दोस्तों सबसे पहले आप सभी मित्रों , भाइयों , माताओं बहनों को नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy New Year 2023)। ईश्वर से आकांक्षा रखता हूं की आप सभी पाठकों को अपार सुख समृद्धि और सफलता मिले। आज के इस लेख में हम आप सभी को Happy New Year Shayari 2023 in Hindi यानी नये साल की शायरी हिंदी में के बारे में बताने वाले हैं।
हम में से लगभग सभी लोग न्यू ईयर पर अपने मित्रों, सगे संबंधियों, रिश्तेदारों को सोशल मीडिया के माध्यम से Happy New Year Shayari 2023 (नये साल की शायरी ) लिखकर नए साल की शुभकामनाएं देते हैं इन्हीं नए साल की शायरियां को ढूंढने के लिए लोग गूगल पर New year Shayari सर्च करते रहते हैं और एक बेहतर शायरी की तलाश में रहते हैं इसलिए आज हम अपने ग्राहकों को बेहद उम्दा Happy New Year Shayari 2023 के बारे में बताने वाले हैं।
Happy New Year Shayari 2023 in Hindi (नये साल की शायरी हिंदी में)
मुबारक हो तुमको नववर्ष का महीना,
चमको तुम जैसे फागुन का महीना,
पतझड न आये तेरी जिन्दगी में,
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !
मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,
दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।
भगवान करे ये साल आप को रास आए
जिसे आप चाहते है वो आपके पास आए
अगली साल (2023) तक आप न रहें कुँवारे
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आए।
इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफ़र रहा इस साल का
बस ऐसे ही साथ आगे भी बनाये रखना।
नए साल की शायरी (Happy new years wishes in hindi)
अब आप happy new year ki shayari, naye saal ki shayari, happy new year shayari 2022,naye saal pe shayari, नया साल मुबारक हो शायरी,new year shayari, naya saal aap sabhi ko mubarak ho, happy new year shayari, , happy new year shayari in hindi 2022 के बारे में जानेंगे।
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया है,
थिरकते कदमो से आया है आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया है।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफ़र रहा 2022 का
बस ऐसा ही साथ 2023 में भी बनाये रखना।
सुख, सम्पति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से आप एवं आप के परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
Hello,This is Devesh Dixit Owner & Author of Hindiwavs.basically i am Engineer and very passionate to explore something new in the Field of Digital marketing.