12th Arts ke bad kya kare – Top 10 Courses After Class 12th Arts in hindi

12वीं आर्ट्स करने के बाद क्या करें : वैसे तो स्कूल लाइफ की अपनी ही अलग इंपॉर्टेंस और वैल्यू हुआ करती है यह स्कूल लाइफ ही फ्यूचर को डायरेक्शन देने में इंपॉर्टेंट रोल प्ले करती है जैसे ही 12वीं क्लास पास हो जाते हैं तो उसके बाद खुशी के साथ साथ ही आगे की फिक्र भी हमें सताने लगती है कि अब आगे क्या करना होगा या 12th Arts ke bad kya kare .

12वीं के बाद क्या करें जिसमें स्कोप ज्यादा हो और किस कोर्स को करने के बाद एक सिक्योर जॉब हमें मिल सकती है और ऐसे ही बहुत से सवालों का सामना हर दिन होता है। लेकिन सवालों से बाहर निकलकर परफॉर्म तो स्टूडेंट को करना ही पड़ता है। इसलिए आज इस लेख में हम आपको Top 10 Courses After Class 12th Arts in hindi के बारे में बताएंगे।

12th Arts ke bad kya kare ,Top 10 Courses After Class 12th Arts in hindi, best courses after class 12th,


ऐसे स्टूडेंट ज्यादा बेहतर फ्यूचर तैयार कर पाते हैं जो बिना किसी के प्रभाव में आए अपने इंटरेस्ट के आधार पर रिसर्च करके बेस्ट कोर्स का ऑप्शन चुनते हैं इसी टास्क में हम आपकी हेल्प करने के लिए आज के इस आर्टिकल 12th ke bad kya kare में हमने आपको ऐसे Top 10 Courses After Class 12th Arts in hindi के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें 12th Arts ke bad कर सकते हैं।

Popular posts :-

इसलिए यदि आप भी 12वी आर्ट विषय से पास कर चुके हैं और इंटरनेट पर 12th Arts ke bad kya kare या Top 10 Courses After Class 12th Arts in hindi के बारे में सर्च कर रहे हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।

Table of content :-

A.12th Arts ke bad kya kre – Top 10 courses after class 12th Arts in Hindi

  1 –  Bachelor of Arts( B.A)

 2- Bachelor of fine Arts (BFA)

 3- Bachelor of Business Administration (BBA)

 4- Bachelor of Arts and bachelor of law (BA.LLB) 

 5- Bachelor of Computer Application( BCA)

 6-Bachelor of mass media (BMM)

 7- Bachelor of design (B.Des)

 8- Bachelor of social work (BSW)

 9-Bachelor of Hotel Management (BHM)

 10- bachelor of arts in digital filmmaking and animation

B. Diploma courses After Class 12th

Top 10 Courses After Class 12th Arts in hindi -12th Arts ke bad kya kare

1- Bachelor of Arts (B.A)

12th आर्ट्स के बाद किया जाने वाला सबसे कॉमन कोर्स b.a. डिग्री कोर्स होता है जो 3 साल का अंडर ग्रेजुएट(ug) कोर्स होता है इस कोर्स को फुल टाइम, पार्ट टाइम और डिस्टेंस एजुकेशन के द्वारा भी किया जा सकता है।12th ke bad किया जाने वाला स्टूडेंट के बीच बहुत ही पॉपुलर कोर्स है।

इसके अंदर में बहुत से स्पेशलाइजेशंस आते हैं जैसे history ,political science, economics psychology, philosophy and sociology, archaeology, communication studies different languages English ,French, German Hindi, Spanish इस कोर्स को करने के बाद मास्टर्स में आप M.A B.ED जैसे डिग्री भी ले सकते हैं और ग्रेजुएट होने की वजह से गवर्नमेंट एग्जाम्स के लिए एलिजिबल भी हो सकते हैं। एक B.A ग्रेजुएट को मिलने वाली एवरेज सैलेरी 4 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है जो ग्रेजुएशन सब्जेक्ट पर बहुत हद तक डिपेंड करती है।

2- Bachelor of fine Arts (BFA) 

अगर आप आर्टिस्ट बनने में इंटरेस्टेड हैं तो बीएफए कोर्स आपके लिए सूटेबल रहेगा क्योंकि अगर आप आर्ट या फोटोग्राफी में अच्छे हो तो आप यह 3 साल का डिग्री कोर्स कर सकते हैं। और आप चाहे तो परफॉर्मिंग आर्ट्स में स्पेशलाइजेशन भी कर सकते हैं ताकि म्यूजिक डांस और थिएटर में अपना करियर बना सकें। 

यह डिग्री कंप्लीट करने के बाद आप एनीमेशन ड्राइंग फिल्म प्रोडक्शन जैसे बहुत से फील्ड में एंप्लॉयमेंट अपॉर्चुनिटी पा सकते हैं और फाइन आर्ट एंड क्राफ्ट आर्ट एंड आर्ट टीचर जैसे जॉब रोल्स में भी फिट बैठ सकते हैं। एक B.FA ग्रैजुएट को मिलने वाली एवरेज वार्षिक सैलेरी 2.50 से ₹3 लाख हो सकती है।

3- Bachelor of Business Administration (BBA)

अगर आप बिजनेस मैनेजमेंट सीखना चाहते हैं और आपका इंटरेस्ट मैनेजरियल करियर में है तो आप BBA कोर्स कर सकते हैं। इस 3 साल के डिग्री कोर्स में आप बिजनेस मैनेजमेंट के बारे में स्टडी करेंगे और उसमें शामिल फाइनेंस, अकाउंटिंग, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, ऑपरेशंस मार्केटिंग की नॉलेज भी ले पाएंगे।

Popular posts :-

यह कोर्स कॉमर्स और आर्ट्स के स्टूडेंट भी कर सकते हैं BBA के बाद आप MBA कर सकते हैं और बैंकिंग urban infrastructure, real estate management, business consultancies, manufacturing, government sector में जॉब कर सकते हैं एक BBA ग्रैजुएट को एवरेज 3 से 5 लाख प्रति वर्ष सैलरी मिल सकती है।

4- Bachelor of Arts and bachelor of law (BA.LLB) 

वह स्टूडेंट law के क्षेत्र में करियर बनाना है उन्हें 12th Arts ke bad बीए एलएलबी डिग्री कोर्स करना चाहिए यह 5 साल का इंटीग्रेटेड लॉ डिग्री कोर्स होता है जिसमें आप इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस और सोशियोलॉजी जैसे आर्ट सब्जेक्ट के साथ civil law, criminal law ,tax law ,patent law, corporate जैसे बहुत सारे सब्जेक्ट की भी पढ़ाई कर सकते हैं। 

यह डिग्री लेने के बाद आप lawyer, advocate, Legal Advisor जैसे जॉब कर सकते हैं B.A LLB. के बाद मिलने वाली एवरेज सैलेरी 3 से 6 लाख प्रतिवर्ष हो सकती है। यदि आप 12th Arts ke bad kya kre के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़ते रहिए।

5- Bachelor of Computer Application( BCA)

अगर आप Software और Application Development में इंटरेस्टेड हो तो आपके लिए BCA कोर्स बेस्ट चॉइस हो सकता है। क्योंकि 3 साल का यह अंडर ग्रेजुएट कोर्स आपको आईटी इंडस्ट्री में हाई करियर दिला सकता है इस कोर्स को करने के बाद आप software developer, application developer ,data scientist, cyber security expert blockchain developer जैसे करियर के लिए एलिजिबल हो जाएंगे। 

BCA के बाद m.c.a. करके आप अपने करियर को बहुत ऊंची ऊंचाई तक ले जा सकते हैं बीसीए ग्रेजुएट को मिलने वाली सैलरी की बात की जाए तो 3 से 6 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है।

6-Bachelor of mass media (BMM)

मीडिया इंटरनेट की फास्टेस्ट ग्रोइंग इंडस्ट्री में से एक है और अगर इस फील्ड में इंटरेस्टेड हैं तो भी BMM डिग्री आपको एक अच्छी करियर ऑप्शंस प्रोवाइड करा सकती है। क्योंकि इस 3 साल की डिग्री कोर्स को करने के बाद आप रेडियो टेलीविज़न, न्यूज़ पेपर, मैगजीन और इंटरनेट जैसे मास मीडिया का हिस्सा बन सकते हैं बीएमएम करने के बाद journalist ,content writer, event manager sound engineer, news anchor photographer editor ऐसी पोजीशन पर काम कर सकते हैं।

एक BMM ग्रेजुएट को मिलने वाली प्रतिवर्ष सैलरी 3 से 5 लाख हो सकती है और इस फील्ड में अच्छा परफॉर्म करके इस अमाउंट को तेजी से इनक्रीस भी किया जा सकता है। वैसे आप चाहे तो 3 साल के डिग्री में Bachelor of journalism and mass communication के कोर्स भी कर सकते हैं और 3 साल के टाइम ड्यूरेशन का Bachelor of journalism कोर्स भी कर सकते हैं।

ये हम आपको Top 10 Courses After Class 12th Arts in hindi के बारे में बता रहे हैं।

7- Bachelor of design (B.Des)

डिजाइनिंग में करियर बनाने का इरादा रखने वाले स्टूडेंट बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स कर सकते हैं वैसे पहले यह कोर्स केवल फैशन डिजाइनिंग, टैक्सटाइल डिजाइनिंग और इंटीरियर डिजाइनिंग से रिलेटेड हुआ करते थे। लेकिन अब स्टूडेंट के स्पेशलाइजेशन और multimedia design,  web design, game design और VFX design के तौर पर भी किए जाते हैं। 

इस 4 साल के ग्रेजुएशन में कोर्स को करने के बाद आप फैशन डिजाइनर ,इंटीरियर डिजाइनर ,आर्ट डायरेक्टर प्रोडक्ट डिजाइनर, यूआई यूएक्स डिजाइनर और ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर अपना करियर शुरू कर सकते हैं। बैचलर ऑफ डिजाइन इंस्पिरेशन के अकॉर्डिंग ग्रेजुएट को मिलने वाली एवरेज सैलेरी 2 से 3 लाख प्रति वर्ष है।

8- Bachelor of social work (BSW)

अगर आप सोशल वर्क प्रोफेशनल डिग्री लेना चाहते हैं तो बीएसडब्ल्यू के डिग्री ले सकते हैं यह 3 साल का डिग्री कोर्स होता है जिसे करने के बाद आप सोशल वर्कर के तौर पर वर्क करने के लिए eligible हो जाएंगे। 

इस डिग्री कोर्स को करने के बाद आप गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन और नॉन गवर्नमेंट ऑफ नेशन में काम कर सकते हैं और अगर आप अपने काम में अच्छे होंगे तो सोशल वर्कर और सोशल एजुकेटर के तौर पर आपको अच्छी सैलरी ऑफर की जाएगी क्योंकि बीएसडब्ल्यू कर चुके सोशल वर्कर की एवरेज सैलेरी 4लाख प्रतिवर्ष होती है।

9-Bachelor of Hotel Management (BHM)

यह कोर्स भी 12th ke bad kya kre कोर्स यानी Top 10 Courses After Class 12th Arts in hindi में से एक है। बीएचएम हॉस्पिटैलिटी इंडिया की एक इंपोर्टेंट और ग्रोइंग इंडस्ट्री है जिसमें वर्क करने के लिए आप बीएचएम डिग्री कर सकते हैं। 

इस 3 साल के कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आप अपने इंटरेस्ट और स्पेशलाइजेशन के अनुसार chefF ,front desk officer, accounting manager catering जैसी बहुत सारी पोजीशन पर काम कर सकते हैं  चयन के बाद आप MHM और MBA कोर्स भी कर सकते हैं और अपनी पोजीशन को इनक्रीस कर सकते हैं एक बीएचएम ग्रैजुएट तीन से 6 लाख प्रतिवर्ष सैलरी पैकेज पर काम करते हैं।

10- bachelor of arts in digital filmmaking and animation

3 साल के समय का अंडरग्रैजुएट एनिमेशन कोर्स फिल्म मेकिंग एंड एनिमेशन के कंसेप्ट को कवर करता है यह कोर्स ऐसे स्टूडेंट के लिए सूटेबल होता है जिनकी मीडिया फिल्म मेकिंग ,शूटिंग, एक्टिंग और प्रोड्यूजिंग जैसी फील्ड में इंटरेस्ट होता है। और ब्रॉडकास्टिंग में और फिल्म मेकिंग में फिल्म बनाना चाहते हैं तो इस कोर्स को करने के बाद आप प्रिंट मीडिया, इंटीरियर्स फोटोग्राफी, एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग में जॉब पा सकते हैं। 

डिजिटल फिल्म मेकिंग और एनिमेशन में ग्रेजुएट हो चुके एक स्टूडेंट को शुरुआत में 2.5 से 3 लाख प्रति वर्ष सालाना सैलरी मिल सकती है जो फील्ड के अकॉर्डिंग काफी ज्यादा डिपेंड करती है।

Diploma courses After Class 12th :-

इन Top 10 Courses After Class 12th Arts in hindi कोर्स इसके बाद अलावा आप 12th Arts Karne ke bad डिप्लोमा कोर्सेज कर सकते हैं और ऐसे कुछ डिप्लोमा कोर्सेज हैं-

  • Diploma in education technology
  • Diploma in hotel management
  • Diploma in retail Management 
  • Diploma in event management 
  • Diploma in filmmaking and video editing  
  • Air Hostess or cabin crew training course Diploma in education 
  • diploma in early Childhood care and education 
  • Diploma in nutrition and health education Diploma in dairy technology 
  • Diploma in BPO finance and accounting 
  • Diploma in creative writing in English 
  • Diploma in tourism studies

निष्कर्ष –

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको के 12th Arts ke bad kya kre में विस्तृत रूप में जानकारी दी, ऐसी जानकारी शायद ही आपको इंटरनेट पर एक साथ एक प्लेटफार्म पर मिल सके इस लेख में हमने आपको Top 10 Courses After Class 12th Arts in hindi के बारे में भी बताया और साथ ही साथ कुछ महत्वपूर्ण  diploma courses after 12th के बारे में भी बताया।

उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा और यदि यह लेख आपको पसंद आया है और जानकारी पूर्ण लगा है तो इसे अपने सहपाठियों और मित्रों के साथ जरुर शेयर करें। जिन्होंने अभी अभी ट्वेल्थ पास किया है ताकि उनको भी एक सही गाइडेंस मिल सके क्या होता है कि एक सही गाइडेंस ना मिलने की वजह से स्टूडेंट इधर-उधर भटकने लग जाते हैं और बाद में कोई उल्टा सीधा कोर्स कर बैठते हैं जो कि उनके इंटरेस्ट के अकॉर्डिंग बिल्कुल भी नहीं होता। इसलिए किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने से पहले इस लेख 12th Arts ke bad kya kare( Top 10 Courses After Class 12th Arts in hindi) को जरूर पढ़ें।

यदि अभी भी आपके मन में 12th ke bad kya kre को लेकर कोई प्रश्न उठ रहे हैं तो इसे आप कमेंट सेक्शन में जरूर पूछ रहे हैं हम आपके प्रश्नों के उत्तर देने का पूरा प्रयास करेंगे।