Top 5 पैसे कमाने वाले गेम्स | Games खेलकर पैसे कमाने वाला गेम्स

 

दोस्तों आज के समय में पैसे की रिक्वायरमेंट सभी को है क्योंकि बिना पैसे के कुछ भी होने वाला नहीं है लोग इंटरनेट पर पैसे कमाने वाले गेम्स के बारे में सर्च करते रहते हैं। अगर आप भी गेम खेलकर पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है क्योंकि आज के इस लेख में हमने आपको Top 5 पैसे कमाने वाले गेम्स के बारे में बताने वाले हैं जिनसे आप गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं।

इन  पैसा कमाने वाले गेम्स से आप प्रतिदिन के लाखों में reward जीत सकते हैं और एक अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कि यह सब कैसे होता है तो आपको बता दें कि आज हम आपको जिन Top 5 पैसे कमाने वाले गेम्स के बारे में बताने जा रहे हैं उन्हें लगभग 10 करोड से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं और उनसे गेम खेलकर पैसे कमा रहे हैं।

क्या आप जानते हैं:-

अगर आप इन गेम खेलकर पैसे कमाने वाले गेम्स में अपनी एक्सपर्टी वाला गेम चुनकर उसने खेलते हैं तब आप अगर मैच जीत लेते हैं तो उसके बदले में आपको पैसे दिए जाते हैं। इनमें से कुछ गेम्स ऐसे भी होते हैं जो स्वयं के आर्थिक जोखिम पर खेले जाते हैं यानी कि अगर आप पैसे लगाते हैं। और हार जाते हैं तो इसमें आपकी जिम्मेदारी होती है क्योंकि गेम में जीतने वाले व्यक्ति को ही पैसे दिए जाते हैं चलिए जान लेते हैं Top 5 पैसे कमाने वाले गेम्स यानी Top 5 best earning games in India बारे में।

Top 5 पैसे कमाने वाले गेम्स , Games खेलकर पैसे कैसे कमाए जाते हैं, पैसे कमाने वाला गेम्स

 

Top 5 पैसे कमाने वाले गेम्स

दोस्तों आज हम इंटरनेट पर मौजूद उन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स के बारे में जानेंगे जो कि इंटरनेट पर मौजूद बेस्ट पैसे कमाने वाले गेम्स हैं। और लोगों ने इन्हीं गेम्स को खेल कर पैसे भी कमाए हैं इसके अलावा हम आपको किसी भी प्रकार के फर्जीवाड़े के बारे में नहीं बताने वाले क्योंकि इससे आप आर्थिक जोखिम में फंस सकते हैं और आपका समय भी बर्बाद होगा।

आप में से कुछ पाठकों को ऐसा लगता है कि ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे नहीं कमाए जा सकते जो की पूरी तरीके से गलत है। ऐसा लोगों के मन में इसलिए होता है क्योंकि आजकल इंटरनेट पर बहुत से फ्रॉड करने वाले लोग मौजूद हैं। जो आपका समय तो बर्बाद करते ही हैं साथ ही साथ आपका पैसा भी बर्बाद करते हैं लेकिन आज हम आपको जिन Top 5 पैसे कमाने वाले गेम्स के बारे में बताने जा रहे हैं वह पूरी तरीके से विश्वसनीय हैं आप उनका बेहिचक इस्तेमाल कर सकते हैं।

1- MPL(मोबाइल प्रीमीयर लीग)

इंटरनेट पर मौजूद पैसे कमाने वाले गेम्स में MPL एक बेहतरीन विकल्प है MPL का पूरा नाम mobile premier League ( मोबाइल प्रीमीयर लीग) होता है। जो कि आज के समय में इंटरनेट पर टॉप 5 बेस्ट अर्निंग गेम्स इन इंडिया में से एक है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि MPL पर 6 करोड़ से अधिक लोग मौजूद हैं। जो गेम खेल कर पैसे कमा रहे हैं।इस गेम की विश्वसनीयता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इसका एडवर्टाइजमेंट स्वयं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी करते हैं।

यह भी पढ़ें :- 

Meesho app से रोज का 3 हजार रूपए कमाए

Bhim app से पैसे कैसे कमाए

Google pay से पैसे कैसे कमाए

MPL में लाइव चल रहे मैच में हम अपनी टीम बनाकर और प्लेयर सिलेक्ट करके वर्चुअली खेलते हैं और उसमें पैसे भी लगाते हैं अगर हमारी टीम जीतती है तो उसके बदले में हमें एक पैसे MPL की तरफ से मिलती है। MPL में हम cricket ,football ,speed chess, fruit crop ,runner जैसे विभिन्न प्रकार के गेम खेल सकते हैं।

MPL की खास बात यह है कि यहां पर प्रतिदिन लाइव tournament आयोजित किए जाते हैं जिनमें अगर आप पैसा लगाते हैं तो लगाए गए पैसों का 2 से 3 गुना अधिक कमा सकते हैं। कुल मिलाकर कहें तो MPL पैसे कमाने वाले गेम्स की श्रेणी में एक अच्छा स्थान रखता है।

2- Dream 11 

Dream11 इंटरनेट पर मौजूद पैसे कमाने वाले गेम्स की सूची में एक है जहां पर आप cricket, football, tennis kabaddi ,chess जैसे गेम्स खेल सकते हैं। dream11 को इंडियन फेंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म भी कहते हैं। dream11 से वह हर व्यक्ति Games  खेल कर पैसे कमा सकता है जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है।

dream11 पर मुख्य रूप से वही लोग आते हैं और खेल खेलते हैं जो गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं यदि आप मनोरंजन के उद्देश्य से आ रहे हैं तब आप किसी दूसरे प्लेटफार्म को चुने। dream11 हर दिन करोड़ों में reward खिलाड़ियों को देता है। dream11 की सबसे खास बात यह है कि आप इस ऐप पर भारत में चल रहे किसी भी Live match पर पैसे लगाकर खेल सकते हैं और यदि वो टीम जीतती है तो आप उससे पैसे भी कमा सकते हैं।

dream11 पर गेम खेल कर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। उसके बाद dream11 पर अपना अकाउंट सेटअप करके गेम खेलना स्टार्ट कर सकते हैं। dream11 इस तरीके से डिजाइन है कि जब आप इस पर गेम खेलते हैं तो आपको एकदम ग्राउंड की फीलिंग आएगी क्योंकि यहां पर खिलाड़ियों के रियल नाम के साथ-साथ उनके खेलने के तरीके के बारे में भी बताया गया होता है। शायद यही कारण है जिससे Dream 11 पर लोग गेम खेलना पसंद करते हैं।

3- Rummy Circle 

Rummy Circle भी Top 5 पैसे कमाने वाले गेम्स में से एक है । खासकर भारत में तो और भी ज्यादा क्योंकि यहां पर ताश के पत्तों का खेल बहुत पुराने समय से चलता आ रहा है सभी आयूू वर्ग के लोग इस गेम को खेलना पसंद करते हैं।Rummy Circle के आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक अब तक 10 मिलियन से अधिक लोग इस गेम को खेल चुके हैं। और वाकई में यह गेम एक अच्छा पैसे कमाने वाला गेम है।

 

Rummy में विभिन्न प्रकार के ताश के पत्तों से संबंधित पैसे कमाने वाले गेम्स मौजूद हैं जिनमें से आप अपने इंट्रेंस्ट के मुताबिक गेम चुनकर पैसे कमा सकते हैं।Rummy Circle से पैसे कमाने के लिए इसमें अपने मोबाइल नंबर की मदद से अकांउट बनाना होता है और फिर बैंक अकाउंट जोड़ना होता है। जिसमें आपके द्वारा गेम खेलकर कमाये गये पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं।

इस ऐप को Top 5 पैसे कमाने वाले गेम्स में रखने का मुख्य कारण यह है कि इस गेम को खेलना बेहद आसान है और जब आप इस गेम को खेलने के लिए अपने बैंक अकाउंट से इसमें पैसे लगाते हैं तब आपको पहली बार लगाए गए पैसे पर Rummy Circle की तरफ से ₹2000 का बोनस दिया जाता है। जिससे आप लाखों रुपए कमा सकते हैं इस प्रकार कहें तो यह गेम खेलकर पैसे कमाने वाले गेम्स में बेस्ट आप्सन है।

4- My11 Circle

My 11 Circle युवाओं में  सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला पैसा कमाने वाले गेम्स में से एक है। इस गेम को खेलने वाले लोगों में सबसे अधिक युवा ही शामिल हैं क्योंकि यह मुख्य रूप से क्रिकेट के लिए डिजाइन किया गया हैmy11 circle पर क्रिकेट खेल कर अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते हैं इस पैसे कमाने वाली गेम में लगभग 1.6 करोड लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है और खेलते भी हैं।

अधिकतर यूजर्स को यही लगता है कि यह गेम केवल टाइम पास होते हैं और उनसे पैसे नहीं कमाए जा सकते तो ऐसे यूजर्स के लिए हम बता देते हैं कि my11circle पर अब तक खिलाड़ियों को 500 करोड़ से भी ज्यादा का reward दिया जा चुका है। और प्रत्येक टूर्नामेंट में जीतने वाले विनर को 1 करोड रुपए का फर्स्ट प्राइज दिया जाता है। इतनी बातें इस पैसे कमाने वाले गेम की विश्वसनीयता को बताने के लिए काफी होंगी। इन्हीं सब विशेषताओं के कारण हमने my11circle को Top 5 पैसे कमाने वाला गेम्स की श्रेणी में रखा है।

यहां पर आप लोकल और इंटरनेशनल दोनों प्रकार के मैच में अपने पसंदीदा खिलाड़ी का चयन करके मैच खेल सकते हैं यह गेम उन लोगों के लिए अधिक बेहतर होगा जिन्हें क्रिकेट के क्षेत्र में काफी कुछ जानकारी है। अगर आपको भी क्रिकेट के क्षेत्र में अच्छी जानकारी है तब आप भी इस गेम को खेल कर पैसे भी कमा सकते हैं।

5- A23 (Ace23Three)

दोस्तों Ace23Three भी टॉप 5 पैसे कमाने वाले गेम्स में शामिल है यह इंडिया का सबसे पहला रमी गेम है जिस पर अब तक 22 मिलियन से अधिक लोग जुड़े हुए हैं। इस गेम को आप पैसे कमाने और फ्री में भी खेलने के उद्देश्य सकते हैं।Ace23Three  को खेलने के लिए और इससे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा जिसके बाद साइन अप करके आप इसे खेल पाएंगे।

 

पहली बार साइनअप की जाने पर आपको 1500 रुपए तक का बोनस भी दिया जाता है जिसका उपयोग आप  Ace23Three खेलते समय कर सकते हैं और उससे लाखों और पैसे कमा सकते हैं।

इस गेम को खेलना थोड़ा सा कठिन होता है और इसके बारे में ज्यादातर लोग जानते भी नहीं हैं यहां पर अगर आप पैसे लगाकर खेलते हैं और हार जाते हैं तो आप पूरे पैसे गवा बैठेंगे और यदि जीत जाते हैं तो आप गेम खेलकर अच्छे खासे पैसे कमा सकेंगे।Ace23Three पर प्रतिदिन 1000 से अधिक टूर्नामेंट आयोजित होते हैं जिनमें आप पार्टिसिपेट करके गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको Top 5 पैसे कमाने वाले गेम्स के बारे में बताया जिनसे आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं। इन पैसे कमाने वाली गेम्स की लिस्ट में हमने Rummy, My11 Circle, Dream11, MPL और  Ace23Three को शामिल किया है जिनसे आप earning कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा यदि यह लेख आपको अच्छा लगा है तो इससे अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें जिससे उन्हें भी इन गेम खेलकर पैसे कमाए जाने वाले गेम्स के बारे में जानकारी मिल सके यदि आपके मन में किसी भी प्रकार के प्रश्न उठ रहे हैैं तो कमेंट सेक्शन में पूंछ सकते हैं।