दोस्तों आजकल पैसों की आवश्यकता किसे नहीं है अर्थात सभी को पैसे की आवश्यकता है क्योंकि बिना पैसों के एक साधारण जीवन यापन कर पाना भी संभव नहीं है।आपने ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जरूर सुना होगा उन्हीं में से एक Twitter Se Paise Kaise Kamaye 2021 के बारे में आज हम बात करने वाले हैं।
आज हजारों लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Twitter, Facebook, Instagram का उपयोग करके लाखों में पैसे कमा रहे हैं इसलिए हमने सोचा कि क्यों ना आज पाठकों को Twitter से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी दी जाए। इंटरनेट पर टि्वटर से पैसे कमाने का बहुत तरीका है लेकिन इन सभी से पैसे कमाने के लिए लगातार काम करते रहना होता है और धैर्य बनाए रखना होता है।
Popular posts :
- Meesho app से पैसे कैसे कमाए
- Game खेलकर पैसे कैसे कमाए
- Google pay से पैसे कैसे कमाए
- Google से पैसे कैसे कमाए
Twitter से पैसे कमाना बेहद आसान है उसके लिए मात्र आपके पास Twitter Account होना चाहिए और उसमें कुछ followers होने चाहिए इसके लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की भी कोई जरूरत नहीं है आप मोबाइल से ही सारा काम करके पैसे कमा सकते हैं। Twitter se paise Kaise kamaye 2021 या Twitter से पैसे कमाने का तरीके के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
Twitter Se Paise Kaise Kamaye 2021 – टि्वटर से पैसे कैसे कमाए
पहले के समय में क्या होता था कि लोग पूरी तरीके से फिजिकली काम करके नौकरी पर डिपेंड होते थे लेकिन आज का समय पूरी तरीके से बदल चुका है टेक्नोलॉजी और इंटरनेट में सब कुछ बदल कर रख दिया है अब आप घर बैठे भी पैसे कमा सकते हैं जैसा कि टि्वटर से पैसे कमाना, Google pay से पैसे कमाना , ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाना।
टि्वटर से पैसे कमाना कुछ लोगों के लिए आसान है और कुछ लोगों के लिए कठिन आसान उन लोगों के लिए है जो धैर्य धारण करके लगातार काम करते जाते हैं और कठिन उन लोगों के लिए है जो पहले दिन से लाखों कमाने की सोचते हैं लेकिन काम नहीं कर पाते।कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हो अगर आपको से पैसे कमाना है तो कंसिस्टेंसी बनाकर रखनी होती है और लगातार उस पर काम करते रहना होता है।Twitter Se Paise Kaise Kamaye 2021 – 4 तरीके ट्विटर से पैसे कमाने के
Twitter से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक Twitter Account होना चाहिए और उसमें फॉलोअर्स भी होने चाहिए आपके जितने अधिक फॉलोअर्स होंगे उतना ही ज्यादा कंपनियां आपसे कांटेक्ट करेंगी और उतना ही अधिक आप पैसा कमा पाएंगे। चलिए समय को गवाही देना ट्विटर से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जान लेते हैं।
Twitter से पैसे कमाने के 4 तरीके –
दोस्तों Twitter से पैसे कमाना बेहद आसान है इसके लिए आपके पास एक टि्वटर अकाउंट होना चाहिए जिस पर फॉलोअर्स मौजूद होने चाहिए।इंटरनेट पर ट्विटर से पैसे कमाने के कई तरीकों के बारे में आपको बताया गया होगा लेकिन आज हम आपको कुछ प्रचलित और सुरक्षित तरीकों के बारे में बताएंगे जिनसे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
चलिए अब Twitter से पैसे कमाने के 4 तरीकों के बारे में जान लेते हैं-
# Brand Promotion –
कंपनियां अपने प्रोडक्ट की सेल बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से अपने ब्रांड या प्रोडक्ट को प्रमोट करवाती हैं। Brand promotion टि्वटर से पैसे कमाने का एक अच्छा विकल्प है इसमें आपको कंपनी के किसी प्रोडक्ट को पोस्ट बनाकर अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया ट्वीट करना होता है उसके बदले में कंपनी के द्वारा आपको तय की गई राशि यानी पैसे दिए जाते हैं।
प्रारंभ में तो brand promotion के लिए आपके पास कंपनियां नहीं आएंगे लेकिन जैसे-जैसे आपके फॉलो वर बढ़ते जाएंगे कंपनियां आपसे कांटेक्ट बनाती जाएंगी और अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करवाएंगे शुरुआत में brand promotion पाने के लिए आपको खुद कंपनियों से कांटेक्ट करना होगा और उन्हें आपने टि्वटर अकाउंट के बारे में बताना होगा जिससे आप डील करके ब्रांड प्रमोशन के जरिए एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।Twitter Se Paise Kaise Kamaye 2021 – 4 तरीके ट्विटर से पैसे कमाने के
# Affiliate marketing –
अगर आप ट्विटर से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं और आपके पास थोड़े बहुत भी फॉलो हैं तो एफिलिएट मार्केटिंग आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है एफिलिएट मार्केटिंग में कंपनियों के प्रोडक्ट बेच वाले होते हैं लेकिन ब्रांड प्रमोशन और एफिलिएट मार्केटिंग में अंतर होता है।
Flipkart, Amazon, glowroad जैसी विभिन्न कंपनियां अपने एफिलिएट प्रोग्राम चलाती हैं इन्हें ज्वाइन करने के बाद आप किसी भी प्रोडक्ट की फोटो को डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं या फिर उसके बारे में यूट्यूब चैनल या वेबसाइट के माध्यम से बताते हैं और डिस्क्रिप्शन में उस प्लेटफार्म से जनरेट की भी लिंक डालते हैं यदि कोई यूज़र उस लिंक को से आपके प्रोडक्ट को खरीदना है तो उसके बदले में कंपनी के द्वारा निर्धारित कमीशन आप को दिया जाता है।
एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा ट्विटर से आप मोटी रकम कमा सकते हैं इसमें सब कुछ आपके सेल्स पर निर्भर करता है आपकी पोस्ट जितने अधिक लोगों तक पहुंचेगी और जितनी रेलीवेंट होगी उतनी ज्यादा सेल्स जनरेट होंगी।आज बहुत से ब्लॉगर और यूट्यूबर एफिलिएट मार्केटिंग करके लाखों में पैसा कमा रहे हैं।
# Link shortening –
लिंक शार्टनिंग के द्वारा भी Twitter से पैसे कमाए जा सकते हैं इसमें एफिलिएट मार्केटिंग की तरह ही लिंक जनरेट करना होता है इंटरनेट पर हजारों की संख्या में ऐसी वेबसाइट मौजूद है जो link shortening की सुविधा देती हैं उन साइट पर जाकर आपको अपना लिंक जनरेट कर लेना है और उसे अपने टि्वटर अकाउंट या सोशल मीडिया पर पोस्ट करना है और यदि कोई यूजर लिंक पर क्लिक करता है तब उनको एक Ads दिखाई देता है और उसे ऐड के बदले में आपको पैसे दिए जाते हैं।Twitter Se Paise Kaise Kamaye 2021 – 4 तरीके ट्विटर से पैसे कमाने के
दिखाए गए Ads से ना केवल पब्लिशर को फायदा होता है बल्कि कंपनी को भी फायदा होता है इस प्रकार दोनों का पैचअप चलता रहता है यह भी ट्विटर से पैसे कमाने का एक बेहतर विकल्प है।
# Accounts promotion –
अकाउंट प्रमोशन के द्वारा भी ट्विटर से पैसे कमाए जा सकते हैं इसमें आपको छोटे-छोटे अकाउंट्स वाले यूजर से कांटेक्ट करना होता है और उनके प्रोफाइल को प्रमोट करना होता है उसके बदले में वह आपको पैसा देते हैं। Twitter se paise Kaise kamaye लेख का यह अंतिम तरीका होने वाला है।
जब भी कोई नया यूजर अपना अकाउंट शुरू करता है तो वह पहले ही दिन से सोचता है कि कैसे करके अपने अकाउंट को तेजी से दूर किया जाए और उससे पैसे कमाए जाए इसके लिए वहां अकाउंट प्रमोशन जैसी सर्विसेस का भी इस्तेमाल करता है तो आपको देखना है आपकी निश्चय जुड़े हुए छोटे क्रिएटर्स को उसके बाद उनसे संपर्क करके उनके चैनल लिया अकाउंट को प्रमोट करके पैसे कमाना है।
निष्कर्ष :
दोस्तों आज के इस लेख में हमने Twitter se paise Kaise banaen 2021 के बारे में जाना साथ ही साथ हमने Twitter से पैसे कमाने के 4 तरीकों के बारे में भी चर्चा की उम्मीद करता हूं कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा क्योंकि इसमें हमने आपको बहुत ही साधारण तरीके से पॉइंट वाइज जानकारी दी है यदि यह लेख आपको अच्छा लगा है तो उसे जरूर शेयर करें उसके अलावा आप कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं।Twitter Se Paise Kaise Kamaye 2021 – 4 तरीके ट्विटर से पैसे कमाने के
Hello,This is Devesh Dixit Owner & Author of Hindiwavs.basically i am Engineer and very passionate to explore something new in the Field of Digital marketing.