए जिससे कि आप लोन का भुगतान कर सकें।
Phone pe se loan kaise le – फोन पे से लोन कैसे लिया जाता है
स्टेप.1- यदि आप फोन पर से लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको “Phone pe App Download” करना होगा।
स्टेप.2- फोन पे ऐप को डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर को डालकर ओटीपी के माध्यम से सत्यापन करें और अपना “Phonepe account” बनाएं।
स्टेप.3- फोन पे पर अकाउंट बनाने के बाद अपने बैंक के का खाते को Phone pay Account से जोड़े और Phone pe se loan लेने के लिए आपको Flipkart ऐप की भी जरूरत पड़ेगी इसलिए पहले से ही “Flipkart app download” कर ले।
स्टेप.4- ऊपर के तीनों स्टेप कंप्लीट करने के बाद आपको अपने फ्लिपकार्ट app में जाना है और Flipkart pay later पर क्लिक करना है। जिसमें आप से कुछ सामान्य से phone pe loan documents पूछे जाएंगे जिनके बारे में ऊपर बताया गया है उन्हें अपलोड करें।
स्टेप.5- Phone pe se lone लेने के अगले स्टेप में आपसे कुछ पर्सनल इंफॉर्मेशन पूछी जाएगी उसके बाद आप कितने अमाउंट का लोन लेना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और सबमिट करें।
स्टेप.6- जैसे ही आप ऊपर बताए गए सभी इष्ट एप्स को कंप्लीट कर लेते हैं वैसे ही आपका phone per loan apply हो जायेगा और वेरिफिकेशन के बाद लोन अमाउंट आपकी बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
फोन पे से लोन कैसे लें के बारे में जानकारी-
दोस्तों आज के इस लेख में हमने phonepe se loan kaise le या phone per se loan kaise liya jata hai के बारे में स्टेप बाय स्टेप जाना। जिसमें हमने आपको विभिन्न पाइंट्स का उपयोग करके समझाया इसके साथ ही साथ हमने phone pe kya hai, phone pe se loan कितना मिलता है, phone pe loan लेने के लिए documents तथा Phone pe loan Online Apply के बारे में भी बताया। उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा।
इस लेख को लिखने का हमारा मुख्य उद्देश्य आप लोगों तक जानकारियों को साझा करना है इसमें हमारा किसी भी प्रकार का वित्तीय फायदा शामिल नहीं है और जब भी आप लोन लेने के लिए अप्लाई करते हैं या सोचते हैं तो पूरी तरीके से जांच पड़ताल करने के बाद ही लोन लें अन्यथा आप वित्तीय जोखिम उठा सकते हैं।
यदि आपको यह लेख ” Phone pe se loan kaise le” आपको पसंद आया है तो इसे अपने मित्रों/सहपाठियों के साथ जरूर शेयर करें जिससे उनको भी इसके बारे में पता चल सके और यदि कभी उन्हें भी आवश्यकता हो तो वह भी phone pe se loan लें सकें।
Hello,This is Devesh Dixit Owner & Author of Hindiwavs.basically i am Engineer and very passionate to explore something new in the Field of Digital marketing.