Pubg New State par Registration kaise kare : पबजी न्यू स्टेट प्री – रजिस्ट्रेशन और फीचर्स

PUBg New state in India – Pubg गेमर्स की रिक्वायरमेंट और उनके इंटरेस्ट को देखते हुए एक के बाद एक धमाके करता जा रहा है वही फ्री फायर भी किसी से कम नहीं है वह भी एक के बाद एक अपडेटेड फीचर्स वाला गेम इंट्रोड्यूस करता जा रहा है इसी कड़ी में Krafton ने भारत में Pubg New State के लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। इसके बाद चारों ओर Pubg New State players में खुशी की लहर है।क्या आप जानते हैं Pubg New state pre- Registration kaise kare ?

Krafton ने भारत में Pubg New State के रजिस्ट्रेशन के लिए ऐलान कर दिया है यानी कि अब भारत के Pubg प्लेयर्स भी Pubg New State के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। जिसके लिए Google play store और Apple store में रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके हैं।इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पब्जी न्यू स्टेट में 3.2 करोड़ लोग फ्री रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं जबकि भारत में आज से ही रजिस्ट्रेशन चालू हो गए हैं।

Pubg New State par Registration kaise kare ,पबजी न्यू स्टेट प्री रजिस्ट्रेशन, pubg new state features, पब्जी न्यू स्टेट डाउनलोड

आज के इस लेख में हम pubg new state pre registration kaise kare, Pubg New State kya hai के बारे में जानने वाले हैं साथ ही साथ Pubg New State Features के बारे में भी चर्चा करेंगे।

Table of content : 

1- Pubg New state kya hai

2-pubg new stage per registration kaise kare

3- Pubg new state features

Pubg New State kya hai

पब्जी न्यू स्टेट krafton द्वारा पब्जी रायल बैटलग्रांउड की तर्ज़ पर बनाया गया है जो कि Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है।Pubg New State को आज से 25 साल आगे की इमैजिनेशन पर डिवेलप किया है Pubg Mobile के इस नये अपडेट में आपको हाई क्वालिटी ग्राफिक्स,गेम में ड्रोन जैसे नये नये फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Pubg New State pre Registration करने वाले खिलाड़ियों को कुछ गाड़ियों की स्किन फ्री में दी जायेगी और साथ ही साथ एक्सक्लूसिव रीवार्ड भी दिए जाएंगे।Pubg New State game को भारत में लॉन्च करने का ऐलान तो कर दिया गया है लेकिन लॉन्चिंग डेट के बारे में क्राफ्टान की तरफ से कुछ भी नहीं बताया गया।

पब्जी न्यू स्टेट के लिए रजिस्ट्रेशन लाइव हो गए हैं यदि आप भी रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं और एक्सक्लूसिव रिवार्ड्स का लाभ उठाना चाहते हैं जो कि आपको गेम में मिलेंगे तो Pubg New State Registration जरूर करें।


Pubg new state par Pre-registration kaise kare

पब जी मोबाइल के Pubg new state registration करने के तरीके को स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जहां से पढ़कर आप आसानी से पब्जी न्यू स्टेट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं आइए जानते हैं-

1- pubg new state pre-registration करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें।

2- गूगल प्ले स्टोर को ओपन करने के बाद उसने pubg new status Registration लिखकर सर्च करें सर्च करते ही आपके सामने सबसे पहला आधिकारिक एप ओपन हो जाएगा

3- Pubg New state के Registration करने के लिए ऊपर के 2 स्टेप जैसे आप कंप्लीट करेंगे वैसे ही आपके सामने Register now का बटन दिखेगा जहां से आप पब्जी न्यू स्टेट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Pubg New state Features –

Pub ji mobile के Pubg New state मैं आपको गेम के मैप में परिवर्तन देखने को मिलेंगे। इसमें एक नए मैप Trai को जोड़ा गया है।

Pubg new state pre registration करने के बाद खिलाड़ियों को एक नई कार भी गेम में देखने को मिलेगी।

पब जी मोबाइल के इस अपडेट में खिलाड़ी अपनी एक टीम बनाकर खेल सकते हैं लेकिन इसमें अंतर यह है कि इसमें खिलाड़ी अपने दुष्मनों को भी चुन सकते हैं।

Pubg New state Features मैं आपको हरे रंग की फ्लेयर गन देखने को मिलेगी जोकि पहले Pubg mobile में लाल रंग की होती थी।

पब्जी न्यू स्टेट को बेहद सुंदर तरीके से अपडेट किया गया है इसमें सामान्य जीवन की तरह ही गेम में एक जगह से दूसरी जगह आने जाने के लिए ट्राम्स इनबिल्ट किए गए हैैं। पहले के गेमों में केवल कार ,बग्गी ,मोटरसाइकिल आदि होते थे।

इसके अलावा Pubg new state  में विभिन्न प्रकार के फीचर्स जोड़े गये हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमने pubg New state  pr pre registration kaise karen के बारे में जाना इसके अलावा हमने Pubg New state क्या है और Pubg New state Features पर भी चर्चा की। उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा इससे जुड़ी अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में जरूर दें।