नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका Hindiwavs में आप सभी पाठकों को नए वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं। आज के इस लेख में हम आप सभी को ग्रीटिंग कार्ड पर लिखने वाली शायरी (Greeting card shayari in Hindi) के बारे में बताएंगे जिन्हें आप किसी बधाई पत्र पत्र लिखकर अपने करीबियों को भेज सकते हैं।
Read more :
हम सभी लोग नए वर्ष के पावन अवसर पर अपने मित्रों संबंधियों व रिश्तेदारों को Happy New Year 2023 आदि लिखकर सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देते हैं। लेकिन कुछ लोग अभी भी पुराने ट्रेडिशनल तरीकों में से एक बधाई पत्र देते हैं। जिसमें ग्रीटिंग कार्ड पर लिखने वाली शायरी लिखते हैं इसके लिए वे गूगल पर ग्रीटिंग कार्ड पर लिखने वाली शायरी या Greeting card shayari in Hindi सर्च करते रहते हैं इसी पर केंद्रित आज का हमारा यह लेख होने वाला है।
ग्रीटिंग कार्ड पर लिखने वाली शायरी – Greeting card shayari in Hindi
नीचे कुछ विशेष चयनित ग्रीटिंग कार्ड पर लिखने वाली शायरी के बारे में बताया गया है जिन में से कोई एक आप पसंद करके बधाई पत्र यानी ग्रीटिंग कार्ड पर लिख कर भेज सकते हैं।
नए वर्ष के शुभ अवसर पर ग्रीटिंग अर्पित करता हूँ,
जीवन आपका बीते सुखमय ,यही कामना करता हूँ।
ग्रीटिंग लिखने से पहले हम आपको प्रणाम करते हैं,
नए साल का दिन आपके नाम करते हैं।
मैं भी तेरा दिल भी तेरा, ये खत आपको देता हूँ,
सुबह सबेरे उठते ही बस, तेरा नाम ही लेता हूँ।
नए वर्ष के शुभ अवसर पर ग्रीटिंग अर्पित करती हूँ,
जीवन तेरा सुखमय बीते यही कामना करती हूँ।
तकदीर का गम दुनियाँ का सितम हर हाल में सहना पड़ता है,
नया वर्ष आते ही तड़पते दिल से ग्रीटिंग कार्ड लिखना पड़ता है।
जब तुम ही नहीं तो मजा क्या है जीने में,
नये साल का दिन कहीं फिर न निकल जाये पीने में।
शिकवा भी होगा हमसे, शिकायत भी होगी हमसे,
पर दोस्त से गिला नहीं करते।
हम अच्छे नहीं बुरे ही सही , तुम्हें साल मुबारक हो,
पर हम जैसे दोस्त मिला नहीं करते।
मिल जाती है कितनो को खुशी,
मिट जाते है कितनों के गम।
ग्रीटिंग इसलिए भेजते हैं हम,
ताकि दूर रहकर भी तेरी याद न हो कम।
Happy New year 2023
ये कागज नहीं एक प्यार भरा पन्ना है,
तुम्हें नया साल मुबारक हो यही मेरी तमन्ना है।
बुलबुल की जीवन है पेड़ों की डाल पर,
नया वर्ष मुबारक हो, तुम्हें इस ग्रीटिंग कार्ड पर।
आपने क्या सोचा था ग्रीटिंग आयेगा,
आपका ये दोस्त आपको भूल जायेगा,
अरे यही तो अदा है हमारी, आपको सताने की,
वरना आप जैसे दोस्त को कौन भुला पायेगा।
ग्रीटिंग पढ़ने वाली जरा दिल लगा के पढ़ना,
मै तुमको याद करता हूँ तुम हमको याद करना
हाथों में अंगूठी अंगूठी में नगीना,
ग्रीटिंग न देने वाले को कहते हैं कमीना।
Hello,This is Devesh Dixit Owner & Author of Hindiwavs.basically i am Engineer and very passionate to explore something new in the Field of Digital marketing.