1 unit blood in ml – 1unit blood how many ml

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका Hindiwavs के नये आर्टिकल में, आज के इस लेख में हम आपको 1unit blood in ml यानी 1unit blood how many ml के बारे में बताने वाले हैं। बहुत से लोग इंटरनेट पर 1unit blood Kitna ml hota hai के बारे में सर्च करते रहते हैं इसलिए हमने सोचा क्यों ना आज अपने पाठकों को इसके बारे में जानकारी दी जाए।

ब्लड ( Blood ) यानी खून मानव शरीर का सबसे आवश्यक तत्व है इसकी कमी से कभी-कभी व्यक्ति की मृत्यु भी हो जाती है । एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर में 12 से 14 यूनिट ब्लड होता है यानी 5 से 6 लीटर खून होता है इसमें हिमोग्लोबिन 12 से 17 ग्राम प्रति डेसी लीटर होता है।

1 unit blood in ml ,1unit blood how many ml,1unit blood Kitna ml hota hai

1unit blood in ml /1unit blood Kitna ml hota hai (एक यूनिट ब्लड में कितने एमएलए होते हैं) –

एक यूनिट में कितना ब्लड होता है यह जानने से पहले हमारे शरीर में प्रवाहित ब्लड के बारे में समझ लेते हैं कि यह ब्लड या खून क्या होता है । ब्लड एक लगातार संचार करने वाला तरल है जो शरीर को आवश्यक पोषण प्रदान करता है ऑक्सीजन देता है और शरीर की गंदगी को हटाने का काम करता है । ब्लड चौकी तरल होता है इसमें कई कोशिकाएं और प्रोटीन निकलते हैं इस कारण रक्त पानी की तुलना में थोड़ा गाढ़ा हो जाता है अब हमारा प्रश्न है कि 1unit blood how many ml जब हम ब्लड डोनेट करते हैं या ब्लड लेने ब्लड बैंक जाते हैं तो हम यूनिट में ब्लड मांगते हैं ।

आप हमारे मन में यह सवाल उठता है कि इसमें कितने ग्राम या मिलीग्राम ब्लड होगा या हम एक यूनिट ब्लड देते हैं तो यह वजन में कितना होता है तो आइए जानते हैं डब्ल्यूएचओ के अनुसार एक यूनिट ब्लड 450 एम एल होता है या एक यूनिट बराबर 450 ml यदि हम किलोग्राम में कहे तो 477 ग्राम याने जीरो प्वाइंट 477 ग्राम होगा।

स्वस्थ मानव शरीर में औसतन 5 से 7 लीटर तक खून होता है और अगर इस पूरे ब्लड को यूनिट की दृष्टि से देखें तो लगभग 12 से 14 यूनिट तक ब्लड हमारे शरीर में होता है हमारे शरीर में जरूरी पोषक तत्वों को पहुंचाने का काम ब्लड के द्वारा किया जाता है और शरीर किडनी के द्वारा जहरीले पदार्थों को बाहर निकालता है।

एक वयस्क शरीर में खून की मात्रा लगभग 6 से 7 परसेंट होती है और बच्चों में 8 से 9% तथा शिशु में 9 से 10% के लगभग होती है। एक यूनिट ब्लड एम एल के बराबर कैसे होता है ब्लड को जिस थैली में पैक किया जाता है। उसे यूनिट कहा जाता है क्योंकि एक रक्त एक तरल है अतः इसे अमल में नापा जाता है । जब हम रक्तदान करते हैं तो हमारे शरीर के रक्त के अनुसार ब्लड लिया जाता है । जरूरी नहीं कि हर बार एक यूनिट यानी 450 मिलीलीटर रक्त या ब्लड लिया जाए इससे कम blood भी लिया जाता है।

1unit blood in ml(1 यूनिट ब्लड भारत में कितने मिली लीटर का होता है) –

भारत में डब्ल्यू एच ओ ( WHO ) के द्वारा तय मानक अनुसार 1 यूनिट ब्लड 450 मिलीलीटर का होता है और कीमत देखें तो भारत में 1 मिलीलीटर ब्लड की कीमत ₹650 पैसे होती है और एक यूनिट में 450 मिलीलीटर ब्लड होता है इस प्रकार एक यूनिट ब्लड की कीमत 450 ×6.5= 2925₹ होती है। यानी 1unit blood price 2925 होती है।

भारत में हर साल लगभग 400 लाख यूनिट ब्लड की जरूरत होती है जिसमें से महज 40 लाख यूनिट ब्लड की उपलब्ध हो पाता है जिसका एक बड़ा कारण लोगों में जागरूकता की कमी है।

चलिए अब 1unit blood in ml के बारे में जानते हुए ब्लड या रक्त के बारे में कुछ और महत्वपूर्ण जानकारी होना आवश्यक है ब्लड को दो भागों में बांटा गया है –

* प्लाज्मा  ( Plasma )
* रुचिराणु ( Blood corpuscles
ब्लड में निम्न चार प्रकार के अवयव पाए जाते हैं-

1.  लाल रक्त कणिका
2.  श्वेत रक्त कलिकाल
3.  प्लेटलेट्स
4.  प्लाज्मा

1.  लाल रक्त कणिका या रेड ब्लड सेल्स ( Red blood sells ) –

यह एक प्रकार की ब्लड सेल होती है जिसका रंग लाल होता है यह गोलाकार केंद्रक रहित और हिमोग्लोबिन से युक्त होती है इसका जीवन 120 दिनों का होता है और पुनः कोशिका नव निर्माण होता है इसका मुख्य कार्य ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड को लाना ले जाना करना होता है ।

इस में हीमोग्लोबिन ( HGB ) नामक प्रोटीन पाया जाता है इसी कारण ब्लड लाल रंग का होता है एक घन मिली मीटर में 45 लाख ब्लड सेल्स स्त्रियों में पाए जाते हैं तथा पुरुषों में 5000000 ब्लड सेल्स पाए जाते हैं । रेड ब्लड सेल्स बोन मैरो में बनते हैं और प्लीहा या स्प्लीन इनकी मौत होती है । इस कारण इसे रेड ब्लड सेल्स का श्मशान भी कहा जाता है लाल रक्त कणिकाओं का उपयुक्त अनुपात कम होने पर एनीमिया या रक्त की कमी कहलाता है और व्यक्ति को ब्लड चढ़ाना पड़ता है प्लीहा या स्प्लीन को मानव शरीर का ब्लड बैंक भी कहा जाता है।

2. श्वेत रक्त कणिका ( white blood sells)

इस ब्लड सेल में हिमोग्लोबिन का अभाव पाया जाता है अतः इसका रंग सफेद होता है इसमें केंद्रक पाया जाता है इसका आकार निश्चित नहीं होता है इसका प्रमुख कार्य शरीर की रोगाणुओं से रक्षा करना एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना होता है । श्वेत रक्त कणिका कम होने से व्यक्ति शीघ्र ही बीमार पड़ जाता है क्योंकि उसका शरीर रोगों से लड़ने में असमर्थ हो जाता है इसका जीवन 24 से 30 घंटों का होता है । वाइट ब्लड सेल्स का अधिक होना ल्यूकेमिया कहलाता है और सामान्य से कम होना यूको पिनिया कहलाता है।

3. प्लेटलेट्स ( Pletlets )

यह केवल स्तनधारी वर्ग के ब्लड में पाया जाता है इसकी मात्रा 1.5 लाख से चार लाख प्रति घन मिलीमीटर तक होती है इसमें केंद्रक नहीं होता और इसका आकार अनिश्चित होता है किंतु 0.002 से 0 पॉइंट 00 4 मिलीमीटर तक होता है इसका भी निर्माण बोन मैरो में तथा मृत्यु प्लीहा या spleen में होती है इसका कार्य कटनी पर शरीर से रक्त के बहाव को रोकना है डेंगू व चिकनगुनिया नामक बीमारी में प्लेटलेट की मात्रा तेजी से कम होती जाती है।

4. प्लाज्मा ( Plasma )

प्लाजो शरीर के ताप को कंट्रोल करता है रोगों से रक्षा करता है तथा चोट को भरने में सहायक होता है यह हल्के पीले रंग का होता है जिसमें 90% पानी 7% प्रोटीन तथा जीरो पॉइंट 9 प्रतिशत लवण और 0.1 प्रतिशत ग्लूकोस पाया जाता है।

1unit blood in ml के बारे में –

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको 1unit blood in ml के बारे में बताया जिसमें हमने आपको 1unit blood how many ml (1unit blood Kitna ml blood hota hai ) के बारे में जानकारी दी । उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा यदि यह लेख आपको अच्छा लगा है तो इसे अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।