हेलो दोस्तों स्वागत है आपका Hindiwavs में, यदि आप टीवी ,न्यूज़ पेपर आदि देखते हैं तो आपने कभी ना कभी “RAW” का नाम जरूर सुना होगा, जो कि भारत की खुफिया एजेंसी है। Raw देश की सुरक्षा के लिए भारत में और भारत से बाहर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही गतिविधियों पर नजर रखता है। ऐसे में आप भी Raw Agent kaise bane? या How to become Raw agent के बारे में जरूर सोच रहे होंगे।
भारतीय खुफिया एजेंसी Raw में Agent बनने का प्रोसेस थोड़ा सा कठिन जरूर है लेकिन अगर आपमें देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा है और मेहनत है तब आप जरूर एक Raw Agent बन सकते हैं रॉ एजेंट हमारे देश के लिए किसी सुपर हीरो से कम नहीं हैं क्योंकि वह अपनी पहचान को छुपाते हुये देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा में अपना अमूल्य योगदान देते हैं। RAW agent banne ke liye qualification और ट्रेनिंग के बारे में नीचे लेख में बात करेंगे। टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट है नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय
आज के इस लेख में हम आपको Raw agent kaise bane के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में (Raw in Hindi) देने वाले हैं। इसलिए यदि आप भी Raw Agent बनने के बारे में सोच रहे हो तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।
यह भी पढ़ें :-
Table of content :
1- RAW Full Form(RAW meaning in Hindi)
2-RAW Agent क्या है
3-RAW Agent kaise Bane
4- RAW Agent Qualification
5- RAW Agent Salary
6-RAW Agent Training
RAW Full Form(RAW meaning in Hindi)
RAW भारत की एक खुफिया एजेंसी है RAW का Full Form, Research and Analysis wing है। RAW को हिंदी में पूरा नाम अनुसंधान और विश्लेषण शाखा है। जो कि स्वतंत्र रूप से कार्य करती है और केवल भारत के प्रधानमंत्री के प्रति उत्तरदाई होती है।
RAW क्या है (RAW agent in Hindi)
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि RAW भारत की खुफिया सुरक्षा एजेंसी है RAW भारत की अंतरराष्ट्रीय गुप्तचर संस्था है Raw Agency 1968 में स्थापित हुई थी। इसका हेड क्वार्टर नई दिल्ली में है RAW इंफॉर्मेशन कलेक्ट करना, आतंकवाद को रोकना और सीक्रेट ऑपरेशंस को अंजाम देना जैसे महत्वपूर्ण काम करने वाली एजेंसी है। ऑपरेशन मेघदूत, ऑपरेशन कैक्टस, ऑपरेशन स्माइलिंग बुद्धा ,ऑपरेशन चाणक्य इसी इन्वेस्टिगेशन एजेंसी RAW के ऑपरेशंस रहे हैं। यह संस्था सूचना के अधिकार कानून से बाहर है और संसद के प्रति भी जवाबदेह नहीं है यह केवल प्रधानमंत्री के प्रति उत्तरदाई होती है RAW क्या है यह तो हम जान चुके हैं अब जैसे-जैसे आगे बढ़ते जाएंगे वैसे वैसे हम RAW agent kaise bane के बारे में भी जानेंगे।
RAW Agent बनकर देश की सुरक्षा करना एक बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी होती है इसीलिए RAW एजेंट बनने का प्रोसेस भी कठिन ही होता है शुरू में RAW में ट्रेंड इंटेलिजेंस ऑफिशर्स को ही रखा जाता था यह ऑफिसर इंटेलिजेंस ब्यूरो की एक्सटर्नल विंग से होते थे इसके बाद मिलिट्री, पुलिस और इंडियन रेवेन्यू सर्विस से भी कैंडिडेट्स को चुना जाता था। लेकिन 1983 में RAW ने अपना एक सर्विस कैडर बनाया जिसका नाम रिसर्च एंड एनालिसिस सर्विस रखा।
जिसमें RAW Agent की पोस्ट पर रिक्रूट होने के लिए रिटन एग्जाम और इंटरव्यू से गुजरना पड़ता है। इसके लिए कैंडिडेट को सेंट्रल स्टाफ इन स्कीम के अंदर आने वाले ग्रुप के सिविल सर्विसेज एग्जाम में देनी चाहिए जिसकी सभी स्टेप्स क्लियर करने के बाद ही क्वालीफाई कैंडिडेट RAW Exam का रिटन टेस्ट दे सकते हैं इन कैंडिडेट्स के पास 20 साल का सर्विस एक्सपीरियंस होना जरूरी होता है।
RAW Agent kaise Bane
यूपीएससी और एसएससी द्वारा आयोजित विभिन्न प्रकार की परीक्षा को पास करके आप RAW Agent बन सकते हैं। इसके अलावा नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षाओं से भी हम RAW Agent बन सकते हैं।रविंद्र कौशिक,आर्यन काऊ ,अनिल धस्माना, अजीत दोवाल, रविंद्र सिंह और एम के धार भारतीय खुफिया एजेंसी RAW के प्रमुख RAW Agent रह चुके हैं।
RAW एजेंट बनना इतना आसान नहीं है रो एजेंट बनने के लिए हमें पूरी लगन और कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करनी होती है और विभिन्न प्रकार के लिखित परीक्षा और मौखिक परीक्षाओं यानी इंटरव्यू को क्रैक करना होता है तब जाकर हम RAW Agent बन पाते हैं।
RAW में जाने का सबसे अच्छा तरीका civil Service है यदि आप सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं तब आप RAW Agent बन सकते हैं। रो एजेंट बनने के लिए जब आप सिविल सर्विसेस का कोर्स कंप्लीट कर लेते हैं तब आप के कैंपस में ही प्लेसमेंट के लिए RAW Agency का HR डिपार्टमेंट आता है जो अभ्यर्थी का aptitude test और psychological test लेने के बाद चयन करता है जिसके बाद ही उसे 2 साल की ट्रेनिंग के लिए रखा जाता है वहां पर ट्रेनिंग में उस कैंडिडेट की तार्किक बौद्धिक और शारीरिक क्षमता का आकलन किया जाता है जिसके बाद आपको एक RAW agent के हिसाब से टास्क दिए जाते हैं।
RAW Agent qualification & Eligibility in Hindi (रॉ एजेंट बनने के लिए योग्यता)
दोस्तों RAW Agent होना अपने आप में फक्र की बात है लेकिन आप रा एजेंट बनने के बारे में तभी सोचे जब आपको देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, आप कठिन परिश्रम कर सकते हैं तथा कठिन सिचुएशंस में खुद को संभाल सकते हों और बिना किसी स्टार्टअप के एक जरूरतमंद पर्सन की तरह रहते हुए अपने मिशन को अंजाम देने की तैयार हो।
1- RAW Agent बनने के लिए कैंडिडेट का इंडियन सिटीजन यानी भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
2- कैंडिडेट का कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड ना हो कैंडिडेट ड्रग एडिक्ट ना हो।
3- कैंडिडेट का एजुकेशन रिकॉर्ड अच्छा हो और उसने किसी रिपिटेटिव यूनिवर्सिटी से अच्छी शिक्षा ली हो।
4- कैंडिडेट की कम से कम एक फॉरेन लैंग्वेज पर कमांड हो मतलब किसी भी एक विदेशी भाषा का अच्छा ग्यान हो। 5- कैंडिडेट के पास 20 साल का सर्विस एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।
RAW Agent Salary
रॉ एजेंट की नौकरी अन्य सरकारी और प्राइवेट नौकरियों की अपेक्षा बिल्कुल अलग होती है इस जॉब की आइडेंटिटी हाइड रखी जाती है क्योंकि यह देश की सुरक्षा से जुड़ा होता है। चूंकिकि यह एक हाई रिस्क जॉब होता है इसलिए RAW Agent को एक अच्छी सैलरी दी जाती है रॉ एजेंट को प्रतिमाह 80 हजार से लेकर 1 लाख तक सैलरी दी जाती है।
RAW Agent की Training कैसे होती है
दोस्तों देश को हर आंतरिक और बाहरी खतरों से बचाने वाले इन सुपर हीरोस की ट्रेनिंग बहुत ही स्ट्रांग होती है क्योंकि इन्हें हाई रिस्क कंडीशन में काम करना होता है और अपनी आइडेंटिटी को छुपाते हुए मिशन को अंजाम देना होता है। इन्हें बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग भी दी जाती है। बेसिक ट्रेनिंग केवल 10 दिनों की होती है। जिसमें इन्हें RAW के रियल हीरो से इंट्रोड्यूस किया जाता है इस दौरान स्पेस टेक्नोलॉजी, इनफॉरमेशन सिक्योरिटी ,एनर्जी सिक्योरिटी, साइंटिफिक नॉलेज, फाइनेंसियल इकोनामिक एनालिसिस समझाया जाता है।और दूसरे देशों की खुफिया एजेंसियों की केस स्टडीज भी कराई जाती है एडवांस ट्रेनिंग होती है जिसमें उन्हें इंटेलिजेंस ब्यूरो जाना होता है यानी कि FIB जाना होता है।
और यह ट्रेनिंग 1 से 2 साल तक की होती है FIB में उन्हें बताया जाता है कि किस तरह कोल्ड एरिया और जंगल में सरवाइव किया जाता है। सीक्रेट ऑपरेशंस को कैसे मैनेज किया जाता है ,किस तरह से पकड़ में आने से बचना चाहिए और अगर इन्वेस्टिगेशन के दौरान पकड़े जाओ तो कैसे इंटेरोगेशन को फेस करना चाहिए, मिशंस को ऑपरेट करना ,कांटेक्ट बनाए रखने जैसी सभी जरूरी स्किल्स की ट्रेनिंग में दी जाती है ताकि वह एक ट्रेंड और इसके लिये RAW एजेंट बन सके।
एक RAW Agent को हमेशा मिशन पर जाने के लिए तैयार रहना होता है और शॉर्ट नोटिस इस पर भी यहां से बाहर ट्रैवल करने की पूरी तैयारी रखनी होती है और इन्हें अपनी आइडेंटिटी अपनी फैमिली और फ्रेंड से भी छुपा कर रखनी होती है। रो एजेंट की जॉब कोई परमानेंट जॉब नहीं होती है एक एजेंट बनने के लिए बहुत सी स्किल्स का होना जरूरी होता है जैसे लोगों से आसानी से इंटरेक्ट कर पाना, कम्युनिकेशन स्किल्स, सेल्फ मैनेजमेंट सेल्फ मोटिवेशन सर्किल, प्रोफेशनलिज्म, पर्सनल इंटीग्रिटी और देश की सुरक्षा का जज्बा।
आज क्या सीखा
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको RAW Agent kaise Bane के बारे में पूरी जानकारी दी। आप कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं कि आपको इस how to become RAW Agent में दी गई जानकारी RAW in Hindi कैसी लगी। मित्रों उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा और RAW kya hai,RAW Agent Eligibility से जुड़े सभी प्रश्नों के जवाब जरूर मिल गए होंगे। यदि जाल एक आपको पसंद आया है तो इसे अपने मित्रों सहपाठियों के साथ जरूर से जरूर शेयर करें जिससे उन्हें भी RAW khufiya agency के बारे में जानकारी हो सके।
Hello,This is Devesh Dixit Owner & Author of Hindiwavs.basically i am Engineer and very passionate to explore something new in the Field of Digital marketing.