Anderson Silva : Anderson Silva height,net worth,birth,career, biography

Anderson Silva ब्राजील के एक मिश्रित मार्शल ऐक्टर हैं एंडरसन सिल्वा यूएफसी के एक मिडिलवेट चैंपियन रहे हैं इन्होंने कई यूएफसी रिकॉर्ड बनाए हुए हैं। Anderson Silva को यूएफसी अध्यक्ष डाना व्हाइट ने सबसे बेहतरीन मिश्रित मार्शल कलाकार माना है। 

Anderson Silva biography ,Anderson Silva net worth, Anderson Silva height, Anderson Silva career, anderson  Silva fight


आज के इस लेख में हम Anderson Silva biography, Anderson Silva height, Anderson Silva birth, Anderson Silva net worth Biography के बारे में जानेंगे।

Anderson Silva एक गरीब परिवार में पैदा हुए थे इनकी रूचि फाइटिंग के फील्ड में बहुत थी लेकिन फाइटिंग ट्रेनिंग के लिए पैसे ना होने के कारण यह ट्रेनिंग एकेडमी में नहीं जा पा रहे थे।जिसके लिए उन्होंने McDonald’s में काम करना शुरू किया और कुछ पैसे जुटाकर chut box academy में दाखिला लिया।

Anderson Silva biography :-

Anderson Silva ने अपने करियर में 16 सीधी जीत के साथ साथ 10 सबसे अधिक टाइटल डिफेंस रिकॉर्ड बनाए हैं।Anderson Silva ने एंटोनियो रोड्रिगो नोगिरा में आयोजित Brazilian jiu jitsu में ब्लैक बेल्ट हासिल किया। 

धीरे-धीरे Anderson Silva एक प्रोफेशनल फाइटर बनते गए और उन्होंने अपने फाइटिंग करियर में 2 मैचों में 1 में नाकआउट रहते हुए मैच जीता।Anderson Silva को विभिन्न एम एम ए प्रकाशनों के द्वारा अब तक का सबसे महान मिश्रित मार्शल एक्टर माना गया है।Anderson Silva biography के बारे में हम जान रहे हैं।

Anderson Silva height, birth and short bio-

Anderson Silva birthday date -14 April 1975

Anderson Silva age – 46 years

Addison Silva gender – male 

Anderson Silva birth place- Sao Paulo, Brazil

Anderson Silva popularity- mixed martial artist

Anderson Silva height – 6 feet 2 inches(6’2)

Addison Silva height in cm – 188 Cm

Anderson Silva birth and family biography-

फेमस मिक्सड मार्सल आर्टिस्ट  Anderson Silva का जन्म 14 अप्रैल 1975 को Sao paulo में हुआ था।जो कि ब्राजील में है। Anderson अपने चार भाई बहनों में से एक थे। Anderson के पिता ब्राजील के पुलिस विभाग में अधिकारी थे।

Anderson ने अपना बचपन का अधिकांश समय अपने चाचा चाची के साथ बिताया।एंडरसन सिल्वा बताते हैं कि बचपन में पैसों की तंगी के कारण वे jiu jitsu ट्रेनिंग का खर्च नहीं उठा सकते थे। इसलिए उन्होंने jiu jitsu center के उन लड़कों को देखना शुरू किया जो वहां पर ट्रेनिंग लेते थे और धीरे-धीरे लड़ना शुरू किया। 

Read more :

Anderson यह भी बताते हैं कि वे जब 12 साल के थे तब उनके परिवार ने ताइक्वांडो फीस भर के उन्हें ट्रेनिंग सेंटर में दाखिला दिलवाया था। जहां इन्होंने कैपोइरा के बारे में सीखा और जब इनकी उम्र 16 साल थी उस उम्र में ही यह मय थाई चले गए। और अपनी पसंदीदा chut box academy में एडमिशन ले लिया।

Anderson Silva movies

Anderson Silva कई फिल्मों और नेटफ्लिक्स रियलिटी शो ultimate beastmaster मे नजर आये। एंडरसन सिल्वा ने अपनी डॉक्यूमेंट्री like water मैं भी एक्टिंग की है जोकि Anderson Silva biography है। Anderson Silva कॉमिक किताबें पढ़ना अधिक पसंद करते हैं यह सुपर हीरो स्पाइडर मैन के बहुत बड़े फैन हैं जिसके कारण इनका नाम The spider पड़ गया है।

Anderson Silva career

  • Anderson Silva ने अपने प्रोफेशनल फाइटिंग करियर की शुरुआत वर्ल्ड वेल्टरवेट वर्ग में शुरू की जिसमें उन्होंने लगातार दो मैच जीते। जिसके बाद एंडरसन सिल्वा ने लगातार नौ मैच जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया फलक इससे पहले साल 2000 में वह Louis AJraydo से हार गए थे।
  • Anderson Silva 26 अगस्त 2001 को जापान में आयोजित suto championship के चैंपियन रहे हैं जिसमें इन्होंने हयातो सकुराई को हराया था जिसके बाद ही है सूटों मिडिलवेट के चैंपियन बन गए।
  • 11 सितंबर 2004 को Anderson Silva ने लंदन के cage rage 8 में फेमस स्ट्राइकर ली मरे को हराकर एक बेहतरीन जीत हासिल की और केज रेज के मिडिल वेट चैंपियनशिप बने।
#Anderson_silva_net_worth
#Anderson_silva_biography
#Anderson_silva_height
#Anderson_silva_birth