Krishna Nagar biography in Hindi : दोस्तों टोक्यो पैरौलंपिक 2020 में भारतीय एथलीटों का जबरदस्त प्रदर्शन जारी है भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर ने बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स (SH-6) में गोल्ड मेडल जीता हैं अवनी लखेरा नीरज चोपड़ा तथा मनीष नरवाल, सुमित अंतिल के बाद कृष्णा नागर ने गोल्ड मेडल जीता है।
आपको बता दें यह भारत का पांचवा गोल्ड मेडल है तथा बैडमिंटन में यह मिलने वाला दूसरा गोल्ड मेडल है। कृष्णा नागर में हांगकांग की चू मान काई को शिकस्त देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है और टोक्यो पैरोलंपिक्स 2020 में एक गौरवशाली इतिहास रचा है। आइए आज किस लेख में हम आपको Krishna Nagar biography in Hindi के बारे में बताएंगे।
कृष्णा नागर के गोल्ड मेडल जीतने से कुछ ही समय पहले नोएडा के डीएस सुहास एलवाई ने बैडमिंटन की एक इवेंट में रजत पदक यानी सिल्वर मेडल जीता है इसलिए आज हम आपको लेख Krishna Nagar biography in Hindi के माध्यम से कृष्णा नागर का जीवन परिचय बताएंगे।
चलिए अब समय को गवाए बिना अपने मुख्य विषय Krishna Nagar biography in Hindi के बारे में जान लेते हैं जिसके लिए आपने इसलिए को प्रणाम प्रारंभ किया है।
Most popular :-
कृष्णा नागर का संक्षिप्त जीवन परिचय –
नाम – कृष्णा नागर
उम्र – 22 वर्ष
लंबाई – 4 फुट 5 इंच
जन्म – 12 जनवरी 1999
स्थान – जयपुर, राजस्थान
कोच – गौरव खन्ना
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
विकार- शारीरिक विकलांगता
Krishna Nagar biography in Hindi (कृष्णा नागर का जीवन परिचय)
राजस्थान के जयपुर से ताल्लुक रखने वाले भारतीय पैरौलंपिक बैटमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर का जन्म 22 जनवरी 1999 को हुआ था। कृष्णा नागर ब्राम्हण घराने से ताल्लुक रखते हैं। इन्होंने बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स sh-6 मे स्वर्ण पदक जीतकर अपना और भारत का परौलंपिक्स 2020 में गौरवशाली इतिहास बनाया है। कृष्णा नागर की रूचि बचपन से ही बैडमिंटन खेलने में थी और उनका सपना था किए बैडमिंटन में ओलंपिक तक जाएं जो आज उन्होंने पूरा किया है यह बैडमिंटन की प्रैक्टिस के लिए अपने घर से 12 किलोमीटर दूर स्थित स्टेडियम पर जाया करते थे।
कृष्णा नागर को कुछ शारीरिक रूप से विकलांगता भी है जब यह 2 साल के थे तब इनके परिवार को इसके बारे में पता चला कृष्णा नगर में टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में हांगकांग की चू मान काई को फाइनल राउंड में 21-17 और 16-21 से शिकस्त दी। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नगर और हांगकांग की जानकारी के बीच यह खिताबी मुकाबला 45 मिनट चला जिसमें कृष्णा नागर में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
कृष्णा नागर के कोच नहीं बताया की इन्होंने गोल्ड मेडल अपने आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के बल पर ही प्राप्त किया इनका बैडमिंटन के प्रति आकर्षण बहुत अधिक था इसी आकर्षण और लगन के बल पर उन्होंने अपनी विकलांगता को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। कृष्णा नागर के जीवन परिचय से संबंधित अन्य चीजों को हम स्टेप बाय स्टेप Krishna Nagar biography in Hindi लेख के माध्यम से जानेंगे जो कि नीचे दिये गए हैं।
- Google से पैसे कैसे कमाए
- Dhani app से Loan कैसे लें
- Phone pe से फ्री में Loan कैसे लें
- Google pay से पैसे कैसे कमाए
Krishna Nagar career (कृष्णा नागर का खेल इतिहास)
कृष्णा नागर में बैडमिंटन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत से मैच खेले हैं और उसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए विशेष उपलब्धि भी प्राप्त की है उन्होंने 2018 में आयोजित पैरा एशियाई खेलों में ब्रोंज मेडल यानी कांस्य पदक प्राप्त किया था। इसके अलावा उन्होंने साल 2019 में आयोजित बासेल में वर्ल्ड बैडमिंटन पैरौलंपिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल यानी रजत पदक प्राप्त करते हुए गौरवशाली इतिहास बनाया था। और आप जैसा कि सभी को पता है टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में इन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है जो कि इनके खेल कैरियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
Krishna Nagar education(कृष्णा नागर की शैक्षणिक योग्यता)
दोस्तों जैसा कि हमने बताया की कृष्णा नागर अभी 22 वर्ष के हैं इन्होंने इन्होंने अपनी शैक्षणिक कैरियर में स्नातक डिग्री हासिल की हैइसके अलावा यह कहां तक अपनी पढ़ाई जारी रखते हैं इस बारे में कहना थोड़ा सा मुश्किल होगा क्योंकि यह स्वयं कृष्णा नागर के ऊपर निर्भर करता है।
Krishna Nagar salary income (कृष्णा नागर की इनकम, वर्थ-अप)
22 वर्षीय स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा नागर के बारे में हम कृष्णा नागर का जीवन परिचय(Krishna Nagar biography in Hindi) के माध्यम से जान रहे हैं। कृष्णा नागर के पास एक Kwid कार है जैसा कि हमने आपको पिछले लेख ने बताया था कि ओलिंपिक खिलाड़ियों को फेडरेशन की तरफ से 35000 से लेकर 55000 के बीच की सैलरी प्रतिमाह दी जाती है उसी प्रकार कृष्णा नागर को भी 30000 सेल 35000 से लेकर 55000 के बीच में मासिक सैलरी मिलती है इसके अलावा इनकी इनकम का प्रमुख स्रोत इनाम में मिलने वाली राशि है।
कृष्णा नागर का शारीरिक संगठन
22 वर्षीय कृष्णा नागर की लंबाई 4 फुट 5 इंच है ये सांवले रंग के हैं उनका वजन 40 किलो है(शारीरिक विकलांगता की वजह से इनका वजन कम है) इनके बालों का रंग काला तथा इनके शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई टैटू नहीं है।
Krishna Nagar favourite things (कृष्णा नागर की पसंदीदा चीजें)
बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर फिल्म के क्षेत्र में एक्टर रणदीप हुड्डा और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को पसंद करते हैं इसके अलावा उन्हें फास्ट फूड लेना बहुत पसंद है कृष्णा नागर काले, सफेद और नीले रंग के कपड़े पहनना पसंद करते हैं। उनकी पसंदीदा जगह इनका गृह राज्य राजस्थान ही है उन्हें ट्रेवलिंग करने में यानी यात्रा करने में रुचि है।
कृष्णा नागर के बारे में-
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Krishna Nagar biography in Hindi के माध्यम से कृष्णा नागर का जीवन परिचय विस्तृत रूप से बताया। जिसमें हमने कृष्णानगर की पसंदीदा चीजें ,कृष्णा नागर का शारीरिक संगठन कृष्णा नागर की सैलेरी इनकम तथा कृष्णा नागर की एजुकेशन के बारे में चर्चा की उम्मीद करता हूं कि Krishna Nagar biography आपको पसंद आई होगी यदि यह लेख आपको पसंद आया है तो इसे अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें जिससे उन्हें भी कृष्णा नागर के जीवन परिचय के बारे में जानकारी हो सके।
F.A.Q
Q. कृष्णा नागर कौन है?
Ans.कृष्णा नागर राजस्थान के रहने वाले एक भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जिन्होंने आज टोक्यो पैरालंपिक्स 2020 में बैडमिंटन सिंगल पुरुष SH-6 में स्वर्ण पदक जीता है।
Q. कृष्णा नागर का जन्म कब और कहां हुआ?
Ans. कृष्णा नागर का जन्म 12 जनवरी 1999 को राजस्थान के जयपुर में हुआ इनका गृह राज्य और जन्म स्थल यही है।
Q. क्या कृष्णा नागर शारीरिक रूप से विकलांग हैं?
Ans. जी हां दोस्तों कृष्णा नागर शारीरिक रूप से विकलांग हैं इनका कद छोटा है इनकी विकलांगता यही है जिस वजह से इनके शरीर का विकास नहीं हो रहा है यह प्रॉब्लम उन्हें बचपन से ही है।
Q. कृष्णा नागर के कोच कौन हैं?
Ans. कृष्णा नागर के कोच गौरव खन्ना हैं।
Hello,This is Devesh Dixit Owner & Author of Hindiwavs.basically i am Engineer and very passionate to explore something new in the Field of Digital marketing.