Siddharth Shukla biography in Hindi – सिद्धार्थ शुक्ला का जीवन परिचय

Siddharth Shukla biography in Hindi : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के शोक से फिल्म जगत अभी  उभरा ही नहीं था कि आज सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से फिल्म जगत को अप्रत्याशित क्षति हुई है आज बिग बॉस 13 के विनर और फिल्मी दुनिया के जगमगाते सितारे सिद्धार्थ शुक्ला का (2 सितंबर 2021)आकस्मिक निधन हो गया है। 

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर से चारों ओर उनके फैंस और सिनेमा जगत में शोक की लहर है।जो लोग सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में नहीं जानते हम उनके लिए Siddharth Shukla biography in Hindi लेकर आए हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर लोगों के दिलों में जगह बनाई थी अब इनके ना रहने पर जिसकी कमी कभी भी पूरी नहीं की जा सकती। आज के इस लेख में हम आपको Siddharth Shukla biography in Hindi के बारे में बताएंगे जिसे पढ़कर आप सिद्धार्थ शुक्ला के जीवन परिचय के बारे में पूरी जानकारी पा सकेंगे।

सिद्धार्थ शुक्ला कौन है

बिना समय को व्यर्थ किए हुए आज के इस लेख Siddharth Shukla biography in Hindi में सबसे पहले हम सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में जानेंगे। सिद्धार्थ शुक्ला भारतीय सिनेमा जगत के एक्टर और होस्ट थे इसके अलावा यह एक फेमस मॉडल भी थे। इंहोंने फेमस टीवी शो  बिग बॉस से लोगों के दिलों में जगह बनाई और पॉपुलर हुए।

सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने एक्टिंग करियर में फेमस टीवी सीरियल्स जैसे बालिका वधू, ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 और दिल से दिल तक में अहम किरदार निभाया है। इन्होंने अपना बॉलीवुड में पहला डेब्यू बाबुल का आंगन छूटे ना किया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।
Siddharth Shukla biography in Hindi ,सिद्धार्थ शुक्ला का जीवन परिचय, Siddharth Shukla death news, Siddharth Shukla image download,

Siddharth Shukla biography in Hindi (सिद्धार्थ शुक्ला का जीवन परिचय)

सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई के ब्राम्हण घराने में हुआ था। सिद्धार्थ शुक्ला का पुश्तैनी घर उत्तर प्रदेश का इलाहाबाद है जबकि इनका जन्म से लेकर पालन-पोषण तक मुंबई में ही हुआ। सिद्धार्थ के पिता का नाम स्वर्गीय अशोक शुक्ला है तथा उनकी माता का नाम रीता शुक्ला है। इनके पिता का निधन उस समय हुआ था जब उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा, पिता की मृत्यु के बाद यह डगमगाए नहीं और लगातार अपने लक्ष्य की ओर चलते रहे तथा अपनी मां के जीने का सहारा बने रहे।

सिद्धार्थ शुक्ला खुद को एक एथलीट बताना अधिक पसंद करते थे इन्होंने अपनी पढ़ाई सेंट जेवियर स्कूल मुंबई से पूरी की। यह बचपन से ही मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में जाना चाहते थे लेकिन इनके पिता का सपना था कि यह अपना एक टेक्निकल बैकग्राउंड बनाए जिसकी वजह से सिद्धार्थ ने इंटीरियर डिजाइन आर्किटेक्ट का कोर्स किया।

यह स्पोर्ट्स में भी अच्छे थे सिद्धार्थ में टेनिस और फुटबॉल मैचों में अपने स्कूल को भी प्रजेंट किया था इन्होंने इटालियन फुटबॉल क्लब के साथ भी कई मैच खेले हैं और उसके विनर भी रहे हैं। सिद्धार्थ ने इंटीरियर डिजाइन में पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद कुछ सालों तक इंटीरियर डिजाइन के क्षेत्र में इंडस्ट्री में भी काम किया। सिद्धार्थ शुक्ला के जीवन परिचय (Siddharth Shukla biography in Hindi) को हम नीचे की हेडिंग्स में विस्तृत में समझेंगे।

Siddharth Shukla short biography in Hindi

नाम – सिद्धार्थ शुक्ला

प्रोफेशन – एक्टिंग ,मॉडलिंग और होस्ट

निवास स्थान – मुंबई

जन्म – 12 दिसंबर 1980

पिता – अशोक शुक्ला

माता – रीता शुक्ला

मृत्यु – 2 सितंबर 2021

अधिक जानकारी – Click here

Siddharth Shukla modelling Entry –

सिद्धार्थ शुक्ला ने मॉडलिंग के क्षेत्र में अपनी पहली शुरुआत ग्लैडरैग्स मनहंट एंड मेगामाडल कांटेस्ट (Gladrags Manhunt and Megamodel Contest) मैं रैंप वॉक से की थी। जिसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने अपना पहला म्यूजिक वीडियो ईला अरुण द्वारा गाया गया फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा के साथ रिलीज किया जिसका टाइटल रेशम का रूमाल था।

मॉडलिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए इन्होंने वर्ल्ड बेस्ट मॉडल कॉन्टेस्ट जो कि 2005 में टर्की में आयोजित किया गया था मैं इन्होंने पार्टिसिपेट किया और आपको जानकर हैरानी होगी कि सिद्धार्थ शुक्ला एशिया के पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने अमेरिका, यूरोप के देशों के 40 कंटेंस्टेंट को हराकर विनर बने थे जिसके बाद से ही इन्हें मॉडलिंग की दुनिया में अहमियत मिलनी शुरू हो गई और इन्होंने आईसीआईसी बैंक तथा अवेंजर्स जैसी पॉपुलर ब्रांड के एडवर्टाइजमेंट भी किए।

इन्हें काफी लंबे समय की मेहनत के बाद टीवी सीरियल्स में आने का मौका मिला सिद्धार्थ शुक्ला का पहला टीवी सीरियल बाबुल का आंगन ना छूटे था जिससे इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की इस सीरियल में इन्होंने शुभ राणावत का रोल अपने बेहतरीन अंदाज में प्ले किया।

जिसके बाद से ही इनकी पॉपुलर की बढ़ती गई और यह नए-नए टीवी सीरियल्स जैसे लव यू जिंदगी ,आहट, जाने पहचाने से यह अजनबी में नजर आने लगे। इन्होंने सीआईडी के एक एपिसोड में भी काम किया था।

सावधान इंडिया और इंडियाज गॉट टैलेंट में नजर आए :

अब हम Siddharth Shukla biography in Hindi में सिद्धार्थ शुक्ला की कुछ खास उपलब्धियों के बारे में जान रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला ने फेमस टीवी शो इंडियाज गाट टैलेंट को भारती सिंह के साथ होस्ट किया था इसके अलावा ये दिल से दिल तक, खतरों के खिलाड़ी 7 और फियर फैक्टर में जैस्मिन भसीन और रश्मि देसाई के साथ भी नजर आए।

सिद्धार्थ शुक्ला ने ब्रोकन हार्ट ब्यूटीफुल 3 वेब सीरीज में अहम किरदार में काम किया जोकि बहुत ही पॉपुलर हुई। इसके अलावा यह बिग बॉस सीजन 13 के विनर रहे हैं जिसके बाद से ही इनकी फैन फॉलोइंग बहुत अधिक हो गई थी लेकिन अफसोस आज वह लोगों का प्यार देखने के लिए नहीं रहे हैं।

Siddharth Shukla Awards –

1- सिद्धार्थ शुक्ला एक बहुत ही प्रतिभाशाली एक्टर और होस्टट थे जिसके कारण उन्होंने विभिन्न प्रकार के पुरस्कारों को अपने नाम किया है इन्होंने गोल्डन पेटल अवार्ड में दो अवॉर्ड बेस्ट स्क्रीन ऑन कपल्स और फेमस फेस मेल जीते।

2– साल 2017 में इन्होंने बेस्ट मेल एक्टर का खिताब भी अपने नाम किया इसके अलावा ये 2014 मे बेस्ट सपोर्टिंग परफॉर्मेंस के लिए अवार्ड जीत चुके हैं।

3– सिद्धार्थ एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ पोस्ट भी थे जिसके लिए इन्हें साल 2012 में एनटीए अवार्ड भी मिला।

4– उन्होंने साल 2014 में आयोजित एक सम्मान समारोह में बेस्ट फिटनेस मैन का अवार्ड भी जीता है इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर में विभिन्न प्रकार के छोटे और बड़े पुरस्कार जीते हैं।

F.A.Q

Q. सिद्धार्थ शुक्ला कौन थे ?

Ans. सिद्धार्थ शुक्ला भारतीय सिनेमा जगत में एक बेस्ट एक्टर और  होस्ट के नाम से जाने जाते हैं इन्होंने बालिका वधू जैसे मोस्ट पॉपुलर सीरियल्स में अहम किरदारों में काम किया है।

Q.सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म कहा हुआ?

Ans.सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म मुंबई में हुआ था लेकिन इनका पैतृक घर उत्तर प्रदेश का इलाहाबाद जिला है।

Q. सिद्धार्थ शुक्ला के पिता का क्या नाम है?

Ans– सिद्धार्थ शुक्ला के पिता का नाम पंडित अशोक शुक्ला है जो कि अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं।

Q. Siddharth Shukla biography in Hindi क्या है?

Ans इसमें सिद्धार्थ शुक्ला के पूरे प्रारंभिक और अंतिम जीवन के बारे में बताया गया है यानी कुल मिलाकर कहें तो इसमें सिद्धार्थ शुक्ला के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया है।

Siddharth Shukla Biography के बारे में –

नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Siddharth Shukla biography in Hindi यानी सिद्धार्थ शुक्ला के जीवन परिचय के बारे में जानकारी दी। उम्मीद करता हूं कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा यदि यह लेख आपको पसंद आया है तो इसे अपने सहपाठियों के साथ जरुर शेयर करें जिससे उन्हें भी Siddharth Shukla biography के बारे में पता चल सके।