Hosur MLA Son Karuna Sagar Accident in Hindi – Mla वाई प्रकाश के पुत्र करुणा सागर और उनकी बहू बिंदु की कार दुर्घटना में दर्दनाक मौत

कर्नाटक के बंगलुरु में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में लगभग 7 लोगों की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार की सुबह ऑडी कार तेज रफ्तार की वजह से कोरमंगला नामक जगह पर खंभे से जा टकराई। इस जोरदार टक्कर में जिन लोगों की मौत हुई उसमें होसुर के DMK विधायक वाई प्रकाश के बेटे करुणा सागर और उनकी बहू बिंदु भी शामिल हैं।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के कुछ ही समय बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू करने में जुट गई सातों लोग के शव कार में अभी भी फंसे हुए हैं कार इतनी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हुई है कि उससे शव निकालने के लिए कार की बॉडी को काट काट के निकालना पड़ रहा है।

3

भारतीय खुफिया एजेंसी में RAW Agent कैसे बनें

बेटे और बहू के एक्सीडेंट की पुष्टि स्वयं विधायक वाई प्रकाश ने दी है। एक्सीडेंट की जानकारी सबसे पहले पास के ही आदुगोडी पुलिस स्टेशन में दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हादसा उस समय हुआ जब ऑडी कार काफी तेज गति से जा रही थी और अचानक संतुलन बिगड़ने की वजह से रास्ते के ही स्ट्रीट पोल में जा टकराई।पुलिस अभी भी इस एक्सीडेंट के बारे में लोगों से पूछताछ कर रही है।

Hosur MLA son accident in Hindi,MLA Vai Prakash accident,Karuna Sagar Accident


इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे होसुर सहित तमिलनाडु में शोक का माहौल है हादसे में करुणा सागर और उनकी पत्नी बिंदु की मौत की पुष्टि उस समय हुई जब उनके पिता डीएम के विधायक वाई प्रकाश ने आधिकारिक तौर पर जानकारी दी शव इतनी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुके थे कि उनमें किसी के चेहरे भी पहचान में नहीं आ रहे थे इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कार की रफ्तार कितनी तेज रही होगी और एक्सीडेंट किस बुरी तरीके से हुआ होगा।

यह भी पढ़ें :- 

#Hosur_mla_son_accident