दोस्तों हम हो या आप सभी को अपने करियर को लेकर चिंता सताती ही है।जब हम 12th पास कर लेते हैं तब यह चिंता और अधिक बढ़ जाती हैं। पिछले लेख में हमने आपको 12th आर्ट्स पास करने के बाद क्या करें के बारे में बताया है।और आज हम आपको12th कामर्स के बाद क्या करें( Best courses after 12th commerce with high salary in hindi) के बारे में बताएंगे।
12th कॉमर्स के बारे में आपने बहुत सुना होगा और हो सकता है कि आपके पास कॉमर्स सब्जेक्ट भी हो कहने का मतलब यह है कि 12th क्लास स्टूडेंट के लिए जो मोस्ट कॉमन और मोस्ट पॉपुलर स्ट्रीम से हैं उनमें कॉमर्स भी एक है। और ऐसे स्टूडेंट जिन्हें इस फील्ड में आगे अपना करियर बनाना हो उनके लिए वाकई यह कंपलीट कोर्स है। अधिकतर लोग 12th Commerce after Course के बारे में खोजते रहते हैं।
चलिए अब 12th कामर्स के बाद क्या करें – Best courses after 12th commerce with high salary in hindi के बारे में जान लेते हैं।
12th कामर्स के बाद क्या करें (Best courses after 12th commerce with high salary in hindi)
दोस्तों 12 वीं पास करने के बाद हमें अपने इंट्रेंस्ट के आधार पर कोर्स का चयन करना होता है और यह फैसला हमारे जीवन का सबसे अहम फैसला होता है क्योंकि इसी से हमारी आगे की करियर ग्रोथ हमें किस दिशा में जाना है और जीवन बाबत कार्य करना है निर्धारित होता है इसीलिए आज हम आपको 12th Commerce after Course के बारे में जानकारी देंगे।
12th Commerce After Course :-
आप ट्वेल्थ कॉमर्स करने के बाद नीचे बताए गए कोर्सों में से किसी एक को करके अपना एक बेहतरीन करियर बना सकते हैं-
1- Bachelor of commerce (B.Com)
यह 3 साल का जर्नल डिग्री प्रोग्राम होता है जिसे फुल टाइम कोर्स और करेस्पॉन्ड कोर्स की तरह किया जा सकता है। इसे B.com pass Course भी कहा जाता है इसीलिए इससे कंफ्यूज ना हो इस कोर्स में कॉमर्स और फाइनेंस रिलेटेड कोर सब्जेक्ट की स्टडी होती है।
आपको बता दें कि कॉमर्स के कोर सब्जेक्ट finance auditing, accounting, taxation, law investing management, insurance invester banking, general banking, consulting होते हैं यह कोर्स ऐसे स्टूडेंट के लिए बेस्ट ऑप्शन होता है। जो अपना करियर commerce, accounting, finance ,banking और insurance फील्ड में बनाना चाहते हैं और जो स्टूडेंट chartered accountancy, cost accountancy company करना चाहते हो उनके लिए भी यह कोर्स एक अच्छी चॉइस है।
Jobs & Salary –
बीकॉम जर्नल कंप्लीट करने के बाद आप मैनेजमेंट, टीचिंग एडवरटाइजिंग, लॉ, जर्नलिज्म मास कम्युनिकेशन और डिजाइन जैसे बहुत सारे करियर ऑप्शंस को चुन सकते हैं और एक बीकॉम ग्रैजुएट को मिलने वाली प्रारंभिक सैलरी 3 लाख प्रतिवर्ष हो सकती है।अगर आप 12th Commerce ke bad kya kare के बारे में सोच रहे हैं तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
2- Bachelor of commerce ( honors)
बीकॉम ऑनर्स ,कॉमर्स स्ट्रीम स्टूडेंट के बीच काफी ज्यादा फेमस अंडरग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है और बीकॉम ऑनर्स ग्रैजुएट के अकाउंटिंग, ऑडिटिंग फर्म्स ,बैंक्स और इंश्योरेंस कंपनीज में बहुत ही ज्यादा हाई डिमांड होती है। ऐसे कैंडिडेट को फाइनेंस, अकाउंटिंग, एचआर और एडमिनिस्ट्रेटिव डिपार्टमेंट में जूनियर लेवल पर हायर किया जाता है।
Jobs & Salary –
12th Commerce करने के बाद B.com कोर्स को करने के बाद आप management, teaching advertising, journalism ,law, design फील्ड्स में करियर बना सकते हैं। CA और CS करने वाले स्टूडेंट के लिए भी यह कोर्स एक आइडियल चॉइस होता है बीकॉम ऑनर्स ग्रेजुएट को मिलने वाली प्रारंभिक सैलरी 3 लाख प्रतिवर्ष से शुरू होता है
3-Bachelor in computer Application (BCA)
ऐसे स्टूडेंट जो कंप्यूटर लैंग्वेज वर्ड में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए BCA बहुत ही अच्छा कोर्स है यह 3 साल का अंडरग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है जो इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में करियर शुरू करने के लिए मोस्ट पॉपुलर ऑप्शंस में से एक है। क्योंकि आईटी इंडस्ट्री में BCA कैंडिडेट की काफी डिमांड होती है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपके पास ट्वेल्थ क्लास में इंग्लिश और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट का होना कंपलसरी है।
Jobs & Salary –
12 commerce करने के बाद इस कोर्स को करने से आपको प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर दोनों में ही बेहतर जॉब अपॉर्चुनिटी मिल सकती हैं। और BCA ग्रेजुएट system engineer, software developer, software tester web developer junior जैसी पोजीशन पर कार्य कर सकते हैं एक बीसीए ग्रैजुएट को मिलने वाली एवरेज सैलेरी 3 से 5 लाख प्रतिवर्ष हो सकती है।
4-Bachelor in Economics (BA)
कॉमर्स स्टूडेंट बी ए इकोनॉमिक्स ऑनर्स और बीएसी को में से कोई भी कोर्स कर सकते हैं यह 3 साल के अंडर ग्रैजुएट डिग्री कोर्सेज हैं जिन्हें आर्ट साइंस और कॉमर्स स्टूडेंट कर सकते हैं। इन दोनों कोर्सेज में काफी कुछ सामान होता है और इनके बीच सबसे बड़ा अंतर यह है कि बीएससी करने पर आपको मैथमेटिक्स और स्टैटिक्स की एडवांस लेवल पर नॉलेज मिलेगी जबकि BA में प्रैक्टिकल शामिल नहीं होती है ज्यादा थियोरेटिकल होते हैं।
Jobs & Salary –
इन दोनों कोर्स की फीस और सैलरी पैकेज में भी थोड़ा बहुत ही अंतर होता है इकोनॉमिक्स में बैचलर डिग्री लेने के बाद आप गवर्नमेंट, बैंक्स, सिविल सर्विसेज, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट, बिजनेस फॉर्म्स, मैन्युफैक्चरिंग फर्म और स्टॉक एक्सचेंज में काम कर सकते हैं बैचलर इन इकोनॉमिक्स करने के बाद कैंडिडेट को मिलने वाला एवरेज सैलेरी पैकेज 3 से 4 लाख प्रति वर्ष तक हो सकता है।
5- Bachelors of Business administration (BBA)
BBA कॉमर्स के ऐसे स्टूडेंट जो कॉमर्स बिज़नेस और एडमिनिस्ट्रेशन फील्ड में थ्योरेटिकल और प्रैक्टिकल नॉलेज लेना चाहते हैं वह बीबीए कर सकते हैं। यह 3 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स है BBA करने के बाद आप कारपोरेट फॉर्म्स और इंडस्ट्रियल ऑर्गेनाइजेशन में जॉब अपॉर्चुनिटी स्पा सकते हैं।
Jobs & Salary –
मार्केटिंग फाइनेंस और सेल्स ,एचआर फील्ड में अप्लाई भी कर सकते हैं BBA ग्रेजुएट को मिलने वाला स्टार्टिंग सैलेरी पैकेज 3 लाख प्रति वर्ष हो सकता है जो एमबीए करने और एक्सपीरियंस के बाद 4 से 5 लाख पर साल तक बढ़ सकता है
6-Bachelor of Management studies (BMS)
यह भी 3 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स है जो आपको मैनेजमेंट फील्ड के लिए तैयार करेगा ताकि आप बिजनेस वर्ल्ड में अपने लिए ग्रेट लीडरसिप अपॉर्चुनिटी क्रिएट कर सकते हैं। यह कोर्स Human resource Management ,economics, business studies की गहराई से नॉलेज प्रदान करता है।
Jobs & Salary –
एक बीएमएस ग्रेजुएट एकेडमिक इंस्टीट्यूशंस, मार्केटिंग एंड सेल्स फाइनेंस एंड रिटेल कंसलटिंग जैसी फील्ड में जॉब कर सकता है और बीएमएस ग्रेजुएट को मिलने वाला एवरेज स्टार्टिंग सैलेरी पैकेज 3 से 4 लाख प्रति वर्ष होता है
7- Bachelor of commerce and bachelor of legislative law( BA.LLB)
कॉमर्स के ऐसे स्टूडेंट जिन्हें law में इंटरेस्ट है वह एलएलबी कर सकते हैं वैसे तो 3 साल का एलएलबी कोर्स ग्रेजुएशन के बाद ही कर सकते हैं लेकिन 12th क्लास के बाद आप इंटीग्रेटेड एलएलबी प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं जिसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा यह एक प्रोफेशनल ला प्रोग्राम है जिसकी ड्यूरेशन 5 साल होती है।
Jobs & Salary –
इस कोर्स में स्टूडेंट को कॉमर्स और ला सब्जेक्ट पढ़ते है इस कोर्स को करने के बाद lawyer ,legal advisor advocate ,lecturer जैसी जॉब प्रोफाइल के लिए तैयार हो जाएंगे और एक बीकॉम एलएलबी ग्रैजुएट को मिलने वाली सैलरी पैकेज जॉब पोजीशन के अनुसार अलग-अलग होता है जो 2 लाख प्रति वर्ष भी हो सकता है और लाख 4 लाख प्रति वर्ष भी हो सकता है।12th कामर्स के बाद क्या करें या Best courses after 12th commerce with high salary in hindi के बारे में जानने के लिए लेख लगातार पढ़ते रहिए।
After 12th commerce professional Courses
ये थे Best courses after 12th commerce with high salary in hindi .इसके बाद अगर प्रोफेशनल कोर्स के बारे में जाने तो 12th कॉमर्स स्ट्रीम से क्लियर करने के बाद आप इन सारे प्रोफेशनल कोर्स में से बेस्ट को चूस कर सकते हैं
1- Chartered accountancy (CA)
यह कॉमर्स फील्ड का मोस्ट पॉपुलर प्रोफेशनल कोर्स है सीए लगभग 5 साल के ड्यूरेशन इस कोर्स को करने के बाद auditing firms, Bank ,Finance ,companies legal firms में जॉब कर सकते हैं। और अपने लिए टैक्स कंसलटेंट, ऑडिटर ,एडवाइजर ,फाइनेंशियल ऑफिसर जैसी बडी अपॉर्चुनिटी को खोल सकते हैं।
और आप चाहे तो इंडिपेंडेंट प्रैक्टिस भी कर सकते हैं हालांकि यह बाकी कोर्सेज की तुलना में थोड़ा सा अलग है और कठिन है लेकिन थोड़ी सी मेहनत से इसे कंप्लीट किया जा सकता है इंडिया में नॉन टेक्निकल फील्ड में सबसे ज्यादा पैसा देने वाली जॉब में CA शामिल होता है। एक CA को मिलने वाला स्टार्टिंग पैकेज 4 से 6 लाख प्रति वर्ष हो सकता है जो एक्सपीरियंस के साथ 20 लाख प्रति वर्ष से ज्यादा तक इनक्रीस हो सकता है।
2- company secretary (CS)
CA के बाद कॉमर्स स्टूडेंट के बीच में पॉपुलर कोर्स में दूसरे नंबर पर CS कोर्स आता है जिसकी ड्यूरेशन 1 से 3 साल होती है इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आप content coordinator, principal secretary, operations manager, company registrar, finance consultancy, investment जैसी पोजीशंस पर कार्य कर सकते हैं।
एक CS को मिलने वाली एवरेज स्टार्टिंग सैलेरी 3 से 8 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है जो एक्सपीरियंस के साथ बहुत अधिक बढ़ सकती है।
3- Certified financial planner
अगर आप personal finance, wealth Management, insurance ,planning, mutual fund investing में इंटरेस्टेड बैठते हैं तो आप यह कोर्स कर सकते हैं CFA एथिकल फाइनेंसियल प्रैक्टिस इसके लिए सबसे ज्यादा मोस्ट रिस्पेक्टेड ग्लोबल सर्टिफिकेट होता है और इस सर्टिफिकेशन को करने वाले कैंडिडेट बैंक डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेस ,इंश्योरेंस कंपनीज ,इक्विटी ब्रोकरेज फाइनेंशियल प्लैनिंग फर्म्स में काम कर सकते हैं।
यह कोर्स करने के लिए आपको 12th क्लास के बाद इस सर्टिफिकेशंस के 5 एक्जाम क्लियर करने होंगे एक CFA को मिलने वाला इंडिया में सैलरी पैकेज 3.5 लाख प्रति वर्ष से शुरू हो सकता है।
4- cost and Management accountant
कॉमर्स स्टूडेंट के लिए एक और बहुत ही यूज़फुल प्रोफेशनल कोर्स है सीएमए यह एक सर्टिफिकेट प्रोग्राम है जिसकी ड्यूरेशन 6 महीने से 4 साल तक हो सकती है। ट्वेल्थ क्लास के बाद इंटरमीडिएट लेवल में एडमिशन ले सकते हैं।
- B.Com Honers
- B.Com in accounting
- B.Com statistics
- B.Com in management accounting and international Finance
- B.Com accounting and taxation
- B.Com Banking and Finance
- B.Com applied economics
12th commerce without mathematic subject
- B.Com journal
- B.Com marketing
- B.Com Business administration
- B.Com tourism and travel management
अन्य क्षेत्रों में कॉमर्स स्टूडेंट के लिए कोर्स-
वैसे यह जानकर आपको बड़ी खुशी होगी कॉमर्स स्टूडेंट आर्ट्स के फील्ड के यह सारे कोर्सेज भी कर सकता है –
- Bachelor of fine Arts
- BA in Humanities and social sciences
- BA in Arts fine visual performing
- BA in hospitality and travel
- BA in animation
- Bachelor of design in animation
- Bachelor of design in design
- Bachelor of journalism and mass communication BJMC
- Bachelor of journalism
- Bachelor of mass media
- Bachelor in hospitality and travel
After 12th commerce Diploma Courses-
इतना ही नहीं अगर आप ट्वेल्थ क्लास कॉमर्स के पास करने के बाद डिप्लोमा कोर्स करना चाहे तो इसमें भी आपके लिए कई सारे ऑप्शंस अवेलेबल हैं-
- Diploma in financial accounting
- Diploma in advanced accounting
- Diploma in banking and finance
- Diploma in retail Management
- Diploma in business management
- Diploma in Computer Application
- Diploma in industrial safety
- Diploma in digital marketing
- Diploma in hotel management
- Diploma in fashion design
निष्कर्ष –
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको 12th कामर्स के बाद क्या करें – Best courses after 12th commerce with high salary in hindi के बारे में विशेष रूप से विभिन्न स्टेप्स में बताया जो कि 12th Commerce after Course,12th commerce ke bad diploma courses,12th commerce ke bad government job है उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा यदि यह लेख आपको पसंद आया है और जानकारी पूर्ण लगा है तो इसे तुरंत अपने सहपाठियों के साथ शेयर करें जिससे उन्हें भी आगे सब्जेक्ट और कोर्स का चयन करने में आसानी हो तथा उनके मन में उठ रहे सवाल जैसे 12th कामर्स के बाद क्या करें का उत्तर वह पा सकें।
इसके अलावा यदि 12th कामर्स के बाद क्या करें को लेकर आपके मन में किसी प्रकार के डाउट है तो उन्हें आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं हमारे द्वारा उन प्रश्नों का उत्तर देने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
Hello,This is Devesh Dixit Owner & Author of Hindiwavs.basically i am Engineer and very passionate to explore something new in the Field of Digital marketing.