कर्नाटक के बंगलुरु में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में लगभग 7 लोगों की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार की सुबह ऑडी कार तेज रफ्तार की वजह से कोरमंगला नामक जगह पर खंभे से जा टकराई। इस जोरदार टक्कर में जिन लोगों की मौत हुई उसमें होसुर के DMK विधायक वाई प्रकाश के बेटे करुणा सागर और उनकी बहू बिंदु भी शामिल हैं।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के कुछ ही समय बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू करने में जुट गई सातों लोग के शव कार में अभी भी फंसे हुए हैं कार इतनी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हुई है कि उससे शव निकालने के लिए कार की बॉडी को काट काट के निकालना पड़ रहा है।
3
भारतीय खुफिया एजेंसी में RAW Agent कैसे बनें
बेटे और बहू के एक्सीडेंट की पुष्टि स्वयं विधायक वाई प्रकाश ने दी है। एक्सीडेंट की जानकारी सबसे पहले पास के ही आदुगोडी पुलिस स्टेशन में दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हादसा उस समय हुआ जब ऑडी कार काफी तेज गति से जा रही थी और अचानक संतुलन बिगड़ने की वजह से रास्ते के ही स्ट्रीट पोल में जा टकराई।पुलिस अभी भी इस एक्सीडेंट के बारे में लोगों से पूछताछ कर रही है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे होसुर सहित तमिलनाडु में शोक का माहौल है हादसे में करुणा सागर और उनकी पत्नी बिंदु की मौत की पुष्टि उस समय हुई जब उनके पिता डीएम के विधायक वाई प्रकाश ने आधिकारिक तौर पर जानकारी दी शव इतनी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुके थे कि उनमें किसी के चेहरे भी पहचान में नहीं आ रहे थे इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कार की रफ्तार कितनी तेज रही होगी और एक्सीडेंट किस बुरी तरीके से हुआ होगा।
यह भी पढ़ें :-
#Hosur_mla_son_accident
Hello,This is Devesh Dixit Owner & Author of Hindiwavs.basically i am Engineer and very passionate to explore something new in the Field of Digital marketing.