Insurance क्या है : आपने लोगों से कई सारी बातें सुनी होंगी कि घर का मकान ले लो, फ्लैट ले लो, जमीन ले ,लो सोना ले लो इन्वेस्टमेंट के उद्देश्य से। जो कि आपके फ्यूचर प्लान के लिए बिल्कुल सही भी है लेकिन लेकिन इनमें से एक टर्म Insurance काफी ज्यादा बोला जाता है कि कुछ करो या ना करो लेकिन Insurance तो जरूर ले लो। अब यह Insurance kya hai इसके बारे में आज के इस लेख में हम जानेंगे।
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका Hindiwavs में, आज के इस लेख में, Insurance का मतलब होता है आने वाले खतरे से सुरक्षा करना यानी अपनी लाइफ और प्रॉपर्टी को कवर करने का एक ऑप्शन Insurance होता है लेकिन Insurance kya hai, Insurance क्यों करवाना चाहिए, Insurance किस तरीके से काम करता है और Types of insurance यह सब जानना भी तो जरूरी है ताकि आप अपनी जरूरत के अनुसार सही Insurance policy को चुन सकें। इसलिए आज इस लेख में हम आपको Insurance क्या है की पूरी जानकारी देने वाले हैं।
Table of contents :
1- Insurance kya hai
2- Types Of Insurance ( इंश्योरेंस के प्रकार)
3-Insurance कैसे काम करता है
A- Life insurance
B- General insurance
1- Home insurance
2- Health Insurance
3- motor Car Insurance
4- Crop Insurance
5- Business Lability insurance
6- Travel insurance
यह भी पढ़ें :-
- Dhani app से personal loan कैसे लें
- Phone pe free में loan कैसे लें
- Paytm से loan कैसे लें
- Google से पैसे कैसे कमाए
Insurance kya hai (insurance क्या होता है)
Insurance एक लीगल एग्रीमेंट है जो कि दो पार्टियों के बीच होता है Insurance Company और Insurance करवाने वाला व्यक्ति । इस एग्रीमेंट के अनुसार जब कोई व्यक्ति इंश्योरेंस कंपनी से बीमा करवाता है तो फ्यूचर में उस व्यक्ति को होने वाले Financial Loss की भरपाई Insurance Company करती है तो Insurance kya hota hai यह जानने के बाद अब हम जानते हैं कि इंश्योरेंस काम कैसे करता है।
Insurance कैसे काम करता है (Working of insurance)
Insurance एग्रीमेंट के तहत Insurance Company के द्वारा इंश्योर्ड पर्सन यानी बीमित व्यक्ति से एक फिक्स अमाउंट लिया जाता है जिसे premium कहते हैं। प्रीमियम लेने के बाद अगर उस इंश्योर्ड पर्सन को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचता है तो Insurance policy की टर्म एंड कंडीशन के हिसाब से उसके नुकसान की भरपाई की जाती है।
इसी तरह अगर किसी प्रॉपर्टी जैसे घर, कार का इंश्योरेंस करवाया गया हो तो उस चीज के टूटने या खोने जैसी सिचुएशंस में उस प्रॉपर्टी के मालिक को पहले से डिसाइड की गई कंडीशन के आधार पर मुआवजा दिया जाता है। तो अब यह जानना भी जरूरी है कि इंश्योरेंस कितने तरीके या कितने प्रकार का होता है।
इंश्योरेंस के प्रकार (Types Of Insurance)
इंश्योरेंस मुख्य रूप से 2 तरह का होता है Life insurance और General insurance लेकिन आजकल Insurance के बहुत से प्रकार फेमस हो चुके हैं जैसे travel insurance तो चलिए इन सभी प्रकार के इंश्योरेंस के बारे में जानते हैं
A. Life insurance –
इसके नाम से ही आपको पता चल रहा होगा कि Insurance का यह टाइप इंश्योर्ड पर्सन की life का Insurance करता है यानी जो व्यक्ति अपना बीमा करवाता है उसकी अचानक मृत्यु हो जाए तो उसके फैमिली को कंपनी मुआवजा देती है।
इस Life Insurance की इंपॉर्टेंस तब बहुत बढ़ जाती है जब घर के मुखिया की मृत्यु हो जाए और फैमिली की फाइनेंशियल सिक्योरिटी का ख्याल रखने वाला वही हो, तो ऐसे में उस व्यक्ति के ना रहने पर उसके फैमिली को फाइनेंशियल सपोर्ट मिलता है इसलिए Life insurance जरूर करवाना चाहिए ताकि आपके ना होने पर भी आपकी फैमिली financially secure रहे।
B. General Insurance –
इंश्योरेंस के इस प्रकार में home insurance, vehicle insurance, health insurance, animals insurance आदि शामिल होते हैं
1. Home insurance – होम इंश्योरेंस की बात करें तो बहुत से लोग अपने घर का बीमा भी करवाते हैं ऐसा करने से उनका घर सुरक्षित हो जाता है यानी कि फ्यूचर में अगर उनके घर को किसी तरह का नुकसान पहुंचता है। तो इसकी भरपाई Insurance Company से हो जाती है इस तरह के इंश्योरेंस में आग, भूकंप, बाढ़ जैसी बहुत सी प्राकृतिक आपदाओं से घर को होने वाले नुकसान शामिल होते हैं। इसके अलावा हड़ताल, दंगा, चोरी और आतंकवाद जैसे आपदाओं के लिए insurance security दी जाती है।
2. Health insurance – तो आजकल हेल्थ प्रॉब्लम्स काफी ज्यादा बढ़ गई हैं या यह कहें कि लोग काफी ज्यादा अवेयर हो गए हैं इसीलिए हेल्थ पर होने वाला खर्च भी काफी ज्यादा बढ़ चुका है। ऐसे में अगर आप Health Insurance लेते हैं तो कोई बीमारी होने की सिचुएशन में इलाज का खर्चा इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा कवर किया जाता है।
Insurance company के द्वारा ट्रीटमेंट में कितना कवर दिया जाएगा यह आपके द्वारा दी गई पॉलिसी की टाइम्स पर डिपेंड करेगा यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि Health Insurance policy का फायदा सिर्फ उन्हीं हॉस्पिटल्स को मिलता है जो कि इस पॉलिसी से जुड़े होते हैं इसके अलावा ऐसी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी भी हैं जो आपकी पूरी फैमिली को इंश्योरेंस सिक्योरिटी दे सकती हैं इसीलिए ऐसी पॉलिसी को प्राथमिकता दें।
3. Motor Car Insurance – हमारे देश में गाड़ियों का इंश्योरेंस करवाना आवश्यक है और ऐसा नहीं करने पर fine लगता है इस Insurance पॉलिसी के तहत आपके गाड़ी चाहे वह कार हो ,टू व्हीलर हो या, थ्री व्हीलर हो उसको होने वाले नुकसान का मुआवजा बीमा कंपनी देती है। अगर आपकी वाहन से किसी को चोट लग गई हो या किसी व्यक्ति की अनजाने में मृत्यु हो गई हो तो insurance company के द्वारा ऐसे मामले थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के रूप में कवर किया जाता है।
4. Crop Insurance( फसल बीमा) – ऐसे किसान जो कृषि लोन लेते हैं उनके लिए क्रॉप इंश्योरेंस लेना बहुत जरूरी होता है इस इंश्योरेंस में फसल को किसी भी कारण से होने वाले नुकसान की भरपाई Insurance Company के द्वारा की जाती है। जिससे किसान को आर्थिक जोखिम नहीं उठाना पड़ता है।
5. Business Liability Insurance – यह इंश्योरेंस किसी कंपनी के वर्क या उसके किसी प्रोडक्ट से कंज्यूमर को होने वाले नुकसान की भरपाई करता है। यानी किसी कंपनी के कामकाज या उसके किसी प्रोडक्ट की वजह से अगर किसी ग्राहक को कोई हानि होती है तो ऐसी स्थिति में कंपनी पर लगने वाला जुर्माना और कानूनी कार्रवाई का सारा खर्चा उठाने की जिम्मेदारी उस insurance कंपनी की होती है जो कि उस कंपनी का बिजनेस लायबिलिटी इंश्योरेंस करती है।
6. Travel insurance – आजकल ट्रैवल इंश्योरेंस काफी चलन में है और यह इंश्योरेंस ट्रैवलिंग के दौरान होने वाले नुकसान से बचाव करती है यानी अगर कोई व्यक्ति जिसने अपना Travel insurance करवा रखा है वह काम के सिलसिले में या घूमने के उद्देश्य से विदेश जाता है और वहां उसे चोट लग जाती है या उसके सामान खोने जैसी घटनाएं हो जाती हैं तो इसका मुआवजा इंश्योरेंस कंपनी उस व्यक्ति को देती है।
इस पॉलिसी की टाइम लिमिट आपके जर्नी शुरू होने से लेकर खत्म होने तक की होती है इसके अलावा देश के अंदर की जाने वाली छोटी बड़ी यात्राओं के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस उपलब्ध होता है आजकल तो आप एप्लीकेशंस यूज करते हैं जब आप कैब करने के लिए तो वहां पर भी आपको इंश्योरेंस का ऑप्शन दिखता है।
मात्र 1 या ₹2 में इसी के साथ ही जब आप जहाज का टिकट बुक करते हैं तो भी आपको इंश्योरेंस का ऑप्शन दिखाई देता है अभी आपकी मर्जी होती है कि आप Insurance सेलेक्ट करना चाहते हैं या नहीं।
लेकिन अब आपको पता चल गया है की Insurance kya hai और इसके Benefits क्या है, long term में आपको कैसे फायदा पहुंचा सकता है खास करके उस फ्यूचर में जिसका शायद आपको पता ही नहीं है तो फिर भी अगर आप बहुत जागरूक हैं अपनी फैमिली को लेकर अपने घर को लेकर बहुत ज्यादा दिमाग में स्ट्रेस रहता है तो बेस्ट चीज है कि आप Insurance लेकर रखें ताकि आपका यह तनाव दूर हो सके क्योंकि कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो हमारे हाथ में नहीं होती हैं ऐसे में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए जिससे बाद में आपके परिवार को परेशानी ना उठानी पड़े।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने Insurance kya hai के बारे में विस्तृत में जानकारी प्राप्त की इसके अलावा हमने Types of Insurance के बारे में भी जाना उम्मीद करता हूं कि इस लेख को पढ़ने के बाद insurance क्या है से जुड़े सभी प्रश्नों के जवाब आपको मिल गए होंगे। यदि यह लेख आपको पसंद आया है तो इसे अपने मित्रों सहपाठियों के साथ जरूर शेयर करें जिससे उनको भी insurance से जुड़ी जानकारियां मिल सके।
Hello,This is Devesh Dixit Owner & Author of Hindiwavs.basically i am Engineer and very passionate to explore something new in the Field of Digital marketing.