Happy New Year Shayari 2023 in Hindi – नये साल की शायरी हिंदी में

दोस्तों सबसे पहले आप सभी मित्रों , भाइयों , माताओं बहनों को नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy New Year 2023)। ईश्वर से आकांक्षा रखता हूं की आप सभी पाठकों को अपार सुख समृद्धि और सफलता मिले। आज के इस लेख में हम आप सभी को Happy New Year Shayari 2023 in Hindi यानी नये साल की शायरी हिंदी में के बारे में बताने वाले हैं।

हम में से लगभग सभी लोग न्यू ईयर पर अपने मित्रों, सगे संबंधियों, रिश्तेदारों को सोशल मीडिया के माध्यम से Happy New Year Shayari 2023 (नये साल की शायरी ) लिखकर नए साल की शुभकामनाएं देते हैं इन्हीं नए साल की शायरियां को ढूंढने के लिए लोग गूगल पर New year Shayari सर्च करते रहते हैं और एक बेहतर शायरी की तलाश में रहते हैं इसलिए आज हम अपने ग्राहकों को बेहद उम्दा Happy New Year Shayari 2023 के बारे में बताने वाले हैं।

Read more: 

Happy New Year Shayari 2023 in Hindi (नये साल की शायरी हिंदी में)

मुबारक हो तुमको नववर्ष का महीना,

 

चमको तुम जैसे फागुन का महीना,
पतझड न आये तेरी जिन्दगी में,

यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !

 

 

मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,

 

सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,
दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है

 

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल

हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।

 

 

भगवान करे ये साल आप को रास आए

 

जिसे आप चाहते है वो आपके पास आए
अगली साल (2023) तक आप न रहें कुँवारे

आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आए।

 

 

इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना

 

दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफ़र रहा इस साल का
बस ऐसे ही साथ आगे भी बनाये रखना।

 

नए साल की शायरी (Happy new years wishes in hindi)

अब आप happy new year ki shayari, naye saal ki shayari, happy new year shayari 2022,naye saal pe shayari, नया साल मुबारक हो शायरी,new year shayari, naya saal aap sabhi ko mubarak ho, happy new year shayari, , happy new year shayari in hindi 2022 के बारे में जानेंगे।

गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,

 

गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया है,
थिरकते कदमो से आया है आज नया साल

जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया है।

 

नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं

 

इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना

 

दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफ़र रहा 2022 का
बस ऐसा ही साथ 2023 में भी बनाये रखना।

 

सुख, सम्पति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से आप एवं आप के परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

दिलो की धड़कनो को जोर से धड़कने दो,

 

जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो
उठो और देखो ख़ुशी से झूमकर आया है नया साल
खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy New year 2022

 

 

जब तक तुमको ना देखूं,

 

मेरे दिल को करार ना आएगा,
तुम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नही आएगा।

 

कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी

 

चाहत अपनों की सबके साथ होगी
न फिर गम की कोई बात होगी क्योकि
नये साल में खुशियों की बरसात होगी.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

उदास लम्हों की न कोई याद रखना,

 

तूफ़ान में भी वजूद अपना संभाल रखना!
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना!!
Wish u Happy New Year

 

दिल से निकली दुआ है हमारी,

 

जिंदगी में मिलें आपको खुशियां सारी,
गम ना दे खुदा आपको कभी,
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी।
Happy New Year to you

 

हर साल आता है,

 

हर साल जाता है,
इस साल आपको,
वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता हो।

 

बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,

 

जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं!
नए साल की आने की खुशियाँ तो सब मानते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मानते हैं।

 

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,

 

बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी!
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।

 

ना तलवार की धार से…

 

न गोलियों की बौछार से…
एडवांस में New Year Wish कर रहा हूँ…
अपने प्यारे दोस्त को प्यार से।

 

अभी कुछ दूरियां तो कुछ फासले बाकी हैं,

 

पल-पल सिमटती शाम से कुछ रौशनी बाकी है!
हमें यकीन है कि कुछ ढूंढ़ता हुआ वो आयेगा ज़रूर,
अभी वो हौंसले और वो उम्मीदें बाकी हैं।

 

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,

 

सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।

 

New year Shayari in Hindi 2022

ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,

क्या खूब हो हर एक ख़ुशी तेरी अगर हो,
हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये,

 

लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो।

 

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया

 

नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया।

 

गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं,

 

गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं!
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल,
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं।

 

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,

 

और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें।