मलयालम सिनेमा जगत के अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ख्याति प्राप्त मोहनलाल विश्वनाथन नायर एक कुशल फिल्म अभिनेता गायक निर्माता व निर्देशक हैं। इन्होंने अपने फिल्मी करियर में 340 से अधिक फिल्में की हैं आज के इस लेख में हम आपको Mohanlal biography in Hindi के बारे में बताएंगे जिसमें हम मोहनलाल का जीवन परिचय से संबंधित सभी तथ्यों पर चर्चा करेंगे।
मलयालम सिनेमा जगत के भगवान कहे जाने वाले मोहनलाल को कला और अभिनय के क्षेत्र में इनकी अद्भुत प्रतिभा के कारण इन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था। मोहनलाल ने मलयालम के अलावा अन्य भाषाओं जैसे हिंदी, तेलुगु ,कन्नड़, तमिल की फिल्मों में भी अभिनय किया है। आइए मोहनलाल का जीवन परिचय को लेख Mohanlal biography in Hindi के माध्यम से समझते हैं।
मोहनलाल का संक्षिप्त जीवन परिचय (Mohanlal short biography)
नाम – मोहनलाल विश्वनाथन नायर
उपनाम – मोहनलाल या लाल
जन्म – 21 मई 1960
माता- सांताकुमारी
पिता – विश्वनाथन नायर
फिल्म क्षेत्र – मलयालम
उपलब्धियां – भारतीय प्रादेशिक सेना में कर्नल
पुरस्कार – पद्मश्री और बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
प्रसिद्ध फिल्म – धोखे और छल की कहानी, गुरु
Mohanlal biography in Hindi (मोहनलाल का जीवन परिचय)
मोहनलाल का पूरा नाम मोहनलाल विश्वनाथन नायर है इनका जन्म 21 मई 1960 को केरल के एलान्थूर नामक जगह पर हुआ था। फिल्म जगत में इन्हें मोहनलाल के नाम से ही जाना जाता है। मोहनलाल के पिता का नाम विश्वनाथन नायर था जो कि एक सरकारी वकील थे और इनकी माता का नाम सांता कुमारी है। इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एलपी स्कूल मुदावमुंगल और मॉडर्न स्कूल तिरुअनंतपुरम से पूरी की।
मोहनलाल ने अपने फिल्मी करियर में 2 बेस्ट एक्टर अवार्ड भी जीते हैं इसके अलावा भारतीय फिल्म के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के कारण भारत सरकार द्वारा 2001 में इन्हें पद्मश्री की उपाधि से भी सम्मानित किया गया था। मोहनलाल अपने ही स्कूली दिनों से ही नाटक में भाग लिया करते थे और हमेशा उसमें अच्छे अभिनय का पुरस्कार भी जीतते रहते थे।
ये भी पढ़ें :-
- सिद्धार्थ शुक्ला (बिग बास विनर) का जीवन परिचय
- गोल्ड मेडलिस्ट अवनी लखेरा का जीवन परिचय
- मनीष नरवाल का जीवन परिचय(गोल्ड मेडलिस्ट)
- कृष्णा नगर का जीवन परिचय (टोक्यो पैरोलंपिक्स)
मोहनलाल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए महात्मा गांधी कॉलेज तिरुअनंतपुरम में दाखिला लिया जहां से उन्होंने अपनी बैचलर डिग्री कंप्लीट की मोहनलाल बताते हैं कि यहां पर इन्हें कुछ ऐसे मित्रों का समूह मिला जिन्होंने इनके जीवन में आगे बढ़ने में बहुत मदद की और आज वह भी कहीं ना कहीं एक अच्छे निर्माता और अभिनेता के रूप में हैं। मोहनलाल से जुड़ी अन्य चीजों के बारे में जानकारी हम Mohanlal biography in Hindi में स्टेप बाय स्टेप जान रहे हैं इसलिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
मोहनलाल की पुरस्कार और उपलब्धियां (Mohanlal award and achievements)
मोहनलाल के विशेष पुरस्कार उपलब्धियों को मोहनलाल के जीवन परिचय में संलग्न किया गया है जिसका विवरण नीचे दिया गया है-
- फिल्म अभिनेता मोहनलाल की फिल्म ” गुरु “को ऑस्कर पुरस्कार के लिए best foreign film में नामित किया गया था।
- मोहनलाल विश्वनाथन नायर को फिल्म के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए चार विशेष राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं जिनमें से 2 बेस्ट एक्टर अवार्ड, स्पेशल जूरी अवॉर्ड, बेस्ट फिल्म में मेकर अवार्ड शामिल है।
- मोहनलाल को साल 2001 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था यह इनके फिल्मी करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
- साल 2006 में IBN द्वारा आयोजित सर्वेक्षण में मोहनलाल केरल के सबसे प्रसिद्ध अभिनेता थे।
- मोहनलाल को संकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय का डायरेक्टर भी चुना गया था।
- मोहनलाल को इनकी विशेष प्रतिभा के कारण भारतीय प्रादेशिक सेना द्वारा 2009 में बतौर लेफ्टिनेंट कर्नल चुना गया।
मोहन लाल का फिल्मी करियर (Mohanlal film career)
मोहनलाल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत थिरनोत्तम फिल्म से की जो की फिल्म सेंसर बोर्ड की आपत्तियों के कारण रिलीज ही नहीं हो पाई।जिसके बाद भी उन्होंने अपने आत्मविश्वास को डगमगाने नहीं दिया और लगातार अपने कर्म क्षेत्र में डटे रहे मोहनलाल की अगली फिल्म मंजिल वरिंन्या पूक्कल रही जिसमें उन्होंने एक विरोधी किरदार को निभाया और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही यानी कि इसे लोगों ने खूब पसंद किया।
यह भी पढ़ें :-
पटकथा के प्रख्यात लेखक वासुदेवन नायर द्वारा लिखी गई गई फिल्म धोखे और छल की कहानी उस समय की सबसे प्रचलित फिल्म रही जिसमें उन्होंने एक अहम किरदार के रूप में काम किया था और फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध निर्देशक आईवी शशि ने किया था। इसके बाद यह अपने फिल्मी करियर में लगातार आगे बढ़ते रहे और मलयालम के अलावा हिंदी तेलुगू जैसी अनेकों भाषाओं में फिल्में की।
मोहनलाल द्वारा अभिनय की गई आराम तुबराम, नरसिंहम,रावनप्रभु ,नरण फिल्में बहुत ही ब्लॉकबस्टर रही इन सभी फिल्मों में उन्होंने एक विरोधी किरदार किया था। इसके बाद लगा था कि अपने फिल्मी करियर में आगे बढ़ते रहें मोहनलाल द्वारा की गई प्रियदर्शन और कालापानी फिल्म मैंने इन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा यह दोनों मूवीस अंडमान निकोबार दीप समूह की सेल्यूलर जेलों पर केंद्रित थी जिसने आजादी के लिए भारतीयों और अंग्रेजों के बीच संघर्ष को चित्रित किया गया था।
इस प्रकार हम मोहनलाल के जीवन परिचय के बारे में Mohanlal biography in Hindi के माध्यम से अधिकतर चीजें जान चुके हैं।
निष्कर्ष :-
आज के इस लेख Mohanlal biography in Hindi में हमने आपको मोहनलाल का जीवन परिचय बताया। जिसमें हमने मोहन लाल का फिल्मी करियर और मोहनलाल की उपलब्धियां और पुरस्कार के बारे में भी चर्चा की। उम्मीद करता हूं कि आप मोहनलाल का जीवन परिचय पढ़कर संतुष्ट होंगे।
यदि Mohanlal biography in Hindi आपको पसंद आई है तो इसे अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें जिससे उन्हें भी भारतीय सिनेमा जगत के इस अद्भुत कलाकार के बारे में जानकारी मिल सके। इसी प्रकार की अद्भुत और प्रेरणादायक जीवन परिचय तथा कहानियां इस ब्लॉग पर नियमित तौर पर अपलोड होती रहती हैं जिससे आप आसानी से सरल भाषा में पढ़ सकते हैं।
Hello,This is Devesh Dixit Owner & Author of Hindiwavs.basically i am Engineer and very passionate to explore something new in the Field of Digital marketing.